scorecardresearch

ICC World Cup 2023: वर्ल्‍ड कप क्रिकेट के हर मैच की डिटेल; डेट, टाइमिंग, वेन्‍यू, प्‍वॉइंट टेबल के साथ फुल शिड्यूल, ये है टिकट बुकिंग का प्रॉसेस

ICC Men's Cricket World Cup 2023 Full Schedule: इस बार टूर्नामेंट में कुल 10 देश भाग ले रहे हैं. पहली बार ऐसा है कि 2 बार की वर्ल्‍ड चैंपियन वेस्‍टइंडीज इसमें शिरकत नहीं करेगी.

ICC Men's Cricket World Cup 2023 Full Schedule: इस बार टूर्नामेंट में कुल 10 देश भाग ले रहे हैं. पहली बार ऐसा है कि 2 बार की वर्ल्‍ड चैंपियन वेस्‍टइंडीज इसमें शिरकत नहीं करेगी.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
ICC World Cup Cup 2023 Schedule: Know Match Fixtures, Teams, Points Table, Scorecard Updates and Results

ICC ODI World Cup 2023 Schedule: यह ऐसा पहला वर्ल्‍ड कप है, जिसका पूरा आयोजन भारत में होगा. (official website)

World Cup 2023 Schedule, Match Fixtures, Points Table: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2023 शुरू होने का समय अब नजदीक आ रहा है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल मेन्स वर्ल्‍ड कप 2023 का आयोजन 5 अक्‍टूबर 2023 से 19 नवंबर 2023 तक भारत के अलग अलग स्‍टेडियम पर करने जा रही है. यह ऐसा पहला वर्ल्‍ड कप है, जिसका पूरा आयोजन भारत में होगा. इसके पहले 2011, 1996 और 1987 में क्रिकेट वर्ल्‍ड कप का आयोजन भारत में हो चुका है, लेकिन तब भारत के अलावा एशिया के दूसरे क्रिकेट खेलने वाले देश भी मेजबान बने थे. वर्ल्‍ड कप 2023 के ठीक पहले टीम इंडिया ने एशिया कप पर कब्जा जमाया है. टूर्नामेंट में दोनों बड़े एशियन प्रतिद्वंदी पाकिस्तान और श्रीलंका को बड़ी मात देने के बाद वर्ल्‍ड कप 2023 के पहले टीम इंडिया का मनोबल बढ़ा है.

टीम इंडिया: कहां हो सकता है बदलाव

एशिया कप में जो कमजोर कड़ी दिखी है, उनमें श्रेयस अय्यर के फिट न होने के अलावा अक्षर पटेल, सूर्य कुमार यादव, और शार्दुल ठाकुर हैं. सूर्य कुमार यादव वनडे में उस तरह का फॉर्म नहीं दिखा पाते हैं, जिस तरह से वह टी20 खेलते हैं. वहीं श्रेयस अय्यर के साथ फिटनेस अभी भी चिंता बनी हुई है. दूसरी ओर अक्षर पटेल गेंदबाजी के रूप में ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाए. जबकि शार्दुल ठाकुर बल्लेबाजी में सफल नहीं हो रहे हैं. ये दोनों खिलाड़ी एक आलराउंडर के रूप में चुने गए हैं. ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि अक्षर पटेल की जगह आर अश्विन भारतीय पिचों पर ज्यादा प्रभावी साबित हो सकते हैं. श्रेयस फिट नहीं रहते तो तिलक वर्मा जैसे युवा को मौका मिल सकता है.

Advertisment

ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में बदलाव की कहां है जरूरत, एशिया कप से मिले ये सबक, कौन कमजोर कड़ी

इस वर्ल्‍ड कप में ये टीमें ले रही हैं हिस्‍सा

इस वर्ल्‍ड कप में कुल 10 टीमें हिस्‍सा ले रही हैं. इनमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, न्‍यूजीलैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड शामिल हैं. हालांकि इस बार वेस्‍टइंडीज टूर्नामेंट नहीं खेल रही है. वह पहले 2 वर्ल्‍ड कप की चैंपियन रही है. लेकिन 1979 के बाद वेस्‍टइंडीज कभी भी यह खिताब नहीं जीत पाई. 2023 में टीम के लिए बड़ा झटका यह रहा कि वह क्‍वालिफाई ही नहीं कर सकी. आईसीसी वर्ल्‍ड कप 2023 के शिड्यूल के अनुसार मैच 5 अक्टूबर 2023 से शुरू होने जा रहे हैं और फाइनल 19 नवंबर 2023 को खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान का सबसे अहम मैच 15 अक्टूबर को गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

ICC World Cup 2023: जसप्रीत बुमराह 2.0, ‘गदर’ मचाने के लिए तैयार, वर्ल्‍ड कप में टीम इंडिया के लिए क्‍यों हैं तुरूप का इक्‍का

टीम इंडिया: इन मोर्चों पर दूर हुई चिंता

कप्तान रोहित शर्मा के अलावा शुभमन गिल ओपनिंग के लिए बेहतर दिख रहे हैं. एशिया कप में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ कठिन पिच पर 1 शतक और पाकिस्तान के खिलाफ शानदार फिफ्टी लगाई. एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ बड़े मैच में जहां विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया, वहीं कमबैक मैच में केएल राहुल ने भी शतक जड़कर टीम मैनेजमेंट की मिडिल आर्डर की चिंता दूर कर दी. वहीं उनके बाद ईशान किशन और हार्दिक पांड्या मध्य क्रम संभालेंगे. वहीं पांड्या एक आलराउंडर के रूप में मजबूत कड़ी हैं. एशिया कप में जसप्रीत बुमराह और ​मोहम्मद सिराज के प्रदर्शन ने साबित किया कि यह जोड़ी दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों की जोड़ी में शामिल है. इनका साथ देने के लिए कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी तैयार हैं.

ICC World Cup 2023 Full Schedule: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2023 शिड्यूल

मैच की तारीखICC WC 2023 फिक्स्चरस्टेडियम का नाम
5 अक्टूबर 2023इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंडअहमदाबाद
6 अक्टूबर 2023पाक बनाम क्वालीफायर 1हैदराबाद
7 अक्टूबर 2023बैन बनाम एएफजीधर्मशाला
7 अक्टूबर 2023एसए बनाम क्वालीफायर 2दिल्ली
8 अक्टूबर 2023भारत बनाम ऑस्ट्रेलियाचेन्नई
9 अक्टूबर 2023न्यूजीलैंड बनाम क्वालीफायर 1हैदराबाद
10 अक्टूबर 2023इंग्लैंड बनाम बैनधर्मशाला
11 अक्टूबर 2023आईएनडी बनाम एएफजीदिल्ली
12 अक्टूबर 2023PAK बनाम क्वालीफायर 2हैदराबाद
13 अक्टूबर 2023ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीकालखनऊ
14 अक्टूबर 2023इंग्लैंड बनाम एएफजीदिल्ली
14 अक्टूबर 2023न्यूजीलैंड बनाम बैनचेन्नई
15 अक्टूबर 2023IND बनाम PAKअहमदाबाद
16 अक्टूबर 2023ऑस्ट्रेलिया बनाम क्वालीफायर 2लखनऊ
17 अक्टूबर 2023एसए बनाम क्वालीफायर 1धर्मशाला
18 अक्टूबर 2023न्यूजीलैंड बनाम एएफजीचेन्नई
19 अक्टूबर 2023IND बनाम BANपुणे
20 अक्टूबर 2023ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकबेंगलुरु 
21 अक्टूबर 2023इंग्लैंड बनाम एसएमुंबई
21 अक्टूबर 2023क्वालीफायर 1 बनाम क्वालीफायर 2लखनऊ
22 अक्टूबर 2023भारत बनाम न्यूजीलैंडधर्मशाला
23 अक्टूबर 2023पाक बनाम एएफजीचेन्नई
24 अक्टूबर 2023एसए बनाम बैनमुंबई
25 अक्टूबर 2023ऑस्ट्रेलिया बनाम क्वालीफायर 1दिल्ली
26 अक्टूबर 2023इंग्लैंड बनाम क्वालीफायर 2बेंगलुरु 
27 अक्टूबर 2023पाक बनाम दक्षिण अफ्रीकाचेन्नई
28 अक्टूबर 2023क्वालीफायर 1 बनाम बैनकोलकाता
28 अक्टूबर 2023ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंडधर्मशाला
29 अक्टूबर 2023भारत बनाम इंग्लैंडलखनऊ
30 अक्टूबर 2023एएफजी बनाम क्वालीफायर 2पुणे
31 अक्टूबर 2023PAK बनाम BANकोलकाता
01 नवंबर 2023न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीकापुणे
02 नवंबर 2023आईएनडी बनाम क्वालीफायर 2मुंबई
03 नवंबर 2023क्वालीफायर 1 बनाम एएफजीलखनऊ 
04 नवंबर 2023ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंडअहमदाबाद
04 नवंबर 2023न्यूजीलैंड बनाम पाकबेंगलुरु
05 नवंबर 2023भारत बनाम दक्षिण अफ्रीकाकोलकाता
06 नवंबर 2023BAN बनाम क्वालीफायर 2दिल्ली
07 नवंबर 2023ऑस्ट्रेलिया बनाम एएफजीमुंबई
08 नवंबर 2023इंग्लैंड बनाम क्वालीफायर 1पुणे
09 नवंबर 2023न्यूजीलैंड बनाम क्वालीफायर 2बेंगलुरु
10 नवंबर 2023एसए बनाम एएफजीअहमदाबाद
11 नवंबर 2023आईएनडी बनाम क्वालीफायर 1बेंगलुरु
12 नवंबर 2023इंग्लैंड बनाम पाककोलकाता 
12 नवंबर 2023ऑस्ट्रेलिया बनाम बैनपुणे
15 नवंबर 2023सेमीफ़ाइनल 1मुंबई
16 नवंबर 2023सेमीफाइनल 2कोलकाता 
19 नवंबर 2023अंतिमअहमदाबाद

World Cup Cricket 2023: विश्व कप क्रिकेट इतिहास के पहले मैच में भारत को मिली थी करारी हार, कौन खिलाड़ी बना हीरो तो कौन जीरो

प्रमुख स्‍टेडियम

कुल मिलाकर, 2023 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के दौरान 10 भारतीय शहरों में 48 मैच खेले जाएंगे. प्रमुख स्‍टेडियम में नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद, ईडन गार्डेन क्रिकेट स्‍टेडियम कोलकाता, धर्मशाला, नई दिल्ली, लखनऊ, मुंबई, पुणे, बैंगलोर, हैदराबाद, चेन्नई शामिल हैं.

आईसीसी विश्व कप 2023 स्टेडियमबैठने की क्षमताटिकट
नरेंद्र मोदी स्टेडियम1,32,000ऑनलाइन खरीदें (PayTM या ICC वेबसाइट या Bookmyshow)
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम40,000ऑनलाइन खरीदें (PayTM या ICC वेबसाइट या Bookmyshow)
एमए चिदम्बरम स्टेडियम50,000ऑनलाइन खरीदें (PayTM या ICC वेबसाइट या Bookmyshow)
अरुण जेटली स्टेडियम41,842ऑनलाइन खरीदें (PayTM या ICC वेबसाइट या Bookmyshow)
एचपीसीए स्टेडियम23,000ऑनलाइन खरीदें (PayTM या ICC वेबसाइट या Bookmyshow)
राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम55,000ऑनलाइन खरीदें (PayTM या ICC वेबसाइट या Bookmyshow)
ईडन गार्डन्स66,000ऑनलाइन खरीदें (PayTM या ICC वेबसाइट या Bookmyshow)
इकाना क्रिकेट स्टेडियम55,000ऑनलाइन खरीदें (PayTM या ICC वेबसाइट या Bookmyshow)
वानखेड़े स्टेडियम32,000ऑनलाइन खरीदें (PayTM या ICC वेबसाइट या Bookmyshow)
एमसीए स्टेडियम37,406ऑनलाइन खरीदें (PayTM या ICC वेबसाइट या Bookmyshow)
(stadium detail)

ICC World Cup 2023: सिर्फ धोनी के ‘6’ से नहीं मिली थी 2011 में जीत, ये हैं भारत को वर्ल्‍ड चैंपियन बनाने वाले गुमनाम हीरो

टिकट के लिए रजिस्ट्रेशन करने का तरीका

टूर्नामेंट के टिकटों की बिक्री 25 अगस्त से शुरू हो चुकी है. हालांकि टिकट खरीदने से पहले फैंस को आईसीसी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 15 अगस्त से शुरू हो गई है. अगर आप भी वर्ल्ड कप के किसी मैच को देखने का प्लान कर रहे हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो कर आप भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

  • सबसे पहले cricketworldcup.com/register पर लॉग-ऑन करें.
  • बॉक्स में अपनी व्यक्तिगत जानकारी (नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि और देश का नाम) भरें.
  • इसके बाद उन शहरों का चयन करें जहां आप विश्व कप मैच देखना चाहते हैं. मुख्य विश्व कप खेलों की मेजबानी करने वाले 10 शहरों के साथ, गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम को सूची में जोड़ा गया है क्योंकि इन दोनों शहरों के स्टेडियम अभ्यास खेलों की मेजबानी करेंगे. आप एक या ए से अधिक शहरों का चयन कर सकते हैं.
  • शहरों का चयन करने के बाद, आपको उस टीम या टीमों का चयन करना होगा जिनके मैच या मैच टिकट आप खरीदना चाहते हैं.
  • इसके बाद आपको info@icc-cricket-news.com से एक ईमेल प्राप्त होना चाहिए. ईमेल में विश्व कप टिकटों की बिक्री का शेड्यूल होगा.
  • इन स्टेप्स के बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा. आगे के प्रोसेस के लिए आपको ICC के तरफ से कुछ दिनों बाद मैसेज आएगा.

(BookmyShow, PayTM और ICC वेबसाइट से भी ऑनलाइन टिकट मिलेगा.)

ICC World Cup 2023: भारत की वनडे क्रिकेट में वह पहली जीत, ये 4 खिलाड़ी रहे हीरो, 4 देशों से मिलकर बनी टीम को धो डाला

ICC World Cup 2023: प्वॉइंट टेबल

TeamTotal MatchWinLoseNRRPoint
भारतटीबीएटीबीएटीबीएटीबीएटीबीए
इंगलैंडटीबीएटीबीएटीबीएटीबीएटीबीए
ऑस्ट्रेलियाटीबीएटीबीएटीबीएटीबीएटीबीए
न्यूज़ीलैंडटीबीएटीबीएटीबीएटीबीएटीबीए
पाकिस्तानटीबीएटीबीएटीबीएटीबीएटीबीए
अफ़ग़ानिस्तानटीबीएटीबीएटीबीएटीबीएटीबीए
बांग्लादेशटीबीएटीबीएटीबीएटीबीएटीबीए
श्रीलंकाटीबीएटीबीएटीबीएटीबीएटीबीए
नीदरलैंडटीबीएटीबीएटीबीएटीबीएटीबीए
दक्षिण अफ्रीकाटीबीएटीबीएटीबीएटीबीएटीबीए
(point table)

वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम

बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को आईसीसी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की जिम्मेदारी सौंपी है. टूर्नामेंट के सभी मैच में वहीं मैदान में टीम इंडिया का नेतृत्व करते नजर आएंगे. रोहित शर्मा के अलावा टीम इंडिया के अंतिम 15 खिलाडियों की लिस्ट में हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, इशान किशन और सूर्यकुमार यादव को जगह मिली है.

ICC World Cup 2023: टीम इंडिया के लिए आसान नहीं है मिशन वर्ल्‍ड कप, 2011 में धोनी एंड कंपनी से कितनी अलग है रोहित की सेना

वर्ल्‍ड कप: किसी मैच में भारत की पहली जीत

साल 1975 में पहली बार वर्ल्‍ड कप क्रिकेट का आयोजन किया गया. इस टूर्नामेंट का पहला ही मैच 7 जून 1975 को भारत और इंग्लैंड के बीच था, जिसमें भारत को बुरी तरह से हार मिली. इसके 5 दिन बाद भारत का दूसरा मैच ईस्ट अफ्रीका के खिलाफ था. इस मैचे से पहले वनडे फॉर्मेट में भारत को अबतक जीत नसीब नहीं हुई थी. इसलिए टूर्नामेंट में अपनी साख बनाए बनाए रखने के लिए भारत को यह मैच जीतना जरूरी था. फिलहाल मैच का नतीजा भारत के पक्ष में आया और न सिर्फ वर्ल्‍ड कप क्रिकेट के इतिहास, बल्कि वनडे फॉर्मेंट में भारत को पहली जीत मिली. इस जीत में भारत की ओर से 4 प्लेयर्स का योगदान खास था.

Indian Cricket Team Cricket World Cup Rohit Sharma Virat Kohli