/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/21/Yler4V38ibiRCHZ7fVOF.jpg)
Photograph: (IE File)
BCCI Contract List for Team Indian, Indian Cricket Team: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 21 अप्रैल 2025 को टीम इंडिया (सीनियर पुरुष) के लिए 2024-25 सीजन के एनुअल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट की घोषणा कर दी है. यह कॉन्ट्रैक्ट 1 अक्टूबर 2024 से 30 सितंबर 2025 तक के लिए मान्य होगा. बीसीसीआई ने कुल 34 खिलाड़ियों को अपनी सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में जगह दी है, जिन्हें चार ग्रेड — A+, A, B और C — में वर्गीकृत किया गया है.
पंत का B से A ग्रेड में प्रमोशन, किशन-अय्यर की भी वापसी
इस बार की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में सबसे बड़ी खबर ऋषभ पंत का प्रमोशन है, जिन्हें बी ग्रेड से ए ग्रेड में शामिल किया गया है. वहीं, श्रेयस अय्यर और इशान किशन की वापसी भी चर्चा में रही, जो पिछले साल लिस्ट से बाहर हो गए थे.
A+ ग्रेड में रोहित सहित सिर्फ 4 नाम, किस ग्रेड में कौन शामिल
ए+ ग्रेड में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा हैं.
ए ग्रेड में मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत हैं.
बी ग्रेड में सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर हैं.
वहीं, सी ग्रेड में कुल 19 खिलाड़ियों को रखा गया है, जिनमें रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, नितीश कुमार रेड्डी, इशान किशन, अभिषेक शर्मा, आकाश दीप, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा शामिल हैं.
यह सूची टीम इंडिया के फॉर्म, योगदान और भविष्य की रणनीति को ध्यान में रखकर तैयार की गई है.