/financial-express-hindi/media/member_avatars/WhatsApp Image 2024-03-29 at 3.25.15 PM.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/23/Ha5BB46NuTwRwDe91xSt.jpg)
विराट कोहली ने आईसीसी चैंपियंस ट्राफी में अपनी पहली और वनडे में 51वीं सेंचुरी लगाई. Photograph: (AP)
India vs Pakistan Live Cricket Score, Champions Trophy: दुबई में खेले गए चैंपियन्स ट्राफी मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ रोहित शर्मा के अगुवाई वाली टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली है. दुबई में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने भारत को 242 रनों का टारगेट दिया था. जिसे भारत ने 43वें ओवर में हासिल कर लिया. टीम के लिए विराट ने सबसे अधिक 100 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने 56 और शुभमन गिल ने 46 रन की शानदार पारी खेली थी.
चैंपियंस ट्राफी मैच के लिए पाकिस्तान ने अपने प्लेइंग XI में बदलाव किया है जबकि भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. टॉस जीतने के बाद मोहमद रिजवान ने कहा कि टीम में फखर जमान की जगह इमाम-उल-हक नजर आएंगे. वहीं, रोहित शर्मा ने कहा कि भारत अपनी उसी टीम के साथ मैदान में उतरेगा, जिसने चैंपियंस ट्राफी के दूसरे मैच में बांगलादेश को हराया था.
पाकिस्तान ने भारत को दिया 242 रन का टारगेट
दुबई में खेले गए चैंपियन्स ट्राफी मैच में पाकिस्तान ने भारत के सामने 242 रन का टारगेट दिया. टीम इंडिया की ओर से आखिरी ओवर फेंकने आए हर्षित राणा ने अपनी चौथी गेंद पर खुशदिल शाह को आउट कर पाकिस्तानी पारी का अंत कर दिया. भारत-पाक मैच में टीम के लिए सऊद शकील ने सबसे अधिक 62 रनों की पारी टीम के लिए खेली. कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 46 और खुशदिल शाह ने 38 रन बनाए. वहीं टूर्नामेंट के अहम मुकाबले में भारतीय टीम के लिए कुलदीप यादव ने 3 और हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट चटकाए.
चैंपियन्स ट्राफी में कोहली ने पूरी की पहली सेंचुरी
आईसीसी चैंपियन्स ट्राफी में भी कोहली ने अपने करियर का पहला शतक जड़ दिया है. 2009 से अबतक चौथी बार चैंपियन्स ट्राफी खेल रहे कोहली ने कुल 15 मैचों में 651 रन बनाए. जिनमें एक शतक और 5 अर्धशतक भी शामिल है. दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए चैंपियन्स ट्रॉफी मैच में विराट की शानदार पारी के साथ भारतीय टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली है.
विराट के 14000 वनडे रन पूरे
विराट कोहली ने अपने 14,000 वनडे रन पूरे किए. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने 15 रन बनाकर यह उपलब्धि हासिल की. 2017 के बाद से, कोहली हर 1000 रन के रिकॉर्ड में सबसे तेज रहे हैं. विराट ने सचिन तेंदुलकर से 63 इनिंग्स कम खेलकर अपने 14 हजार वनडे रन पूरे किए.
अय्यर बनाया अर्धशतक
दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ चल रहे चैंपियंस ट्राफी मैच में श्रेयस अय्यर ने अपना अर्धशतक पूरा किया. अय्यर ने ये फिफ्टी 63 गेंद में बनाए. वह गिल के आउट होने के बाद भारतीय पारी को संभालने आए थे. अय्यर को मेजबान पाकिस्तान के खुशदिल शाह ने चलता किया. अय्यर 39वें ओवर की पाचवीं गेंद पर आउट हुए. उन्होंने टीम के लिए 67 गेंद खेलकर 56 रन बनाए.
फिफ्टी से चूके गिल
रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल भी आउट हुए. पाकिस्तान के अबरार अहमद ने गिल का बोल्ड किया. अच्छी पारी खेल रहे गिल अपने अर्धशतक से 4 रन दूर रह गए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के दोनों सलामी बल्लेबाज आउट हो गए हैं. गिल के आउट होने के बाद अब टीम को संभालने श्रेयस अय्यर आए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्राफी के अपने दूसरे मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया के गिल ने 52 गेंद खेलकर 7 चौकों की बदौलत 46 रन बनाए.
रोहित शर्मा आउट
पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरिदी ने टीम इंडिया को पहला झटका दिया. कप्तान रोहित शर्मा के रुप में भारत का पहला विकेट गिरा. मेजबान पाकिस्तान की ओर से 5वां ओवर फेंकने आए शाहीन शान ने अपने आखिरी गेंद पर रोहित को बोल्ड किया.शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करने आए कप्तान रोहित ने 15 गेंद खेलकर टीम के लिए 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 20 रन बनाए. रोहित के आउट होने के बाद मैदान पर पारी को संभालने विराट कोहली आए हैं.
पाकिस्तान की प्लेइंग XI
मोहम्मद रिज़वान (कप्तान, विकेटकीपर), बाबर आजम, इमाम-उल-हक़, सऊद शकील, तय्यब ताहिर, आग़ा सलमान, ख़ुशदिल शाह, शाहीन शाह अफ़रीदी, नसीम शाह, हारिस रउफ़, अबरार अहमद
टीम इंडिया की प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल (स्पिनर), के एल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (पेसर), रवींद्र जाडेजा (स्पिनर), हर्षित राणा (पेसर), मोहम्मद शमी (पेसर), कुलदीप यादव (स्पिनर)
- Feb 23, 2025 21:57 IST
India vs Pakistan Live Cricket Score: चैंपियन्स ट्राफी में कोहली ने पूरी की पहली सेंचुरी
आईसीसी चैंपियन्स ट्राफी में कोहली ने अपने करियर का पहला शतक जड़ा दिया है. 2009 से 2025 के बीच कोहली ने चार चैंपियन्स ट्रॉफी में शानदार खेल दिखाया है. उन्होंने 15 मैचों में 651 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 5 अर्धशतक भी लगाए.
- Feb 23, 2025 21:53 IST
India vs Pakistan Live Cricket Score: सेमीफाइनल में पहुचा भारत, पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया
दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए चैंपियंस ट्राफी मैच को भारत ने जीत लिया है. इस जीत के साथ रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. टीम रोहित ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया है.
- Feb 23, 2025 21:36 IST
India vs Pakistan Live Cricket Score: अय्यर के बाद हार्दिक भी आउट, भारत का लाइव स्कोर 223/4
श्रेयर अय्यर के बाद भारतीय पारी संभालने आए हार्दिक पंड्या भी आउट हो गए हैं. शाहीन शाह अफरीदी ने 40वें ओवर के अंतिम गेंद पर उन्हें चलत किया. भारत का लाइव स्कोर 223/4 है. फिलहाल टीम को यह मुकाबला जीतने और चैंपियंस ट्राफी के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए 19 रन की और जरूरत है.
- Feb 23, 2025 21:31 IST
India vs Pakistan Live Cricket Score: खुशदील शाह ने अय्यर को किया आउट
दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ चल रहे चैंपियंस ट्राफी मैच में श्रेयस अय्यर का विकेट गिर चुका है. अय्यर को मेजबान पाकिस्तान के खुशदिल शाह ने आउट किया. अय्यर 39वें ओवर की पाचवीं गेंद पर आउट हुए. उन्होंने टीम के लिए 67 गेंद खेलकर 56 रन बनाए.
- Feb 23, 2025 21:21 IST
India vs Pakistan Match Live Score: श्रेयस अय्यर का अर्धशतक पूरा, 63 गेंद में जड़ा फिफ्टी
दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ चल रहे चैंपियंस ट्राफी मैच में श्रेयस अय्यर ने अपना अर्धशतक पूरा किया. अय्यर ने ये फिफ्टी 63 गेंद में बनाए. वह गिल के आउट होने के बाद भारतीय पारी को संभालने आए थे. फिलहाल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं.
- Feb 23, 2025 21:19 IST
India vs Pakistan Match Live Score: जीत से 42 रन दूर भारत
दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ चल रहे चैंपियंस ट्राफी मैच में टीम इंडिया ने 36 ओवरों में 200 रन पूरे कर लिये हैं. अब यहां से मुकाबले को जीतने के लिए भारत को 42 रनों को और जरूरत है. बताया जा रहा है कि इस जीत के साथ टीम इंडिया सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी.
- Feb 23, 2025 21:11 IST
India vs Pakistan Match Live Score: 35 ओवर बाद भारत का लाइव स्कोर 189/2
दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने 35 ओवर में दो कीमती विकेट गवाकर 189 रन बना लिये हैं. अब टीम को जीत के लिए और 53 रन की जरूरत है. चैंपियन ट्राफी मैच में लगातार दूसरी जीत के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी.
- Feb 23, 2025 21:04 IST
India vs Pakistan Match Live Score: भारत को अब जीत के लिए चाहिए 17 ओवर में 63 रन
पाकिस्तान के 242 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 33 ओवर में दो विकेट खोकर 179 रन बना लिये हैं. अब टीम को जीत के लिए 17 ओवर में 63 रन की जरूरत है.
- Feb 23, 2025 20:42 IST
India vs Pakistan Match Live Score: विराट कोहली का अर्धशतक पूरा
दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा किया. चैंपियन ट्राफी मैच के लिए दूसरी पारी में, 27वां ओवर फेंकने आए नसीम शाह की पहली गेंद पर चौका जड़कर कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा किया. पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने फिफ्टी बनाने के लिए 62 गेंद खेले. फिलहाल वह टीम के लिए आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं.
- Feb 23, 2025 20:22 IST
India vs Pakistan Match Live Score: फिफ्टी से चूके गिल
रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल भी आउट हुए. पाकिस्तान के अबरार अहमद ने गिल का बोल्ड किया. अच्छी पारी खेल रहे गिल अपने अर्धशतक से 4 रन दूर रह गए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के दोनों सलामी बल्लेबाज आउट हो गए हैं. गिल के आउट होने के बाद अब टीम को संभालने श्रेयस अय्यर आए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्राफी के अपने दूसरे मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया के गिल ने 52 गेंद खेलकर 7 चौकों की बदौलत 46 रन बनाए.
- Feb 23, 2025 20:11 IST
India vs Pakistan Match Live Score: रोहित के बाद गिल भी आउट, अबरार ने किया बोल्ड
रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल भी आउट हुए. पाकिस्तान के अबरार अहमद ने गिल का बोल्ड किया. अच्छी पारी खेल रहे गिल अपने अर्धशतक से 4 रन दूर रह गए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के दोनों सलामी बल्लेबाज आउट हो गए हैं. गिल के आउट होने के बाद अब टीम को संभालने श्रेयस अय्यर आए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्राफी के अपने दूसरे मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया के गिल ने 52 गेंद खेलकर 7 चौकों की बदौलत 46 रन बनाए.
- Feb 23, 2025 20:03 IST
India vs Pakistan Match Live Score: विराट ने बनाए सबसे तेज 14000 वनडे रन
विराट कोहली ने 14,000 रन पूरे करने के लिए सचिन तेंदुलकर से 63 इनिंग्स कम खेली. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने 15 रन बनाकर यह उपलब्धि हासिल की. 2017 के बाद से, कोहली हर 1000 रन के रिकॉर्ड में सबसे तेज़ रहे हैं.
इसके अलावा विराट कोहली ने 2009 से 2025 तक चार चैंपियन्स ट्रॉफी में शानदार खेल दिखाया है. 14 मैचों में उन्होंने 551 रन बनाए, जिनका औसत 78.71 है. इस दौरान उन्होंने पांच अर्धशतक भी लगाए और उनका सबसे बड़ा स्कोर 96 रन नाबाद रहा. उनका स्ट्राइक रेट 90.18 है, जो बहुत अच्छा है.
- Feb 23, 2025 19:51 IST
India vs Pakistan Match Live Score: 13 ओवर में भारत ने बनाए 84 रन
भारत ने पाकिस्तान द्वारा दिए गए 242 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 13 ओवर में 84 रन बना लिये हैं. यहां से भारत को जीत के लिए 37 ओवर में 158 रनों की जरूर होगी. फिलहाल भारतीय पारी को ओपनिंग करने आए शुभमन गिल और रोहित के आउट होने के बाद आए विराट कोहली संभाले हुए हैं.
- Feb 23, 2025 19:43 IST
India vs Pakistan Match Live Score: गिल का कैच छोड़ना पाकिस्तान को पड़ेगा महंगा?
पाकिस्तान के खुशदिल शाह ने शुभमन गिल का कैच लपकने से चूक गए. 11वां ओवर फेंकने आए हारिस रउफ की चौथी बैकऑफ लेंथ गेंद को मिडिल और लेग में पुल करने गए गिल की कैच मिडविकेट पर खुशदिल के हाथ में सीधे गई लेकिन वह उसे पकड़ने से चूक गए. ऐसे में सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या गिल का कैच छोड़ना पाकिस्तान को महंगा पड़ने वाला है.
- Feb 23, 2025 19:36 IST
India vs Pakistan Match Live Score: भारत के 50 रन पूरे
पाकिस्तान के 242 रनों का टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने नौवें ओवर की पहली गेंद पर अपनी पारी के लिए 50 रन पूरे किए. यहां से भारत को जीत के लिए बचे 41.5 ओवर में 192 रनों की जरूरत है. 8.1 ओवर की समाप्ति पर भारत ने कप्तान रोहित शर्मा के रुप में एक विकेट खोकर 51 रन बना लिए हैं.
- Feb 23, 2025 19:16 IST
India vs Pakistan Match Live Score: शाहीन शाह ने टीम इंडिया को दिया पहला झटका, कप्तान रोहित आउट
पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरिदी ने टीम इंडिया को पहला झटका दिया. कप्तान रोहित शर्मा के रुप में भारत का पहला विकेट गिरा. मेजबान पाकिस्तान की ओर से 5वां ओवर फेंकने आए शाहीन शान ने अपने आखिरी गेंद पर रोहित को बोल्ड किया.शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करने आए कप्तान रोहित ने 15 गेंद खेलकर टीम के लिए 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 20 रन बनाए. रोहित के आउट होने के बाद मैदान पर पारी को संभालने विराट कोहली आए हैं.
- Feb 23, 2025 18:23 IST
India vs Pakistan Live Cricket Score: भारत को जीत के लिए बनाने होंगे 242 रन
दुबई में चल रहे चैंपियन्स ट्राफी मैच में पाकिस्तान ने भारत के सामने 242 रनों का लक्ष्य रखा है. टीम इंडिया की ओर से आखिरी ओवर फेंकने आए हर्षित राणा ने अपनी चौथी गेंद पर खुशदिल शाह को आउट कर पाकिस्तानी पारी का अंत कर दिया है. भारत-पाक मैच में टीम के लिए सऊद शकील ने सबसे अधिक 62 रनों की पारी टीम के लिए खेली. कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 46 और खुशदिल शाह ने 38 रन बनाए. वहीं टूर्नामेंट के अहम मुकाबले में भारतीय टीम के लिए कुलदीप यादव ने 3 और हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट चटकाए.
- Feb 23, 2025 18:20 IST
India vs Pakistan Live Cricket Score: मैच का आखिरी ओवर लेकर आए हर्षित राणा
दुबई में चल रहे चैंपियन ट्राफी के पाचवें मैच में पहले बल्लेबाजी करने आई पाकिस्तान की टीम के लिए भारत की ओर से हर्षित राणा आखिरी ओवर फेकने आएं हैं. पाकिस्तान ने 9 विकेट खोकर 241 रन बना लिये हैं.
- Feb 23, 2025 18:19 IST
India vs Pakistan Live Cricket Score: रउफ हुए रन आउट, नौवां विकेट गिरा
पाकिस्तान ने अपना नौवां विकेट हारिस रउफ के रुप में खो दिया. रउफ रन आउट हो गए. पाकिस्तान की इस पारी में रन आउट होने वाले रउफ दूसरे खिलाड़ी हैं. इससे पहले, इमाम उल हक रन आउट हुए हैं.
- Feb 23, 2025 18:07 IST
India vs Pakistan Live Cricket Score: कुलदीप ने लिया एक और विकेट, पाकिस्तान का लाइव स्कोर 222/8
कुलदीप यादव ने पाकिस्तान का एक और विकेट चटका दिया है. 47वां ओवर फेंकने आए कुलदीप ने अपनी गेंद बाल पर नसीम शाह को चलता किया. इस विकेट के पतन के साथ पाकिस्तान 8 ओवर खोकर 222 के स्कोर पर पहुंच गई है.
- Feb 23, 2025 17:48 IST
India vs Pakistan Live Cricket Score: पाकिस्तान का 7वां विकेट भी गिरा
आगा सलमान के बाद कुलदीन ने शाहीद शाह अफरिदी को भी पवेलियन भेजा. 43वें ओवर चौथी गेंद के बाद पाचवीं गेंद पर भी कुलदीप ने एक विकेट चटकाया है. अब कुलदीप के पास हैट्रिक का मौका है.
- Feb 23, 2025 17:47 IST
India vs Pakistan Live Cricket Score: अब कुलदीप ने आगा सलमान को किया आउट
पाकिस्तान की लड़खड़ाती पारी संभालने आए आगा सलमान को आउट हुए. सलमान को कुलदीप यादव ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. 43वां ओवर फेंकने आए कुलदीन ने अपनी चौथी गेंद पर सलमान को आउट किया. इसी के साथ पाकिस्तान के छठवें विकेट का पतन हो गया.
- Feb 23, 2025 17:44 IST
India vs Pakistan Live Score: खुशदिल शाह ने जड़ा पाकिस्तानी पारी का पहला छक्का
तय्यब ताहिर के बाद पाकिस्तान की लड़खड़ाती पारी संभालने आए खुशदिल शाह ने टीम के लिए इस पारी का पहला छक्का जड़ा. इसी के साथ पाकिस्तान 200 के स्कोर से चार रन पीछे है.
- Feb 23, 2025 17:25 IST
India vs Pakistan Live Score: तय्यब ताहिर को जाडेजा ने किया आउट, आधी टीम पवेलियन लौटी
पाकिस्तान का एक और विकेट गिर गया है. 37वां ओवर फेंकने आए रविंद्र जाडेजा ने अपनी पहली ही गेंद पर झ तय्यब ताहिर को आउट किया. इसी के साथ पाकिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है.
- Feb 23, 2025 17:25 IST
India vs Pakistan Live Score: रिजवान के बाद शकील भी आउट
कप्तान मोहम्मद रिजवान के बाद सऊद शकील भी आउट. 35वां ओवर फेंकने आए हार्दिक पांड्या ने अपनी पांचवीं गेंद पर शकील को आउट किया.
- Feb 23, 2025 17:15 IST
India vs Pakistan Live Score: अक्षर ने रिजवान को किया बोल्ड
पकिस्तान का एक और विकेट गिरा. अक्षर पटेल ने कप्तान रिजवान को बोल्ड किया. 34वां ओवर फेंकने आए अक्षर ने अपनी दूसरी गेंद पर रिजवान को चलता किया. पाकिस्तान के लिए रिजवान ने 77 गेंद खेलकर 46 रन जोड़े. इसी के साथ पाकिस्तान का कुल स्कोर 3 विकेट पर 151 हो गया है.
- Feb 23, 2025 17:05 IST
India vs Pakistan Live Score: सऊद शकील ने पूरा किया अर्धशतक
दुबई में भारत के खिलाफ चल रहे चैंपियंस ट्राफी मैच में सऊद शकील ने अपने वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक पूरा किया. शकील ने 62 गेंद खेलकर 50 रन बनाएं. अब उनके सामने इस अहम पारी को बड़ी पारी में तब्दील करने का सुनहरा अवसर है.
- Feb 23, 2025 16:58 IST
India vs Pakistan Live Score: रिजवान और सऊद ने मिलकर बनाए 90 रन
बाबर आजम और इमाम उल हक के पवेलियन लौटने के बाद पाकिस्तान की लड़खड़ाती पारी को कप्तान मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने संभाल लिया है. दोनों खिलाड़ियों ने टीम के लिए 90 रनों की पार्टनरशिप पूरी कर ली है और 31 ओवर के खेल के बाद पाकिस्तान का स्कोर 137 पर पहुंच गया है.
- Feb 23, 2025 16:52 IST
India vs Pakistan Live Cricket Score: 41 पर पहला झटका, 47 के स्कोर पर गिरा था दूसरा विकेट
दुबई में टीम इंडिया के खिलाफ चल रहे चैंपियंस ट्राफी मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. फखर जमान की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए इमाम-उल-हक के साथ ओपनिंग करने आए बाबार आजम ने टीम को अच्छी शुरूआत दी. हालांकि वह मैदान में ज्यादा खेल नहीं दिखा सके. भारतीय टीम की ओर से नौवां ओवर फेंकने आए हार्दिक पंड्या ने अपनी दूसरी गेंद पर बाबर को बाहर का रास्ता दिखाया. बाबर आजम अपना विकेट केएल राहुल को थमा बैठे. इस तरह 41 के स्कोर पर पाकिस्तान को बाबर के रुप में पहला झटका लगा. इसके बाद 10वां फेंकने आए कुलदीव यादव के ओवर में 47 के स्कोर पर इमाम के रुप में टीम का दूसरा विकेट गिरा. इमाम को अक्षर पटेल ने रन ऑउट किया.
- Feb 23, 2025 16:32 IST
India vs Pakistan Live Cricket Score: पाकिस्तान के 100 रन पूरे
पाकिस्तान ने 26वें ओवर की तीसरे गेंद पर अपने 100 रन पूरे किए. बाबर आजम और इमाम उल हक के पवेलियन लौड़ने के बाद पाकिस्तान की लड़खड़ाती पारी को कप्तान मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने संभाल रखा है. सलामी बल्लेबाजों के ऑउट होने के बाद इन दोनों खिलाड़ियों ने 50 रन की पार्टनरशिप पूरी कर ली है. फिलहाल रिजवान 58 गेंद पर 32और सऊद 52 गेंद पर 38 रन बनाकर खेल मैदान में डटे हुए हैं.
- Feb 23, 2025 16:20 IST
India vs Pakistan Live Cricket Score: पाक की लड़खड़ाती पारी को रिजवान और सऊद ने संभाला
दुबई में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर की समाप्ति पर 2 विकेट खोकर 79 रन बना लिये हैं. कप्तान मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने पाकिस्तान की लड़खड़ाती पारी की संभाल लिया है.
- Feb 23, 2025 16:09 IST
India vs Pakistan Live Cricket Score: पाकिस्तान ने 18 ओवर में बनाए 74 रन
दुबई में चल रहे चैंपियन्स ट्रॉफी मैच में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ 18 ओवर में 74 रन बना लिए हैं. पाकिस्तान की ओर से ओपनिंग करने बाबर आजम ने टीम के लिए 23 रनों की पारी खेली. वहीं उनका साथ देने आए इमाम उल हक ने 10 रन बनाकर रन ऑउट हुए. फिलहाल पाकिस्तान की लड़खड़ाती पारी को कप्तान मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील संभाल हुए हैं.
- Feb 23, 2025 15:40 IST
India vs Pakistan Live Cricket Score: पवेलियन लौटे पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके है. फिलहाल क्रिज पर कप्तान मोहम्मद रिजवान और बाएं हाथ के बल्लेबाज सऊद शकील डटे हुए हैं. सऊद 15 गेंद नें 7 रन और रिजवान 12 गेंद में 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. 13 ओवर की समाप्ति पर पाकिस्तान ने 2 विकेट खोकर 59 रन बना लिये हैं.
- Feb 23, 2025 15:33 IST
India vs Pakistan Live Cricket Score: मैदान में फिर से आए शमी
मोहम्मद शमी फिर एक बार मैदान में लौट गए हैं. वह भारतीय टीम की ओर से 12वां ओवर फेंक रहे हैं. इससे पहले दाहिने पैर में तकलीफ के चलते वह मैदान से बाहर चले गए थे. शमी ने पहले ओवर में 5 वाइड गेंदें डालीं थी.
- Feb 23, 2025 15:29 IST
India vs Pakistan Live Cricket Score: पाकिस्तान को एक और झटका, रन ऑउट हुए इमाम
बाबर आजम के साथ ओपनिंग करने आए इमाम उल हक भी पवेलियन लौट गए हैं. उन्हें अक्षर पटेल ने बाहर का चलता किया है. अपनी टीम के लिए इमाम ने 26 गेंद खेलकर 10 रन बनाए. पाकिस्तान को दूसरा बड़ा झटका 10वें ओवर में लगा. इससे पहले नौवें ओवर में हार्दिक पंड्या की दूसरी बाल पर बाबर आजम केएल राहुल को अपना विकेट थमा बैठे थे.
- Feb 23, 2025 15:19 IST
India vs Pakistan Live Cricket Score : 23 रन बनाकर ऑउट हुए बाबर आजम
पाकिस्तान ने अपना पहला विकेट बाबर आजम के रूप में खो दिया है. भारत की ओर से नौवा ओवर फेंकने आए हार्दिक पंड्या की दूसरी बाल पर बाबर अपना विकेट गवा बैठे.
- Feb 23, 2025 15:09 IST
India vs Pakistan Live Cricket Score : दुबई में बाबर और इमाम ने की शानदार शुरूआत, पाकिस्तान का स्कोर 31/0
दुबई में बाबर आजम और इमाम उल हक की ओपनिंग जोड़ी ने पाकिस्तान को अच्छी शुरूआत दी है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मोहम्मद रिजवान की टीम ने 7 ओवर में बिना किसी नुकसान के 31 बना लिये हैं.
- Feb 23, 2025 14:54 IST
India vs Pakistan Live Cricket Score : पाकिस्तान का स्कोर 22/0
दुबई में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने बिना किसी नुकसान के 4 ओवर में 22 रन बना लिए हैं. बाबर आजम ने टीम के लिए 10 रन और इमाम उल हक ने 6 रन जोड़े.
- Feb 23, 2025 14:49 IST
India vs Pakistan Live Cricket Score: अपनी दूसरी चैंपियन्स ट्रॉफी खेल रहे हैं बाबर आजम
बाबर आजम अपनी दूसरी चैंपियन्स ट्रॉफी खेल रहे हैं. 2017 के आईसीसी चैंपियंस ट्राफी में पाकिस्तान की जीत में उनका अहम योगदान रहा है. उन्होंने 6 मैचों में 197 रन बनाए, उनका औसत रन रेट 49.25 रहा. इस टूर्नामेंट में उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया है. चैंपियन्स ट्रॉफी ने बाबर ने सबसे अधिक 64 रनों की पारी खेली है.
- Feb 23, 2025 14:35 IST
India vs Pakistan Live Cricket Score: भारत-पाक मैच शुरू
दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला शुरू हो गया है. पाकिस्तान की ओर से पारी की शुरूआत के लिए बाबर आज़म और इमाम-उल-हक़ मैदान पर पहुंचे हैं. वहीं टीम इंडिया की ओर से मोहम्मद शमी पहला ओवर लेकर आएं हैं.
- Feb 23, 2025 14:29 IST
India vs Pakistan Live Cricket Score: फखर जमान की जगह नजर आएंगे इमाम-उल-हक
टॉस जीतने के बाद मोहमद रिजवान ने बताया कि टीम में फखर जमान की जगह इमाम-उल-हक शामिल होंगे. वहीं, रोहित शर्मा ने कहा कि भारत वही जीतने वाली टीम रखेगा, जिसने बांगलादेश को शानदार तरीके से हराया था.
- Feb 23, 2025 14:28 IST
India vs Pakistan Live Cricket Score: भारतीय टीम के प्लेइंग XI में बदलाव नहीं
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल (स्पिनर), के एल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (पेसर), रवींद्र जाडेजा (स्पिनर), हर्षित राणा (पेसर), मोहम्मद शमी (पेसर), कुलदीप यादव (स्पिनर)
- Feb 23, 2025 14:27 IST
India vs Pakistan Live Cricket Score: ये है पाकिस्तान की प्लेइंग XI
मोहम्मद रिज़वान (कप्तान, विकेटकीपर), बाबर आजम, इमाम-उल-हक़, सऊद शकील, तय्यब ताहिर, आग़ा सलमान, ख़ुशदिल शाह, शाहीन शाह अफ़रीदी, नसीम शाह, हारिस रउफ़ और अबरार अहमद
- Feb 23, 2025 14:26 IST
India vs Pakistan Live Cricket Score: कुछ ही देर में मैच होगा शुरू, पहले बल्लेबाजी करेगी पाकिस्तान
भारत-पाक मैच जल्द शुरू होने वाला है. दुबई में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. चैंपियंस ट्राफी का पांचवां मैच दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा.