/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/09/4pn3lyzNYokAGZ5ow6gg.jpg)
दुबई में कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम इंडिया न्यूजीलैंड को फाइनल में हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतना चाहेगी.(ICC)
IND vs NZ Final Match, ICC Champions Trophy 2025 Final at Dubai: भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब से कुछ देर बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल होना है. यह खिताबी मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समय के अनुसार दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर खेला जाएगा. मैच से करीब आधे घंटे पहले यानी 2 बजे टॉस होगा.
दुबई में आज फाइनल मैच को जीतकर टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी का अपना तीसरा टाइटल जीतना चाहेगी और न्यूजीलैंड से 24 साल पुराना बदला लेना चाहेगी. न्यूजीलैंड ने साल 2000 में केन्या के नैरोबी जिमखाना क्लब ग्राउंड पर खेले गए आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी के फाइनल को 4 विकेट से हराकर टाइटल अपने नाम किया था. ऐसे में टीम इंडिया सालों पहले फाइनल में मिली हार का बदला लेने उतरेगी.
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के लिए भारत और न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या होगी? आज के खिताबी भिड़ंत में कौन खिलाड़ी अपनी टीम के लिए ट्रम्प कार्ड साबित होगा? फाइनल मैच कब शुरू होगा और कहां लाइव देखा जा सकेगा? ऐसे तमाम सवालों के जवाब यहां देखें.
चैंपियंस ट्राफी फाइनल के लिए संभावित टीम
टीम इंडिया
कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, विकेटकीपर केएल राहुल, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, और वरुण चक्रवर्ती
न्यूजीलैंड
विल यंग, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डैरिल मिचेल, टॉम लेथम (विकेट कीपर), ग्लेन फ़िलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, कप्तान मिचेल सैंटनर, काइल जेमीसन, नेथन स्मिथ, विलियम ओरोर्के
अपनी टीम के लिए कौन साबित होगा ट्रम्प कार्ड
भारत के लिए विराट कोहली, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर बल्ले के साथ, जबकि मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव गेंद के साथ अहम रहेंगे. गिल ने 4 मैचों में 1 शतक की मदद से 157 रन, विराट ने भी 4 मैच में 1 शतक और 1 अर्धशतक की मदद से 217 रन बनाए हैं. अय्यर 4 मैचों में 2 अर्धशतक के साथ 195 रन बना चुके हैं. भारत के लिए गेंद से शमी 4 मैचों में 8, वरुण चक्रवर्ती 2 मैचों में 7 और कुलदीप 4 मैचों में 5 विकेट लिए हैं.
न्यूजीलैंड के लिए बल्ले के साथ टॉम लैथम, रचिन रविंद्र और केन विलियमसन अहम साबित हो सकते हैं. लैथम ने 4 मैचों में 1 शतक के साथ 191, रविंद्र 3 मैच में 2 शतक के साथ 226 और विलियमसन ने 4 मैच में 189 रन बनाए हैं. टीम के लिए गेंद के साथ मिचेल सेंटनर माइकल ब्रेसवेल अहम साबित हो सकते हैं. सेंटनर ने 4 मैचों में 7 और ब्रेसवेल ने 4 मैचों में 6 विकेट लिए हैं.
आंकड़ों में किसका पलड़ा भारी
भारत-न्यूजीलैंड ने कुल 119 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान इंडियन क्रिकेट टीम ने 61 मैचों में जीत दर्ज की है. ब्लैक कैप्स को 50 मैचों में जीत मिली है. इन दोनों टीमों के बीच 7 मैच बेनतीजा रहे है, जबकि 1 मैच टाई हुआ है. इन दोनों टीमों के बीच आखिरी 5 मैचों में भारत का पलड़ा भारी रहा है.
पिच को लेकर क्या है अपडेट
दुबई क्रिकेट स्टेडियम की पिच स्लो है. इस पर शुरुआत में पेसर्स को मदद मिलती है. लेकिन बाद में गेंद रुक कर आती है, जिससे बल्लेबाजों को रन बनाने में कठिनाई आती है. नए बल्लेबाज आकर ताबड़तोड़ शॉट्स नहीं लगा सकते हैं. पहले उन्हें क्रीज पर नजरें जमानी होंगी उसके बाद बड़े शॉट्स लगाने होंगे. यहां पर पुरानी गेंद के साथ स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिलती है. यहां पर स्पिनर काफी असरदार साबित होते हैं और अहम भूमिका निभाते हैं.
दुबई के इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 218 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 198 रन है. इस मैदान पर 355 रन उच्चतम स्कोर है, जबकि 91 रन न्यूनतम स्कोर है. भारत ने यहां पर टूर्नामेंट के 4 मैच खेले हैं, जिसमें सेमीफाइनल भी शामिल हैं. ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ी पिच और परिस्थितियों से पूरी तरह वाकिफ हैं.
IND vs NZ final: कहां और कब खेला जाएगा फाइनल
डेट : 9 मार्च, 2025
मैदान : दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
टाइम : दोपहर 2:30 बजे (भारतीय समय के अनुसार)
टॉस : दोपहर 2 बजे (भारतीय समय के अनुसार)
India vs New Zealand final: कहां देख सकेंगे मुकाबला
चैंपियंस ट्रॉफी में अगर भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला देखना है तो Star Sports Network और Sports18 channels पर आप इसका सीधा प्रसारण को देख सकेंगे. इसके अलावा आप यह मुकाबला JioHotstar की वेबसाइट पर भी लाइव देख सकेंगे.