scorecardresearch

World Cup Cricket 2023: ऐसे खिलाड़ी जो 2 देशों की ओर से खेल चुके हैं विश्व कप क्रिकेट, भारत के इस प्लेयर का भी नाम है शामिल

Cricket World Cup Facts: कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने दो देशों की ओर से वर्ल्डकप या कोई सामान्य मैच खेला है और इस लिस्ट में भारत के खिलाड़ियों का भी नाम शामिल है

Cricket World Cup Facts: कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने दो देशों की ओर से वर्ल्डकप या कोई सामान्य मैच खेला है और इस लिस्ट में भारत के खिलाड़ियों का भी नाम शामिल है

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
skysports-eoin-morgan-england_5816039

Cricket World Cup Facts: वर्ल्ड-कप में ऑस्ट्रेलिया सबसे सफल टीम है, जो 5 विश्व कप खिताब जीतने में सफल रही है. वहीं, भारत और वेस्टइंडीज दो-दो बार विश्व कप जीतने में सफल रहे हैं.

Cricket World Cup Facts: क्रिकेट खेलने वाले सभी खिलाड़ियों का सपना अपने देश की तरफ से वर्ल्ड कप खेलना होता है. ये उनके लिए अभूतपूर्व पल होता है. कुछ खिलाड़ी वर्ल्ड-कप मैच के दौरान बजने वाले राष्ट्रीय गान के वक्त भावुक हो जाते हैं. हालांकि ऐसे भी कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने दो देशों की ओर से वर्ल्डकप या सामान्य मैच खेला है और इस लिस्ट में भारत के खिलाड़ियों का भी नाम शामिल है. पहला ICC विश्व कप साल 1975 में हुआ था, तब से यह आयोजन हर 4 साल के बाद होता आ रहा है. वर्ल्ड-कप में ऑस्ट्रेलिया सबसे सफल टीम है, जो 5 विश्व कप खिताब जीतने में सफल रही है. वहीं, भारत और वेस्टइंडीज दो-दो बार विश्व कप जीतने में सफल रहे हैं. 

केप्लर वेसल्स

खेल के महानतम खिलाड़ियों में से एक, केप्लर वेसल्स (Kepler Wessels) का जन्म दक्षिण अफ्रीका में हुआ था. हालांकि बाद में वो ऑस्ट्रेलिया में बस गए और वहां के लिए 24 टेस्ट मैच भी खेले. बाद में वह दक्षिण अफ्रीका वापस आये और टेस्ट के साथ-साथ वनडे में भी देश का प्रतिनिधित्व किया. केप्लर वेसल्स ने 1983 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेला और 1992 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका का नेतृत्व किया.

Advertisment

Also Raed: World Cup Cricket 2023: विश्व कप क्रिकेट इतिहास के पहले मैच में भारत को मिली थी करारी हार, कौन खिलाड़ी बना हीरो तो कौन जीरो

एड जॉयस

एड जॉयस (Ed Joyce) ने 2006 में आयरलैंड के लिए अपना करियर शुरू किया लेकिन 2007 विश्व कप में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करने के बाद सभी को आश्चर्यचकित कर दिया. हालांकि बाद में इंग्लैंड ने चयन के लिए पेकिंग ऑर्डर से हटा दिया गया, जिसने उन्हें मजबूरी में आयरलैंड वापस जाना पड़ा था. इसके बाद एड जॉयस ने 2011 विश्व कप में आयरलैंड का प्रतिनिधित्व किया और उस विश्व कप में इंग्लैंड को हराने वाली टीम का भी हिस्सा थे.

इयोन मोर्गन

इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) को इंग्लैंड क्रिकेट के इतिहास में सबसे सफल कप्तानों में से एक माना जाता है. उन्होंने 2019 में इंग्लैंड को पहली विश्व कप जीत दिलाई. वह सबसे ज्यादा कैप्ड इंग्लिश खिलाड़ी हैं और वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं. मॉर्गन ने 2011, 2015 और 2019 विश्व कप में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया. हालांकि इससे पहले, उन्होंने 23 एकदिवसीय मैचों में अपने होम कंट्री आयरलैंड का भी प्रतिनिधित्व किया था और 2007 विश्व कप में वो उसकी तरफ से खेले भी थे. 

डर्क नैनेस

डर्क नैनेस (Dirk Nannes) डच प्रवासी माता-पिता के बेटे हैं जो ऑस्ट्रेलिया में बस गए थे. हालांकि उन्हें 2009 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने की इजाजत नहीं दी गई थी, इस लिए वह नीदरलैंड के लिए खेले थे. लेकिन ऑस्ट्रेलिया बड़े मंच पर उनके प्रदर्शन को देखता रहा और आखिरकार नैन्स को 2010 20-20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए चुना गया. वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. उन्होंने उस सीजन 14 विकेट चटकाए थे.

Also Read: ODI World Cup 2023: बतौर कप्तान इस खिलाड़ी ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच, धोनी का कैसा है रिकॉर्ड? टॉप 10 में दो भारतीय कप्तान शामिल

भारत के इन दो खिलाड़ियों ने खेले हैं दो देशों से क्रिकेट मैच

नवाब मोहम्मद इफ्तिखार अली खान पटौदी एक भारतीय प्रिंस और क्रिकेट खिलाड़ी थे. वह 1946 में इंग्लैंड दौरे के दौरान भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान थे. उन्होंने 1932 और 1934 में इंग्लैंड टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट भी खेला था. उन्होंने कुल मिलाकर छह टेस्ट खेले जिसमें तीन भारत के कप्तान के रूप में और तीन इंग्लैंड के कप्तान के रूप में थे. भारतीय खिलाड़ी गुल मोहम्मद ने साल 1946 से लेकर 1952 तक भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रहे लेकिन 1952 में उन्होंने पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया. इसके अलावा आमिर इलाही नाम के एक भारतीय खिलाड़ी ने 1952 में पाकिस्तान की ओर खेला लेकिन 1947 तक वो भारतीय टीम के हिस्सा थे. हालांकि ये चीज क्लियर करना ज़रूरी है कि किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने दूसरे देश से वर्ल्ड-कप मैच नहीं खेला है. 

Indian Cricket Team Cricket World Cup Icc Cricket World Cup