/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/20/high-return-mutual-funds-ai-chatgpt-2025-06-20-18-25-14.jpg)
High Return : हेल्थकेयर सर्विसेज के बारे में बढ़ती जागरूकता और डिमांड, हेल्थकेयर उटसोर्सिंग जैसे नए ग्रोथ एरिया के चलते इस सेक्टर में मजबूती आ रही है. (AI Generated Image)
Mutual Fund SIP Winner in 21 Years :म्यूचुअल फंड में हमेशा एडवाइजर लंबी अवधि के लिए निवेश की सलाह देते हैं. लंबी अवधि का निवेश किस तरह से आपके लिए वेल्थ क्रिएटर हो सकता है, इसका उदाहरण आप निप्पॉन इंडिया फार्मा फंड (Nippon India Pharma Fund) के रेगुलर प्लान में देख सकते हैं. इस फंड के हाल ही में 21 साल पूरे हो गए हैं और इस दौरान यह इक्विटी स्कीम में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली स्कीम बन गई है. वैल्यू रिसर्च पर मौजूद 20 साल के रिटर्न चार्ट पर यह टॉप पर है.
21 साल में निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड (Nippon India Mutual Fund) की इस स्कीम ने सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) करने वालों को करीब 19.50 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. वहीं लॉन्च के बाद से इस फंड का वन टाइम इन्वेस्टमेंट पर रिटर्न 20.53 फीसदी सालाना रहा है. 21 साल से ज्यादा पुरानी इस स्कीम ने हर महीने 5000 रुपये बचाकर SIP करने वाले निवेशकों को 1.50 करोड़ दे दिया है. वहीं 1 लाख रुपये का लम्प सम निवेश करने वालों की दौलत 50 गुना से ज्यादा हो गई.
Nippon India Pharma Fund के बारे में
निप्पॉन इंडिया फार्मा फंड 5 जून, 2004 को लॉन्च हुआ था. यानी इसे 21 साल पूरे हो गए हैं. इक्विटी फार्मा कैटेगरी में शामिल इस स्कीम में निवेशकों का करीब 97 फीसदी फंड इक्विटी या इक्विटी रिलेटेड विकल्पों में लगाया जाता है. 31 मई 2025 के अंत तक इस फंड का कुल एसेट्स 8,352करोड़ रुपये था. जबकि रेगुलर प्लान का एक्सपेंस रेश्यो 1.81% था. इस स्कीम के फंड मैनेजर शैलेश राज भान हैं. इस स्कीम में कम से कम 5000 रुपये एकमुश्त निवेश और कम से कम 100 रुपये की SIP की जा सकती है.
निप्पॉन इंडिया फार्मा फंड : SIP प्रदर्शन
21 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 19.50%
मंथली SIP अमाउंट : 5,000 रुपये
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 25,000 रुपये
21 साल में कुल निवेश : 12,80,000 रुपये (12.80 लाख रुपये)
21 साल बाद SIP की वैल्यू : 1,49,65,061 रुपये (1.50 करोड़ रुपये)
निप्पॉन इंडिया फार्मा फंड : लम्प सम प्रदर्शन
स्कीम के लिए लॉन्च डेट : 5 जून, 2004
लॉन्च के बाद से लम्प सम रिटर्न : 20.53% सालाना
लॉन्च पर वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
1 लाख रुपये निवेश की वैल्यू : 50,41,640 रुपये (करीब 50.50 लाख रुपये)
1 साल का रिटर्न : 16.73%
3 साल का रिटर्न : 23.56% सालाना
5 साल का रिटर्न : 22.02% सालाना
पोर्टफोलियो : टॉप स्टॉक्स
Sun Pharma : 12.57%
Divis Laban : 9.49%
Lupin : 7.82%
Cipla : 5.62%
Dr Reddy's Lab : 5.49%
Apollo Hospital : 5.34%
MedPlus Health Services : 4.30%
GlaxoSmithKline Pharmaceuticals :3.73%
Vijaya Diagnostic : 3.24%
Narayana Hrudayalaya : 2.94%
पोर्टफोलियो : टॉप सेक्टर्स
Pharma & Biotech : 75.25%
Healthcare Services : 19.13%
Retail : 4.24%
Miscellaneous: 0.88%
फंड की इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी
•यह फंड लार्ज कैप और मिड कैप कंपनियों का संयोजन है जिसका उद्देश्य लगातार बेहतर रिटर्न प्रदान करना है.
•फंड का निवेश इंडस्ट्री के सभी महत्वपूर्ण सेग्मेंट में फैला हुआ है - डोमेस्टिक और इंटरनेशनल, ब्रांडेड और जेनेरिक, CRAMS (कांट्रैक्ट रिसर्च एंड मैन्युफैक्चरिंग) और हेल्थकेयर सर्विसेज - बीमा, अस्पताल, डायग्नोस्टिक्स.
•बाजार के महत्वपूर्ण सब सेग्मेंट के भीतर रिलेटिव वैल्यू निवेश के लिए एक महत्वपूर्ण पैरामीटर है.
•लो कैपिटल इंटेसिव सेक्टर जो बाजार की अस्थिरता से कम प्रभावित होता है, जिसमें अच्छी ग्रोथ की संभावना और डिसेंट कैश फ्लो होता है.
•हेल्थकेयर सर्विसेज के बारे में बढ़ती जागरूकता, घरेलू डेमोग्राफी से प्रेरित मांग की संभावनाएं, नए ग्रोथ एरिया - हेल्थकेयर सर्विसेज/आउटसोर्सिंग, स्पेशिएलिटी फार्मा प्रमुख चालक हैं.
•जो लंबी अवधि में निवेश कर अपनी दौलत में इजाफा करना चाहते हैं. जो मुख्य रूप से फार्मा और अन्य संबंधित कंपनियों की इक्विटी और इक्विटी से संबंधित प्रतिभूतियों (Pharma Funds) में निवेश करना चाहते हैं.
(नोट : किसी फंड का पिछला प्रदर्शन भविष्य में बरकरार रह भी सकता है और नहीं भी. निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें. म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन हैं, कृपया योजना से संबंधित सभी दस्तावेज ध्यान से पढ़ें.)