/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/21/5VVA70di2v7McZSiD5Ml.jpg)
SCSS : वरिष्ठ नागरिक अभी सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम में निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी तक उन्हें 8.2% सालाना ब्याज का फायदा मिलेगा. (AI Generated)
Senior Citizens Savings Scheme : आरबीआई ने अपनी पिछली 2 मॉनेटरी पॉलिसी में रेपो रेट में कटौती की है और अब यह 6 फीसदी पर आ गया है. देश में महंगाई दर 4 फीसदी के नीचे है. ऐसे में आगे भी रेट कट की गुंजाइश बनी हुई है. फिलहाल बैंक (सरकारी और प्राइवेट) जहां लोन पर ब्याज दरों में कटौती कर रहे हैं, वहीं फिक्स्ड डिपॉजिट या सेविंग्स अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज दरों में भी कटौती कर रहे हैं. अच्छी बात यह है कि पोस्ट ऑफिस की स्माल सेविंग्स स्कीम में मिलने वाले ब्याज दरों में जून 2025 तक कोई बदलाव नहीं होगा. तो क्या खासतौर से कन्जर्वेटिव इन्वेस्टर माने जाने वाले वरिष्ठ नागरिकों को अपनी फंड तुरंत सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम (SCSS) में ट्रांसफर करना चाहिए.
अभी 8.2 फीसदी ब्याज लॉक करने का मौका
वरिष्ठ नागरिक अभी सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम (SCSS) में निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी यानी 5 साल तक उन्हें 8.2 फीसदी सालाना ब्याज का फायदा मिलेगा. यह किसी भी 5 साल की सरकारी स्कीम पर मिलने वाला सबसे ज्यादा ब्याज है. अलग अलग बैंकों की एफडी की तुलना में यह 1 से 1.5 फीसदी ज्यादा है. सरकार ने एससीएसएस पर पिछली कई तिमाही से ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. लेकिन आगे इसमें कमी भी की जा सकती है. ऐसे में ज्यादा ब्याज का फायदा उठाने के लिए अभी यह वरिष्ठ नागरिकों के लिए सबसे बेहतर और सुरक्षित स्कीम है.
रेगुलर इनकम का भी लाभ
सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम में पैसा जमा कर रेगुलर इनकम का भी लाभ लिया जा सकता है. सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम में सिंगल अकाउंट के जरिए अधिकतम 30 लाख रुपये निवेश किया जा सकता है. जबकि इस अकाउंट में कम से कम 1000 रुपये जमा करना जरूरी है. वहीं एक ही घर में 2 अलग अलग अकाउंट है, जो दोनों में मिलाकर अधिकतम 60 लाख रुपये जमा हो सकता है.
सिंगल अकाउंट में अधिकतम जमा: 30 लाख रुपये
ब्याज दर: 8.2 फीसदी सालाना
मैच्योरिटी पीरियड: 5 साल
तिमाही ब्याज: 60,150 रुपये
मंथली ब्याज : 20,050 रुपये
5 साल में कुल ब्याज: 12,03,000
कुल रिटर्न: 42,03,000 लाख रुपये
रिटायरमेंट बेनेफिट प्रोग्राम
सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम एक सरकारी रिटायरमेंट बेनेफिट प्रोग्राम की तरह है. इस अकाउंट में सिर्फ वरिष्ठ नागरिक ही निवेश कर सकते हैं. अगर आप सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम (SCSS) अकाउंट में डिपॉजिट करते हैं तो आपके डिपॉजिट पर सरकार द्वारा तय ब्याज मिलता है. ब्याज का भुगतान तिमाही आधार पर किया जाता है, जो आपके अकाउंट में आ जाता है. . इस ब्याज को रेगुलर इनकम के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. वहीं स्कीम के मैच्योर होने पर आपका कुल डिपॉजिट आपको मिल जाता है, जिसके बाद आप इसे फिर इसी स्कीम में रीइन्वेस्ट कर सकते हैं.
(source : india post)