/financial-express-hindi/media/media_files/5LCf0iabhZdngTSbzsDm.jpg)
UPI Circle: यूपीआई सर्किल में प्राइमरी यूजर सेकेंडरी यूजर के लिए हर महीने 15,000 रुपये और प्रति ट्रांजेक्शन 5,000 रुपये तक की पेमेंट लिमिट तय करता है. (Image: Google)
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) यानी भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ने डिजिटल पेमेंट को एक कदम आगे लेकर जाते हुए यूपीआई सर्किल लॉन्च किया. इस विकल्प के जरिए यूपीआई यूजर की सर्किल का कोई भी ऐसा सदस्य जिसके पास बैंक अकाउंट, डेबिट कार्ड जैसे विकल्प मौजूद नहीं है वे यूपीआई के जरिए पेमेंट कर सकेंगे. यूपीआई सर्किल में प्राइमरी यूजर को दो तरह विकल्प मिलते हैं. जिसके तहत वह सेकेंडरी यूजर को ऐड कर सकेंगे. यूपीआई आईडी के प्राइमरी यूजर सेकेंडरी यूजर बनाने के लिए उसका UPI QR कोड स्कैन करके या फिर उसका मोबाइल नंबर डालकर करके सेकेंडरी यूजर को फुल पेमेंट डेलिगेशन या पार्शियल पेमेंट डेलिगेशन का राइट्स दे सकेंगे.
फुल पेमेंट डेलिगेशन को उदाहरण से समझिए. यूपीआई का प्राइमरी यूजर अपनी बेटी को फुल पेमेंट डेलिगेशन परमिशन दे रखा है. ऐसे में अगर वह कहीं पेमेंट कर रही है तो उसकी सिर्फ नोटिफिकेशन प्राइमरी यूजर को आएगी. मान लीजिए अगर प्राइमरी यूजर ने अपने ड्राइवर को पार्शियल पेमेंट डेलिगेशन का परमिशन दे रखा है और अगर ड्राइवर कहीं पेट्रोल भरवाने जा रहा है तो ऐसे में उसकी नोटिफिकेशन प्राइमरी यूजर के पास आएगी और उसके द्वारा पिन डिटेल भरने के बाद पेमेंट हो सकेगी. UPI सर्किल में प्राइमरी यूजर सेकेंडरी यूजर के लिए लिमिट सेट कर सकते हैं. आइए समझते हैं UPI सर्किल कैसे होगा एक्टिवेट.
ये है UPI सर्किल फीचर एक्विवेट करने का पूरा प्रासेस
UPI सर्किल फीचर एक्विवेट करने के लिए हमने यहां BHIM UPI ऐप को उदाहरण के तौर पर लिया है. अगर आप इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो UPI सर्किल फीचर एक्विवेट करने के तरीके के बारे में आइए जानते हैं.
सबसे पहले BHIM UPI ऐप पर जाएं और उसे ओपन करें,
अब स्क्रीन पर नजर आ रहे UPI सर्किल मेन्यू पर क्लिक करें. याद रहे इस दौरान प्राइमरी यूजर और सेकेंडरी यूजर दोनों के फोन की जरूरत पड़ने वाली है.
अब ऐड फैमिली एंड फ्रेंड्स ( Add Family & Friends) विकल्प को सेलेक्ट करें.
ऐसा करते हीं ऐप पर गेट स्टार्डेट (Get Started) का विकल्प नजर आएगा. आप जिस भी किसी को अपने यूपीआई से पेमेंट करने की अनुमति देना चाहते हैं उसे सेकेंडरी यूजर के तौर पर जोड़ना होगा. हालांकि इस दौरान आप यह भी तय कर सकेंगे कि सेकेंडरी यूजर कितने पैसे खर्च कर सकेंगा. या फिर सेकेंडरी यूजर द्वारा किए जाने वाले हर ट्रांजेक्शन का प्राइमरी यूजर के पास अप्रूवल रिक्वेस्ट आएगा यानी जिस किसी ने अपनी सर्किल में सेकेंडरी यूजर को ऐड किया है उसे हर बार सेकेंडरी यूजर द्वारा पेमेंट करने के दौरान पेमेंट अप्रूवल रिक्वेस्ट मिलेगा. ऐसे में प्राइमरी यूजर की सहमति और पिन डालने के बाद पेमेंट सक्सेजफुल हो सकेगा.
अब Get Started विकल्प पर क्लिक करके आगे बढ़ें.
जिस भी किसी को सेकेंडरी यूजर बनना है उसकी यूपीआई आईडी भरें या फिर उसके QR कोड स्कैन करके यूपीआई आईडी हासिल करें. और प्रोसिड बटन पर क्लिक करें.
अब सेकेंडरी यूजर के मोबाइल नंबर को वेरीफाई करने के लिए फोन के कॉन्टैक्ट लिस्ट में जाकर उसका नंबर सेलेक्ट करें. अगर सेकेंडरी यूजर का नंबर पहले से सेव नही है तो UPI सर्किल फीचर का इस्तेमाल करने से पहले मोबाइल नंबर सेव करके तब आगे बढ़ें.
जैसे हीं कॉन्टैक्ट लिस्ट में जाकर मोबाइल नंबर वेरीफाई करने का स्टेप पूरा होता है अब स्क्रीन पर प्राइमरी यूजर को दो विकल्प मिलते हैं. स्पेंड विथ लिमिट (spend with limits) पहले विकल्प को सेलेक्ट करने पर सेकेंडरी यूजर प्राइमरी यूजर द्वारा तय पेमेंट लिमिट और तय तारीख तक सीधे यूपीआई (प्राइमरी यूजर के) से पेमेंट कर सकेगा. अप्रूव एवरी पेमेंट (Approve every payment) दूसरे विकल्प के चयन पर सेकेंडरी यूजर को हर बार पेमेंट करते समय में प्राइमरी यूजर से अनुमति और पिन भरे जाने का इंतजार करना होगा.
अगर प्राइमरी यूजर अपनों को सेकेंडरी यूजर बनाते समय स्पेंड विथ लिमिट (spend with limits) विकल्प के साथ आगे बढ़ता है तो अब स्क्रीन पर मंथली पेमेंट लिमिट सेलेक्ट करने के लिए विकल्प मिलेंगे. जिसमें से वह 1000, 2000, 5000 या 10000 रुपये को चुन सकेंगे. साथ ही यह भी तय कर सकेंगे कि सेकेंडरी यूजर को किस तारीख तक (अगले साल अगस्त महीने तक या सिर्फ सितंबर 2024 तक) पेमेंट करने की अनुमति देनी है. पेमेंट लिमिट और तारीख तय करने के बाद प्रोसिड बटन पर क्लिक करें.
अब प्राइमरी यूजर से पिन डालने के लिए कहा जाएगा.
अगर प्राइमरी यूजर अपनों को सेकेंडरी यूजर बनाते समय अप्रूव एवरी पेमेंट (Approve every payment) विकल्प के साथ आगे बढ़ता है तो अब स्क्रीन पर ऐड पार्शियल डेलीगेटी (Add partial delegatee) के लिए कनफिर्मेंशन मांगा जाएगा. इस दौरान प्राइमरी यूजर से पूछा जाएगा कि क्या आप सेकेंडरी यूजर को पार्शियल डेलीगेट बनाना चाहते हैं. अगर राजी हैं तो कनफर्म करें.
ऐसा करते ही सेकेंडरी यूजर के फोन पर नोटिफिकेशन जाएगा. जिसमें उससे रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के लिए कहा जाएगा.
सेकेंडरी यूजर जैसे ही अपने फोन पर मिले नोटिफिकेशन को ओपन करता है. या फिर अपने फोन में इनस्टॉल BHIM UPI ऐप को ओपन कर नोटिफिकेशन बार में जाता है वहां सबसे उपर रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने से जुड़ा नोटिफिकेशन नजर आएगा. उस पर क्लिक करने पर प्राइमरी यूजर की डिटेल के साथ उसके द्वारा UPI सर्किल में ऐड किए जाने से जुड़ा रिक्वेस्ट एक्सेट करने के लिए कहा जाएगा. यह नोटिफिकेशन सीमित समय के लिए वैलिड होगा. प्राइमरी यूजर के सभी शर्तों को स्वीकार करते हुए जैसे ही सेकेंडरी यूजर रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करता है.
उसके बाद वह बतौर सेकेंडरी यूजर प्राइमरी यूजर द्वारा दिए गए फुल पेमेंट डेलीगेट या पार्शियल डेलीगेट के रूप में पेमेंट का आनंद उठा सकेगा.
UPI सर्किल उन लोगों के लिए एक बेहतर विकल्प है जिनके फैमिली या सर्किल में कोई एक डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल करता हो. इस तरह की सर्किल में प्राइमरी यूजर की सहमति के बाद 5 लोग डिजिटल पेमेंट कर सकेंगे.
नोट: एनसीपीआई ने UPI सर्किल फीचर को PhonePe, Paytm, Google Pay जैसे सभी UPI ऐप के लिए बनाया है. अगर आपके फोन में मौजूद यूपीआई ऐप में यह अपडेट नहीं आया है, तो जल्द ही अपडेट हो जाएगा.
Also read : Best FD Rates: एफडी पर ये बैंक दे रहे 9.50% तक ब्याज, अपनी सेविंग पर पैसे बनाने का मौका
यूपीआई सर्किल की खासियत
अप्रैल 2016 में तत्कालीन आरबीआई गवर्नर डॉ. रघुराम राजन ने यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) को लॉन्च किया था. भारत में पेमेंट ऐप से पैसों के लेनदेन के लिए इस इंटरफेस का इस्तेमाल किया जाता है. डिजिटल पेमेंट को एक कदम आगे ले जाते हुए एनसीपीआई ने यूपीआई सर्किल फीचर की पेशकश की है. यहां इस नए फीचर की खासियत के बारे में डिटेल पढ़िए.
अब एक ही UPI ID का इस्तेमाल एक से अधिक मोबाइल में हो सकेगा. एनसीपीआई ने UPI ऐप में एक नया फीचर 'UPI सर्किल डेलिगेटेड पेमेंट सर्विस' शामिल किया है. इस फैसिलिटी को एक्टिवेट करके प्राइमरी यूजर यूपीआई ऐप में अधिकतम 5 लोगों को सेकेंडरी यूजर के रुप में ऐड कर सकेंगे. UPI सर्किल में ऐड किए गए सभी सेकेंडरी यूजर प्राइमरी यूजर के UPI से पेमेंट कर सकेंगे. इसके जरिए हर महीने अधिकतम 15 हजार तक का ट्रांजेक्शन किया जा सकता है.
एनसीपीआई ने UPI सर्किल फीचर को सभी UPI ऐप के लिए बनाया है. अगर आपके फोन में मौजूद यूपीआई ऐप में यह अपडेट नहीं आया है, तो जल्द ही अपडेट हो जाएगा.
फुल पेमेंट डेलीगेशन के तहत प्राइमरी यूजर अपने सभी सेकेंडरी यूजर्स को एक लिमिट तक ट्रांजैक्शन करने की परमिशन देता है. UPI सर्किल में इसकी मैक्सिमम लिमिट 15,000 रुपये है. हालांकि, एक बार में वह अधिकतम 5000 रुपये तक का ट्रांजैक्शन कर सकेगा.
पार्शियल पेमेंट डेलिगेशन में प्राइमरी यूजर अपने सेकेंडरी यूजर्स को पेमेंट प्रोसेस शुरू करने की परमिशन देता है. हालांकि, पेमेंट तभी होगा जब प्राइमरी यूजर UPI PIN डालेगा. इसमें पेमेंट की मैक्सिमम लिमिट फुल ट्रांजैक्शन के बराबर यानी 15,000 रुपये है.
प्राइमरी यूजर जिसके पास बैंक और UPI अकाउंट है, वह UPI सर्किल बना सकता है. इसमें जो लोग ऐड किए जाएंगे, वो UPI पेमेंट कर पाएंगे.
UPI सर्किल फीचर के जरिए अलग-अलग जगह पर रह रहे लोग एक ही अकाउंट से UPI पेमेंट कर सकेंगे. इमरजेंसी या अकाउंट के अभाव में इसका सबसे ज्यादा फायदा मिल सकता है.
प्राइमरी यूजर के पास सभी सेकेंडरी यूजर्स का फुल कंट्रोल होगा. उसकी परमिशन के बिना कोई सेकेंडरी यूजर पेमेंट नहीं कर पाएगा.
जिनके पास बैंक अकाउंट और डेबिट कार्ड जैसे पेमेंट विकल्प नहीं है वे यूपीआई सर्किल फीचर के जरिए UPI पेमेंट कर सकेंगे. हालांकि इसके लिए यूपीआई सर्किल में प्राइमरी यूजर को ऐसे लोगों को सेकेंडरी यूजर के तौर पर ऐड करना होगा.
सेकेंडरी यूजर UPI सर्किल फीचर के जरिए सिर्फ मर्चेंट और पर्सनल ट्रांजैक्शन कर सकेंगे. UPI सर्किल के जरिए ऑटो-पे या लाइट ट्रांजैक्शन नहीं किया जा सकता.
UPI सर्किल में प्राइमरी यूजर अपने सभी सेकेंडरी यूजर्स के लिए अलग-अलग पेमेंट लिमिट सेट कर सकेंगे.
UPI सर्कल एनपीसीआई द्वारा कई यूजर जैसे परिवार के सदस्यों, करिबियों और फ्रेंड को एक ही UPI आईडी साझा करने की अनुमति देता है, जिससे सिक्योर, प्रतिनिधि लेनदेन संभव हो पाता है.
यूपीआई सर्किल में प्राइमरी यूजर सेकेंडरी यूजर के लिए हर महीने 15,000 रुपये और प्रति ट्रांजेक्शन 5,000 रुपये तक की पेमेंट लिमिट तय करता है.