scorecardresearch

SCSS : क्‍या वरिष्‍ठ नागरिकों को एससीएसएस में तुरंत ट्रांसफर करना चाहिए फंड? समझें क्‍या हो सकते हैं फायदे

FD Rate Cut : बैंक जहां लोन पर ब्‍याज में कटौती कर रहे हैं, वहीं फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्‍याज दरों में भी कटौती कर रहे हैं. अच्‍छी बात यह है कि पोस्‍ट ऑफिस की स्‍माल सेविंग्‍स में मिलने वाले ब्‍याज दरों में जून 2025 तक कोई बदलाव नहीं होगा.

FD Rate Cut : बैंक जहां लोन पर ब्‍याज में कटौती कर रहे हैं, वहीं फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्‍याज दरों में भी कटौती कर रहे हैं. अच्‍छी बात यह है कि पोस्‍ट ऑफिस की स्‍माल सेविंग्‍स में मिलने वाले ब्‍याज दरों में जून 2025 तक कोई बदलाव नहीं होगा.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
SCSS, SCSS extension rules, multiple extension in scss, SCSS Interest Rate, best scheme for senior citizens, high interest rate in SCSS, senior citizens savings scheme

SCSS : वरिष्‍ठ नागरिक अभी सीनियर सिटीजंस सेविंग्‍स स्‍कीम में निवेश करते हैं तो मैच्‍योरिटी तक उन्‍हें 8.2% सालाना ब्‍याज का फायदा मिलेगा. (AI Generated)

Senior Citizens Savings Scheme : आरबीआई ने अपनी पिछली 2 मॉनेटरी पॉलिसी में रेपो रेट में कटौती की है और अब यह 6 फीसदी पर आ गया है. देश में महंगाई दर 4 फीसदी के नीचे है. ऐसे में आगे भी रेट कट की गुंजाइश बनी हुई है. फिलहाल बैंक (सरकारी और प्राइवेट) जहां लोन पर ब्‍याज दरों में कटौती कर रहे हैं, वहीं फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट या सेविंग्‍स अकाउंट पर मिलने वाले ब्‍याज दरों में भी कटौती कर रहे हैं. अच्‍छी बात यह है कि पोस्‍ट ऑफिस की स्‍माल सेविंग्‍स स्‍कीम में मिलने वाले ब्‍याज दरों में जून 2025 तक कोई बदलाव नहीं होगा. तो क्‍या खासतौर से कन्‍जर्वेटिव इन्‍वेस्‍टर माने जाने वाले वरिष्‍ठ नागरिकों को अपनी फंड तुरंत सीनियर सिटीजंस सेविंग्‍स स्‍कीम (SCSS) में ट्रांसफर करना चाहिए.

Also Read : SBI म्यूचुअल फंड की 5 स्‍टार रेटिंग वाली स्‍कीम, 127 गुना बढ़ा चुकी है निवेशकों की दौलत, मिलता है डबल बेनेफिट

अभी 8.2 फीसदी ब्‍याज लॉक करने का मौका

Advertisment

वरिष्‍ठ नागरिक अभी सीनियर सिटीजंस सेविंग्‍स स्‍कीम (SCSS) में निवेश करते हैं तो मैच्‍योरिटी यानी 5 साल तक उन्‍हें 8.2 फीसदी सालाना ब्‍याज का फायदा मिलेगा. यह किसी भी 5 साल की सरकारी स्‍कीम पर मिलने वाला सबसे ज्‍यादा ब्‍याज है. अलग अलग बैंकों की एफडी की तुलना में यह 1 से 1.5 फीसदी ज्‍यादा है. सरकार ने एससीएसएस पर पिछली कई तिमाही से ब्‍याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. लेकिन आगे इसमें कमी भी की जा सकती है. ऐसे में ज्‍यादा ब्‍याज का फायदा उठाने के लिए अभी यह वरिष्‍ठ नागरिकों के लिए सबसे बेहतर और सुरक्षित स्‍कीम है. 

Also Read : HDFC म्‍यूचुअल फंड के 4 स्‍टार, सभी ने 10 साल में 4 से 5 गुना बढ़ाई दौलत, 18% तक मिल रहा है सालाना रिटर्न

रेगुलर इनकम का भी लाभ 

सीनियर सिटीजंस सेविंग्‍स स्‍कीम में पैसा जमा कर रेगुलर इनकम का भी लाभ लिया जा सकता है. सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम में सिंगल अकाउंट के जरिए अधिकतम 30 लाख रुपये निवेश किया जा सकता है. जबकि इस अकाउंट में कम से कम 1000 रुपये जमा करना जरूरी है. वहीं एक ही घर में 2 अलग अलग अकाउंट है, जो दोनों में मिलाकर अधिकतम 60 लाख रुपये जमा हो सकता है. 

सिंगल अकाउंट में अधिकतम जमा: 30 लाख रुपये
ब्याज दर: 8.2 फीसदी सालाना
मैच्योरिटी पीरियड: 5 साल
तिमाही ब्याज: 60,150 रुपये
मंथली ब्‍याज : 20,050 रुपये 
5 साल में कुल ब्याज: 12,03,000
कुल रिटर्न: 42,03,000 लाख रुपये

Also Read : Top Rated Funds : टॉप रेटिग वाले 5 म्‍यूचुअल फंड, 10 साल में 21% तक सालाना रिटर्न, 1 लाख के बना दिए 5 से 6 लाख

रिटायरमेंट बेनेफिट प्रोग्राम

सीनियर सिटीजंस सेविंग्‍स स्‍कीम एक सरकारी रिटायरमेंट बेनेफिट प्रोग्राम की तरह है. इस अकाउंट में सिर्फ वरिष्ठ नागरिक ही निवेश कर सकते हैं. अगर आप सीनियर सिटीजंस सेविंग्‍स स्‍कीम (SCSS) अकाउंट में डिपॉजिट करते हैं तो आपके डिपॉजिट पर सरकार द्वारा तय ब्याज मिलता है. ब्याज का भुगतान तिमाही आधार पर किया जाता है, जो आपके अकाउंट में आ जाता है. . इस ब्याज को रेगुलर इनकम के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. वहीं स्‍कीम के मैच्‍योर होने पर आपका कुल डिपॉजिट आपको मिल जाता है, जिसके बाद आप इसे फिर इसी स्‍कीम में रीइन्‍वेस्‍ट कर सकते हैं.

Also Read : SWP Chart : 5 लाख रुपये वन टाइम करें इन्‍वेस्‍ट, 21 साल बाद हर महीने 1 लाख रुपये होगी इनकम, ये है 20 साल का चार्ट

(source : india post)

Senior Citizens Savings Scheme Scss