/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/KAN6auFk0rg5CPvQQtjf.jpg)
NPS में जमा रकम को निवेश करने का जिम्मा PFRDA द्वारा रजिस्टर्ड पेंशन फंड मैनेजर्स को दिया जाता है.
National Pension System For Pension Planning: महंगाई की चर्चा चारों ओर है. जिस दर से महंगाई बढ़ रही है, आने वाले 20 से 25 साल में आज के 1 लाख रुपये की असल वैल्यू 30 से 40 हजार रुपये ही रह जाएगी. आज अगर आपके घर का खर्च 40 से 50 हजार में चल रहा है तो रिटायरमेंट तक कम से कम 1 लाख रुपये मंथली या इससे भी ज्यादा पैसों की जरूरत घर का खर्च चलाने के लिए होगा. इसलिए समय रहते ही रिटायरमेंट की प्लानिंग जरूर कर लेनी चाहिए, जिससे बुढ़ापे में भी जीवन आसानी से चलते रहे और रुपये पैसे को लेकर टेंशन हो.
यही समस्या निजी सेक्टर में काम करने वाले महेंद्र की है, जिनकी उम्र करीब 25 साल हो रही है. उन्हें नौकरी करते करीब 3 साल हो गए लेकिन अबतक उन्होंने रिटायरमेंट के बाद इनकम या पेंशन के लिए नहीं सोचा. आज से 25 से 30 साल बाद जब वह महंगाई को देखते हैं कि तो यह समझ आता है कि रिटायरमेंट के बाद कम से कम 1 से 1.5 लाख रुपये हर महीने की जरूरत होगी. लेकिन उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर इतने पेंशन का इंतजाम कैसे करें.
NPS दूर करेगा आपकी टेंशन
महेंद्र को कहीं से सरकारी पेंशन स्कीम नेशनल पेंशन सिस्टम यानी NPS की जानकारी मिली. रिटायरमेंट के लिए यह निवेश का बेहतर विकल्प है. यह सरकार की रिटायरमेंट सेविंग स्कीम है. केंद्र सरकार ने 1 जनवरी 2004 को इसे लॉन्च किया था. पहले यह सरकारी कर्मचारियोकं के लिए ही था, लेकिन साल 2009 के बाद से इसे प्राइवेट कर्मचारियों के लिए भी खोल दिया गया.
नेशनल पेंशन स्कीम के तहत निवेश 18 साल से 70 साल के बीच का कोई भी भारतीय नागरिक (सरकारी कर्मचारी या निजी सेक्टर का कर्मचारी) शुरू कर सकता है. एनआरआई भी इसके लिए योग्य हैं. NPS में कम से कम 20 साल निवेश करना जरूरी है. अकाउंट खुलने के बाद 60 साल की उम्र तक या मैच्योरिटी तक इसमें कंट्रीब्यूट करना होता है.
NPS कैलकुलेशन
योजना से जुड़ने की उम्र: 25 साल
हर महीने NPS में निवेश: 5,000 रुपये
निवेश के कुल साल: 35 साल
किया गया कुल निवेश: 21,00,000 रुपए
निवेश पर अनुमानित रिटर्न: 10 फीसदी सालाना
कुल कॉर्पस: 1.91 करोड़ रुपए
एन्युटी रेट: 6 फीसदी
लम्प सम वैल्यू: 1.15 करोड़ रुपये
मंथली पेंशन: 38283 रुपये
SWP में लगाएं लंप सम वैल्यू
SWP में निवेश: 1.15 करोड़ रुपये
1 साल में ब्याज: 918800 रुपये
हर महीने ब्याज: 76500 रुपये
कुल मंथली इनकम: एन्यूटी से पेंशन 38000 रुपये और SWP से मंथली 76500 रुपये
(38000 रु + 76500 रु = 1,14,500 रु)
(नोट: एनपीएस योजना में कम से कम 40 फीसदी रकम का एन्युटी खरीदना जरूरी होता है. ज्यादा पेंशन के लिए एन्युटी की रकम बढ़ा सकते हैं.)
रिजर्व बैंक ने 3 नवंबर को बुलाई मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की मीटिंग, अचानक हो रही इस बैठक की आखिर क्या है वजह?
NPS में जमा रकम कहां होती है निवेश
NPS में जमा रकम को निवेश करने का जिम्मा PFRDA द्वारा रजिस्टर्ड पेंशन फंड मैनेजर्स को दिया जाता है. ये आपके निवेश को इक्विटी, गवर्नमेंट सिक्युरिटीज और नॉन गवर्नमेंट सिक्युरिटीज के अलावा फिक्स्ड इनकम इंस्ट्रूमेंट में निवेश करते हैं.
2 तरह के होते हैं अकाउंट
नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) में 2 तरह के खाते खोलने की सुविधा मिलती है. इसमें टियर-1 अकाउंट पेंशन अकाउंट होता है. वहीं, टियर-2 अकाउंट वॉलंटियरी सेविंग्स अकाउंट है. जिन एनपीएस सब्सक्राइबर का टियर-1 अकाउंट है, वे टियर-2 अकाउंट खोल सकते हैं.