/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/15/UdQtDgsCDUQhSbQRpJMu.jpg)
Champions Trophy 2025 Prize Money: उपविजेता और टूर्नामेंट के सेमीफाइनल राउंंड तक पहुंचने वाली टीमों को कितनी प्राइज मनी मिलेगी, ये भी डिटेल देखें. (X/ICC)
ICC Champions Trophy 2025 Prize Money: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला अब से कुछ देर बाद दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शुरू हो जाएगा, जहां भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी. भारतीय समयानुसार यह मुकाबला दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा. भारत इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय रहा है और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में एक बेहतरीन रिकॉर्ड के साथ मैदान में उतरेगा.
टीम इंडिया दुबई में कीवी टीम के खिलाफ आज का मुकाबला जीतकर तीसरी बार अपने नाम चैंपियंस ट्रॉफी टाइटल जीतना चाहेगी. साथ ही केन्या के नैरोबी जिमखाना क्लब ग्राउंड पर 24 साल पहले आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी के फाइनल में मिली हार का बदला भी न्यूजीलैंड से लेगी.
आज के खिताबी भिड़ंत में चैंपियंस ट्रॉफी उठाने वाली टीम को कितने पैसे मिलेंगे. वहीं इस मुकाबले में हारने वाली टीम कितने प्राइज मनी की हकदार होगी, मुकाबला शुरू होने से पहले आइए जानते हैं.
विजेता और उपविजेता को कितने मिलेंगे पैसे
बताया जा रहा है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इस बार कुल प्राइज मनी में भारी इजाफा किया गया है, जो 6.9 मिलियन डॉलर यानी करीब 60 करोड़ रुपये है. यह राशि साल 2017 के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के प्राइज मनी से 53% अधिक है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की विजेता टीम को 2.24 मिलियन डॉलर यानी करीब 19.5 करोड़ रुपये मिलेंगे, जबकि उपविजेता टीम को 1.12 मिलियन डॉलर यानी करीब 9.7 करोड़ रुपये मिलेंगे. यानी विजेता टीम को उपविजेता टीम से करीब 10 करोड़ रुपये अधिक मिलेंगे.
सेमीफाइनल हार चुकी टीमों को कितनी मिलेगी प्राइज मनी
इसके अलावा, चार सेमीफाइनलिस्ट में से हर एक को 560,000 डॉलर यानी करीब 4.9 करोड़ रुपये मिलेंगे. बता दें कि 2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की प्राइज मनी 4.5 मिलियन डॉलर, भारतीय करेंसी में 39 करोड़ रुपये थी, जिसमें विजेता को 2.2 मिलियन डॉलर, भारतीय करेंसी में 19 करोड़ रुपये और उपविजेता को 1.1 मिलियन डॉलर, भारतीय करेंसी में 8.5 करोड़ रुपये मिले थे.