/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/28/x97GjpSy89TJxqhyJy4X.jpg)
IND vs NZ Match: क्या टीम से बाहर रहेंगे रोहित शर्मा, न्यूजीलैंड के खिलाफ शुभमन गिल करेंगे कप्तानी. Photograph: (ANI)
Rohit Sharma might be rested for New Zealand game: भारतीय टीम के लिएचैंपियंस ट्रॉफी में अबतक सब कुछ अच्छा रहा है. टूर्मामेंट में टीम का विजयरथ जारी है. शुरूआती मैच में बांग्लादेश और फिर पाकिस्तान को 6-6 विकेट से शिकस्त देने के बाद रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम के हौंसले बुलंद रहे हैं. लेकिन अब न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी ग्रुप मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा की चोट ने सबको चिंतित कर दिया है.
रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में रोहित को बाउंड्री तक दौड़ने के बाद मांसपेशियों में दर्द हुआ और वह कुछ समय के लिए मैदान से बाहर चले गए. लेकिन जल्द ही वे वापस आए और शुभमन गिल के साथ मिलकर भारत की पारी की शुरुआत की. बुधवार को प्रैक्टिस के दौरान रोहित नेट्स में नहीं उतरे और इसके बजाय स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच के साथ काम करते हुए देखे गए. उन्होंने हल्की दौड़ लगाई, लेकिन पूरी क्षमता से नहीं.
अब न्यूजीलैंड के खिलाफ टूर्मामेंट के आखिरी ग्रुप मैच और सेमीफाइनल के बीच सिर्फ एक दिन का अंतर है, इसलिए अगले दो दिन रोहित की मौजूदगी तय करेंगे. टीम सेमीफाइनल में पहले ही पहुंच चुकी है ऐसे में कप्तान रोहित को जोखिम में डालने की जरूरत नहीं है. वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान की जीत के बाद, भारत को अभी भी पता नहीं है कि उसका सेमीफाइनल राउंड के मैच में किससे सामना होगा.
सेमीफाइनल में टीम इंडिया की किससे होगी भिड़ंत
भारत और न्यूजीलैंड, दोनों की टीमें इस टूर्मामेंट में अबतक अपने पिछले मुकाबलों को जीतने में कामयाब रही हैं. ग्रुप A का आखिरी मैच रविवार को होना है. ग्रुप राउंड का आखिरी मैच दोनों के लिए अहम होगा. भारत को टूर्नामेंट में अपनी जीत बरकरार रखने और प्वाइंट टेबल में बने रहने के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला जीतना जरूरी है. अगर टीम ऐसा करने में कामयाब हो जाती है तो सेमीफाइनल में ग्रुप B के दूसरे नंबर की टीम से भिडंत होगी.
वहीं अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ हार जाती है तो ग्रुप B के पहले नंबर के टीम के साथ भिडंत होगी. फिलहाल ग्रुप B में टॉप साउथ अफ्रीका की टीम है. दूसरे नंबर पर आस्ट्रेलिया और तीसरे पर अफगानिस्तान है. बताया जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ शानदार जीत दर्ज कर अफगानिस्तान सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है. आज लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में कप्तान हश्मतुल्लाह शहीदी के नेतृत्व वाली अफगान टीम आस्ट्रेलिया को हराने में कामयाब हो जाती है तो वह प्वाइंट टेबल में बड़ा उलटफेर देखने को मिलेगा. इसके अलावा अगले दिन दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड की टीमें कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. आज और कल के मैच के नतीजे आने के बाद साफ हो जाएगा कि भारत और न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में किससे भिडेंगी.
रोहित बाहर हुए तो किसे मिलेगा टीम में मौका
रोहित की फिटनेस को देखते हुए ऋषभ पंत और वाशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है. दोनों ने व्यापक प्रशिक्षण लिया है. अगर रोहित नहीं खेलते हैं, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि गिल के साथ कौन ओपनिंग करता है. केएल राहुल आसानी से ओपनिंग कर सकते हैं, लेकिन इससे मध्य क्रम में बदलाव हो सकता है.