scorecardresearch

Zerodha Gold ETF : ज़ेरोधा म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया गोल्ड ईटीएफ, 21 फरवरी तक खुला है NFO

Zerodha Gold ETF का 95 से 100% फंड फिजिकल गोल्ड और सोने से जुड़े दूसरे इंस्ट्रूमेंट्स में इनवेस्ट किया जाएगा, बाकी 0 से 5% फंड को डेट, मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स, कैश और कैश जैसे दूसरे इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश किया जाएगा.

Zerodha Gold ETF का 95 से 100% फंड फिजिकल गोल्ड और सोने से जुड़े दूसरे इंस्ट्रूमेंट्स में इनवेस्ट किया जाएगा, बाकी 0 से 5% फंड को डेट, मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स, कैश और कैश जैसे दूसरे इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश किया जाएगा.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Zerodha, Zerodha Gold ETF, Zerodha Mutual Fund, जे़रोधा, ज़ेरोधा म्यूचुअल फंड, ज़ेरोधा गोल्ड ईटीएफ, NFO, एनएफओ

Zerodha Mutual Fund ने अपनी नई गोल्ड ईटीएफ स्कीम लॉन्च की है. (Image : Pixabay)

Zerodha Mutual Fund launches Gold ETF: ज़ेरोधा म्यूचुअल फंड ने शुक्रवार को ज़ेरोधा गोल्ड ईटीएफ लॉन्च करने का एलान किया है. यह स्कीम एक ओपन-एंडेड, आसान और कम लागत वाला एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) है, जो सोने में निवेश करने में दिलचस्पी रखने वाले निवेशकों के लिए काफी बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. इस स्कीम का न्यू फंड ऑफर (NFO) सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है और इसमें सब्सक्राइब करने की अंतिम तारीख 21 फरवरी है.

1 मार्च को लिस्टिंग की उम्मीद

एनएफओ के तहत जारी यूनिट्स को अलॉटमेंट की तारीख के बाद 5 कारोबारी दिनों के भीतर कंटीन्यूअस सेल और री-परचेज के लिए फिर से खोला जाएगा. इस फंड को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1 मार्च 2024 तक लिस्ट कर दिए जाने की उम्मीद है. ज़ेरोधा गोल्ड ईटीएफ स्कीम के मैनेजर श्याम अग्रवाल हैं और इसके लिए फिजिकल गोल्ड की डोमेस्टिक प्राइस को बेंचमार्क माना जाएगा. यानी इस स्कीम का निवेश लक्ष्य (investment objective) फिजिकल गोल्ड की घरेलू कीमतों के अनुरूप रिटर्न जेनरेट करना है.

Advertisment

Also read : FASTags : इन 32 बैंकों से ही खरीदें फास्टैग, NHAI की नई लिस्ट में पेटीएम पेमेंट्स बैंक शामिल नहीं

कहां कितना निवेश कर सकता है फंड

जेरोधा गोल्ड ईटीएफ का 95 से 100% फंड फिजिकल गोल्ड और सोने से जुड़े दूसरे इंस्ट्रूमेंट्स में इनवेस्ट किया जाएगा. बाकी 0 से 5% फंड को डेट, मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स, कैश और कैश जैसे दूसरे इंस्ट्रूमेंट्स में लगाया जाएगा. ज़ेरोधा फंड हाउस के सीईओ विशाल जैन का कहना है कि सोने की कीमतों का इक्विटी के साथ ज्यादा संबंध नहीं है, लिहाजा यह आपके पोर्टफोलियो में अस्थिरता को कम करने में मददगार साबित होगा. सोने को महंगाई दर (Inflation) में तेजी के दौरान भी  निवेश की वैल्यू को सुरक्षा देने वाले इनवेस्टमेंट के तौर पर देखा जाता है.

Also read : Paytm फास्टैग में पड़ा है बैलेंस, 15 मार्च के बाद हो जाएगा बेकार! ऐसे करें अकाउंट में ट्रांसफर

कम से कम निवेश 500 रुपये 

फंड हाउस की प्रेस रिलीज के मुताबिक जेरोधा गोल्ड ईटीएफ में कम से कम 500 ​​रुपये और उसके बाद 100 रुपये के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है. स्कीम की एक यूनिट की शुरुआती नेट एसेट वैल्यू (एनएवी) करीब 10 रुपये होगी. इस ईडीएफ में एग्जिट लोड जीरो है, जबकि नियमों के तहत अधिकतम टोटल एक्सपेंस रेशियो (TER) 1 फीसदी तक हो सकता है. लिस्टिंग के बाद जेरोधा गोल्ड ईटीएफ के यूनिट्स को सीधे एक्सचेंज से खरीदा जा सकता है. यह स्कीम उन निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प है जो लॉन्ग टर्म कैपिटल ग्रोथ चाहते हैं और ट्रैकिंग एरर को एडजस्ट करने के बाद गोल्ड जैसे रिटर्न हासिल करने के लिए निवेश करना चाहते हैं.

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है, निवेश की सलाह देना नहीं. निवेश के बारे में कोई भी फैसला निवेश सलाहकार की राय लेकर ही करें.)

Gold Zerodha Gold Etf