scorecardresearch

CSK vs SRH 2024, IPL Match Today: चेन्नई और हैदराबाद के बीच दूसरी भिड़ंत आज, जानिए चेपॉक में किसका पलड़ा भारी

CSK vs SRH: चेन्नई सुपर किंग्स आज चेपॉक में मौजूदा आईपीएल सीजन का 46वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलने उतरेगी. इस सीजन में दोनों टीमों के बीच यह दूसरी भिड़त होगी.

CSK vs SRH: चेन्नई सुपर किंग्स आज चेपॉक में मौजूदा आईपीएल सीजन का 46वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलने उतरेगी. इस सीजन में दोनों टीमों के बीच यह दूसरी भिड़त होगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Dhoni vs Cummins

CSK vs SRH, IPL 2024: इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का दूसरी बार मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा.

Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad IPL Match Today: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में आज डबल हेडर यानी एक दिन में 2 मैच खेले जाने हैं. दिन का दूसरा मुकाबला चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाएगा. चेपॉक यानी चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच के लिए करीब आधे घंटे पहले यानी शाम 7:00 बजे टॉस होगा.

ऋतुराज गायकवाड़ की चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) रविवार यानी आज चेपॉक यानी चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में मौजूदा आईपीएल सीजन 46वां मैच पैट कमिंस की सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ खेलने उतरेगी. इस सीजन में दोनों टीमों के बीच यह दूसरी भिड़त होगी. इससे पहले सीजन का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई और हैदराबाद की टीम खेल चुकी है. सीजन के पहले मुकाबले में चेन्नई के खिलाफ हैदराबाद ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी.

Advertisment

चेन्नई का इस सीजन में आज 9वां मुकाबला होगा. CSK पिछले 8 में से 4 मैच जीत चुकी है और इतने ही मुकाबलों में हार के बाद 8 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है. वहीं हैदराबाद भी आज इस सीजन में अपना 9वां मुकाबला खेलने उतरेगी. टीम 8 मैचों में 5 जीत और 3 हार से 10 अंक लेकर प्वाइंट टेबल में तीसरे पायदान पर है. हैदराबाद को पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में धूल चटाया था.

Also Read : JNK India: 415 रु आईपीओ प्राइस की तुलना में 500 रु पर लिस्ट हो सकता है स्टॉक, जीएमपी से 20% रिटर्न के संकेत

चेन्नई की संभावित प्लेइंग इलेवन

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, मोइन अली, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना

इम्पैक्ट प्लेयर- शार्दुल ठाकुर.

सीएसके की बल्लेबाजी कप्तान गायकवाड़ के इर्द-गिर्द घूम रही है. पिछले दिनों गायकवाड़ ने आईपीएल में अपना दूसरा शतक जड़ा था. वहीं फॉर्म में चल रहे शिवम दुबे लगाकर अपने अर्धशतकीय पारी से लोगों को प्रभावित किया है.

हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन

ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नितीश कुमार रेड्डी, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, मयंक मारकंडे

इम्पैक्ट प्लेयर- टी नटराजन.

विजिटिंग बैटिंग ऑर्डर में कोई फेरबदल होने की संभावना नहीं है, लेकिन एडेन मार्कराम को पहले उतारने की जरूरत पड़ सकती है. पिछले दो मुकाबलों में मार्कराम सिंगल डिजिट में आउट हुए थे. गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पिछले तीन मुकाबलों में सिर्फ एक विकेट लेने में सफल रहे हैं.

युवा कप्तान कमिंस की टीम 5 बार आईपीएल का खिताब जीताने वाले चेन्नई के पूर्व कप्तान एम धोनी से परोक्ष रुप से भिड़ेगी. हैदराबाद और चेन्नई के बीच मुकाबला शुरू होने से पहले यहां जान लीजिए आईपीएल में किस टीम का पलड़ा भारी है.

किसका पलड़ा भारी

आईपीएल मे अब तक हैदराबाद और चन्नई की टीमें 20 मैचों में आमने सामने आ चुकी हैं. दोनों टीमों के बीच से अब तक खेले गए सभी मुकाबलों में से 14 बार चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने जीत हासिल की है और 6 मैच टीम को सनराइजर्स हैदराबाद ने धूल चटाया है. चेपॉक में अब तक दोनों टीमें 4 मैच खेल चुकी हैं और सभी में घरेलू टीम CSK को जीत मिली. आंकड़ों के लिहाज से देखें को चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी है

IPL 2024