/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/Znq6AuBDGSra48BaxnZH.jpg)
Team India 1st One day Match Win: भारत ने अपना पहला पहला वनडे मैच वर्ल्ड कप 1975 में जीता था. (reuters)
World Cup Cricket First Win For India: साल 1975 में पहली बार वर्ल्ड कप क्रिकेट का आयोजन किया गया. इस टूर्नामेंट का पहला ही मैच 7 जून 1975 को भारत और इंग्लैंड के बीच था, जिसमें भारत को बुरी तरह से हार मिली. इसके 5 दिन बाद भारत का दूसरा मैच ईस्ट अफ्रीका के खिलाफ था. इस मैचे से पहले वनडे फॉर्मेट में भारत को अबतक जीत नसीब नहीं हुई थी. इसलिए टूर्नामेंट में अपनी साख बनाए बनाए रखने के लिए भारत को यह मैच जीतना जरूरी था. फिलहाल मैच का नतीजा भारत के पक्ष में आया और न सिर्फ वर्ल्ड कप क्रिकेट के इतिहास, बल्कि वनडे फॉर्मेंट में भारत को पहली जीत मिली. इस जीत में भारत की ओर से 4 प्लेयर्स का योगदान खास था.
मैच का क्या रहा हाल
1975 में जब वर्ल्ड कप क्रिकेट शुरू हुआ तो वनडे मैच 60-60 ओवरों का होता था. यानी एक दिन में 120 ओवर का खेल होता था, जिसके लिए मैच सुबह जल्दी शुरू हो जाता था. 11 जून 1975 को वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के दौरान भारत के दूसरे मैच में टॉस जीतकर ईस्ट अफ्रीका ने भारत के खिलाफ पहले बैटिंग चुनी. पहले बल्लेबाजी करते हुए ईस्ट अफ्रीका की टीम ने 55.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर 120 रन बनाए. ईस्ट अफ्रीका की ओर से जवाहिर शाह ने 84 गेंदों पर 34 रन बनाए. भारत की ओर से मदनलाल ने 9.3 ओवरों में 15 रन देकर 3 विकेट लिए.
वहीं जवाब में भारत ने बिना विकेट खोए 29.5 ओवरों में 123 रन बना लिए. भारत की ओर से सुनील गावस्कर ने 65 रन नाबाद और फारुख इंजीनियर ने 54 रन नाबाद बनाए. मैन ऑफ द मैच का खिताब फारुख इंजीनियर के नाम रहा.
गावस्कर ने पिछले मैच से लिया सबक
ईस्ट अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 65 रन बनाने वाले सुनील गावस्कर ने विश्व कप में ही इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैचे में बेहद सुस्त बल्लेबाजी की थी. सुनील गावस्कर ने उस मैच में पूरे 60 ओवरों तक बैटिंग की और नॉटआउट रहे. उन्होंने इस मैच में 174 गेंदों में नॉट आउट रहते हुए महज 36 रन बनाए थे. बहुत से लोगों को लगा कि वह खेल की प्रैक्टिस करने मैदान पर उतरे हैं. हालांकि उस दौरान यह भी चर्चा रही कि गावस्कर क्रिकेट के इस फॉर्मेट का विरोध करने के लिए ऐसा कर रहे थे. हालांकि अगले मैच में जीत के नायकों में वह भी शामिल रहे.
ICC World Cup 2023: जसप्रीत बुमराह 2.0, ‘गदर’ मचाने के लिए तैयार, वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए क्यों हैं तुरूप का इक्का
बिशन सिंह बेदी का खास योगदान
ईस्ट अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे जीत में सुनील गावस्कर, फारुख इंजीनियर और मदद लाल के अलावा एक और खिलाड़ी का खास योगदान था. वह थे बिशन सिंह बेदी. बेदी ने उस मैच में 12 ओवरों में 6 रन देकर 1 विकेट लिया. इनमें 8 ओवर उन्होंने मेडन फेंक डाले यानी उनमें एक भी रन नहीं दिया.
4 देशों से मिलकर बनी थी ईस्ट अफ्रीका की टीम
ईस्ट अफ्रीका में तब युगांडा, जांबिया, केन्या और तंजानिया आते थे. इनके खिलाड़ियों से मिलकर एक टीम बनी थी. उस टीम में पाकिस्तान में जन्मे फ्रासिल अली भी शामिल थे.
कितनी टीमों ने लिया था भाग
साल 1975 में पहला विश्व कप क्रिकेट 7 जून से 21 जुलाई तक खेल गया. इस प्रतियोगिता में 8 टीमों ने हिस्सा लिया था. 8 टीमों को चार-चार के दो ग्रुप में रखा गया था. हर ग्रुप की शीर्ष दो टीमों को सीधे सेमी फाइनल में एंट्री मिली. पहले ग्रुप में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, भारत और ईस्ट अफ्रीका की टीमें थीं.दूसरे ग्रुप में वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और श्रीलंका थे.
क्या था फाइनल रिजल्ट
21 जून को फाइनल मैच लार्ड्स के मैदान पर खेला गया. यह मैच वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 60 ओवरों में 8 विकेट पर 291 रन बनाए. क्लाइव लॉयड ने 102 रनों की पारी खेली. गैरी गिल्मर ने 48 रन देकर 5 विकेट लिए. जवाब में, ऑस्ट्रेलिया ने 58.4 ओवरों में सभी विकेट खो दिए और 274 रन बनाए. इयान चैपल ने 62 रप बनाए तो कीथ बोयस ने 50 रन देकर 4 विकेट लिए. मैच का बेस्ट खिलाड़ी क्लाइव लॉयड को चुना गयश. उन्होंने ही पहली वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाई.