/financial-express-hindi/media/member_avatars/WhatsApp Image 2024-03-29 at 3.25.15 PM.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/04/ShDbISICagsS66ecd256.jpg)
दुबई में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने मैथ्यू शॉर्ट की जगह कूपर कॉनली और स्पेंसर जॉनसन की जगह तनवीर संघा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था. (Image : ICC)
India Australia Semi final Match Live Score, Champions Trophy Aus vs Ind Match: दुबई में भारत ने आस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियंस ट्राफी के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम ने आस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में 4 विकेट से हराया. केएल राहुल के छक्के से टीम ने यह मुकाबला जीता. टीम के लिए सबसे अधिक 84 रन विराट कोहली बनाए. इसके अलावा 45 रन श्रेयस अय्यर और के एल 42 रन बनाकर नाबाद रहे. इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलिया ने भारत को 265 का टारगेट दिया था, जिसे भारतीय टीम ने 11 गेंद पहले हासिल कर लिया. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 3 विकेट, रवींद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट चटकाए.
भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के लिए मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए. टीम में मैथ्यू शॉर्ट की जगह कूपर कॉनली और स्पेंसर जॉनसन की जगह तनवीर संघा को शामिल किया है. वहीं न्यूजीलैंड को पिछले मैच में करारी शिकस्त देने वाली भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
आस्ट्रेलिया ने भारत को दिया था 265 का टारगेट
ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरूआत करने आए सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड और कपूर कॉनली बहुत जल्द पवेलियन लौट गए. उसके बाद पारी संभालने आए मार्नस लाबुशेन और जॉश इंग्लिस भी ज्यादातर देर तक मैदान में कमान नहीं कर सके. कप्तान स्टीव स्मिथ अर्धशतक बनाकर आउट हुए. उनके बाद आए ग्लेन मैक्सवेल अपनी टीम के लिए ज्यादा कुछ नहीं कर सके. उन्हें अक्षर पटेल ने चलता किया. टीम के लिए सबसे अधिक कप्तान स्टीव स्मिथ ने 73 रन की पारी खेली. इसके अलावा भारत के खिलाफ 264 रन बनाने के लिए एलेक्स कैरी ने 61 और ट्रैविस हेड ने 39 और मार्नस लाबुसेन ने 29 रन की पारी खेली थी.
सेमीफाइनल मैच के लिए दोनों टीमों की ये हैं प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया
कप्तान स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कूपर कॉनली (मैथ्यू शॉर्ट की जगह), मार्नस लाबुशेन, जॉश इंग्लिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारश्विस, नाथन एलिस, ऐडम ज़ैम्पा, तनवीर संघा (स्पेंसर जॉनसन की जगह)
टीम इंडिया
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल,रवींद्र जाडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
भारत चैंपियन ट्राफी 2025 में अबतक अजेय है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने ग्रुप राउंड में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची थी और अब यहां आस्ट्रेलिया को हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच गई हैं. आस्ट्रेलिया खिलाफ जीत दर्ज कर भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के आखिरी मुकाबले में अपनी जगह पक्की कर ली है. फाइनल में टीम इंडिया की भिड़ंत दक्षिण अफ्रीका से होगी या न्यूजीलैंड से, इसका फैसला कल यानी बुधवार को दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले सेमीफाइनल के नतीजों के बाद तय हो सकेगा.
- Mar 04, 2025 21:22 IST
India Australia Semi final Match Live Score: भारत को जीत के लिए 24 गेंद में 27 रन की जरूरत
दुबई में आस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्राफी सेमीफाइनल मैच जीतने के लिए भारत को 24 गेंद में 27 रन की जरूरत है. आस्ट्रेलिया के 265 के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 5 विकेट खोकर 238 रन बना लिये हैं.
- Mar 04, 2025 21:10 IST
India Australia Semi final Match Live Score: विराट कोहली 84 पर आउट, भारत का लाइव स्कोर 226/5
ऐडम ज़ैम्पा ने आस्ट्रेलिया को बड़ी सफलता दिलाई. उन्होंने विराट कोहली 84 पर आउट किया. भारतीय टीम को जीत के लिए 42 गेंद में 39 रन और बनाने की जरूरत है.
- Mar 04, 2025 20:34 IST
India Australia Semi final Match Live Score: अक्षर को नेथन एलिस ने किया बोल्ड
दुबई में चल रहे चैंपियंस ट्राफी सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया के नेथन एलिस ने अक्षर पटेल को बोल्ड किया. 35वां ओवर फेंकने आए एलिस की आखारी गेंद पर अक्षर बोल्ड हुए. वह 30 गेंद पर 27 रन बनाकर आउट हुए. आस्ट्रेलिया के 265 के टारगेट का पीछा करते हुए 35 ओवर में चार विकेट खोकर 178 रन बना लिये हैं.
- Mar 04, 2025 20:31 IST
India Australia Semi final Match Live Score: सेमीफाइनल जीतने के लिए भारत को 96 गेंद पर चाहिए 90 रन
दुबई में आस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल जीतने के लिए भारत को 96 गेंद पर 90 रन चाहिए. फिलहाल भारतीय की लड़खड़ाती पारी को विराट कोहली और अक्षर पटेल की जोड़ी ने संभाल ली है. टीम ने 34 ओवर में 175/3 बना लिये हैं.
- Mar 04, 2025 20:22 IST
India Australia Semi final Match Live Score: 30 ओवर में भारत के 150 रन पूरे
ऑस्ट्रेलिया के 265 रन के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 30 ओवर में तीन कीमती विकेट खोकर 150 रन पूरे किएं. यहां से टीम को जीत के लिए 20 ओवर में 115 की जरूरत है. फिलहाल भारत की लड़खड़ाती पारी को विराट कोहली और अक्षर पटेल की जोड़ी ने संभाल ली है.
- Mar 04, 2025 19:49 IST
India Australia Semi final Match Live Score: कोहली-अय्यर ने भारतीय पारी संभाली, 20 ओवर में 100 रन पूरे
ऑस्ट्रेलिया के 265 रन के टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में दो कीमती विकेट खोकर 100 रन पूरे कर लिए हैं. अब भारत को जीत के लिए 30 ओवर में और 165 रन बनाने की जरूरत है. शुभमन गिल और रोहित शर्मा, दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद आए विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की जोड़ी ने भारत की लड़खड़ाती पारी को संभाल लिया है.
- Mar 04, 2025 18:04 IST
India Australia Semi final Match Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 265 का टारगेट
दुबई में भारत के खिलाफ चल रहे चैंपियंस ट्राफी सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ऑलआउट हो गई. आखिरी ओवर फेंकने आए हार्दिक पंड्या ने तीसरी गेंद पर ऐडम ज़ैम्पा को बोल्ड किया. इसी के साथ ऑस्ट्रेलियाई पारी का अंत हो गया है. टीम ने भारत को 265 रन का टारगेट दिया है.
- Mar 04, 2025 17:57 IST
India Australia Semi final Match Live Score: नेथन एलिस कैच आउट, शमी ने लिया विकेट
भारत के खिलाफ दुबई में चल रहे सेमीफाइनल मैच में नेथन एलिस कैच आउट हुए. 49वां ओवर फेंकने आए मोहम्मद शमी ने आखिरी गेंद पर कैच कराया. ऑस्ट्रेलिया का लाइव स्कोर 262-9 है.
- Mar 04, 2025 17:45 IST
India Australia Semi final Match Live Score: कैरी रन आउट, ऑस्ट्रेलिया का लाइव स्कोर 248/8
एलेक्स कैरी के रुप में आस्ट्रेलिया को आठवां झटका. कैरी रन हो गए. वह अपनी टीम के लिए 57 गेंद पर 61 रन बनाकर आउट हुए. श्रेयस अय्यर का कमाल का थ्रो, भारत को मिली बड़ी सफलता. धीमी शॉर्ट पिच गेंद पर ज़मीनी पुल लगाया गया था और दो लेने का प्रयास था. श्रेयस लांग लेग से आगे की तरफ़ भाग कर आए, तेज़ी से गेंद को पकड़ा और कीपर की तरफ़ थ्रो किया.
- Mar 04, 2025 17:37 IST
India Australia Semi final Match Live Score: मैक्सवेल के बाद अब बेन ड्वारश्विस आउट, वरुण चक्रवर्ती ने लिया विकेट
ग्लेन मैक्सवेल के बाद बेन ड्वारश्विस भी आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट गिरा. वरुण चक्रवर्ती ने ड्वारश्विस को आउट किया. 46वां ओवर फेंकने आए वरुण ने अपनी दूसरी गेंद पर ड्वारश्विस को फंसाया. बेन ड्वारश्विस 29 गेंद पर 19 रन बनाकर आउट हुए.
- Mar 04, 2025 17:31 IST
India Australia Semi final Match Live Score: एलेक्स कैरी का अर्धशतक पूरा
भारत के खिलाफ चल रहे चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच में एलेक्स कैरी ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. कैरी ने 48 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया.
- Mar 04, 2025 17:06 IST
India Australia Semi final Match Live Score: स्मिथ के अब मैक्सवेल भी आउट, अक्षर ने लिया विकेट
कप्तान स्टीव स्मिथ के अब मैक्सवेल भी आउट हुए. अक्षर पटेल ने उनका विकेट लिया है. भारत की ओर से 38वां ओवर फेंकने आए अक्षर ने तीसरे गेंद पर मैक्सवेल को आउट किया.
- Mar 04, 2025 17:02 IST
India Australia Semi final Match Live Score: स्मिथ आउट, शमी ने लिया एक और विकेट
मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया को एक और विकेट लिया. शमी ने कप्तान स्टीव स्मिथ को चलता किया. स्मिथ 98 गेंद पर 73 रन बनाकर आउट हुए.
- Mar 04, 2025 16:45 IST
India Australia Semi final Match Live Score: 34 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का लाइव स्कोर 182/4
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने 34 ओवर में 4 विकेट खोकर 182 रन बना लिये हैं. एलेक्स कैरी और स्टीव स्मिथ की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया की लड़खड़ाती पारी को संभाल लिया है. दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर अपनी टीम के लिए 42 गेंदों में 38 रन की साझेदारी कर ली है.
- Mar 04, 2025 16:33 IST
India Australia Semi final Match Live Score: 30 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का लाइव स्कोर 158/4
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने 30 ओवर की समाप्ति पर 4 विकेट खोकर 158 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरूआत करने आए सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड और कपूर कॉनली बहुत जल्द ही पवेलियन लौट गए. उसके बाद आए पारी संभालने आए मार्नस लाबुशेन और जॉश इंग्लिस भी आउट हो गए. फिलहाल कप्तान स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी क्रिज पर डटे हुए हैं. भारतीय टीम की ओर से मोहम्मद शमी ने कॉनली को और वरुण चक्रवर्ती ने ट्रैविस हेड को चलता किया है. लाबुशेन और जॉश इंग्लिस को जडेजा ने आउट किया.
- Mar 04, 2025 16:22 IST
India Australia Semi final Match Live Score: जडेजा ने दिया एक और झटका, जॉश इंग्लिस आउट
रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया को एक और झटका दिया और जॉश इंग्लिस आउट. आस्ट्रेलिया ने जॉश इंग्लिस के रुप में अपना चौथा विकेट खो दिया है.
- Mar 04, 2025 16:18 IST
India Australia Semi final Match Live Score: स्मिथ का अर्धशतक पूरा
भारत के खिलाफ चल रहे सेमीफाइनल मुकाबले में कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपान अर्धशतक पूरा कर लिया है. स्मिथ ने 68 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया है.
- Mar 04, 2025 16:07 IST
India Australia Semi final Match Live Score: मार्नस लाबुशेन भी आउट, जडेजा ने दिया तीसरा झटका
ट्रैविस हेड और कपूर कॉनली के बाद अब मार्नस लाबुशेन भी आउट. रविंद्र जडेजा ने भारतीय टीम को तीसरी बड़ी सफलता दिलाई. भारत की ओर से 23वां ओवर फेंकने आए जडेजा ने तीसरी गेंद पर लाबुशेन को आउट किया.
- Mar 04, 2025 15:58 IST
India Australia Semi final Match Live Score: 20 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का लाइव स्कोर 105/2
भारत के खिलाफ चल रहे सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 105 रन बना लिये हैं. सलामी बल्लेबाज कपूर कॉनली और ट्रैविस हेड के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई की लड़खड़ाती पारी को कप्तान स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन की जोड़ी संभाल रही है. स्मिथ 48 गेंद पर 36 रन और लाबुशेन 31 गेंद पर 24 रन बनाकर खेल रहे हैं.
- Mar 04, 2025 15:41 IST
India Australia Semi final Match Live Score: 15 ओवर में आस्ट्रेलिया का लाइव स्कोर 76/2
दुबई में भारत के खिलाफ चल रहे चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में 15 ओवर की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट खोकर 76 रन बना लिये हैं. फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की लड़खड़ाती पारी को कप्तान स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन की जोड़ी संभाल रही है. स्मिथ 34 गेंद पर 26 रन और लाबुशेन 18 गेंद पर 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड और कपूर कॉनली पवेलियन लौट चुके हैं. कॉनली को मोहम्मद शमी और ट्रैविस हेड को वरुण चक्रवर्ती ने आउट किया. मैथ्यू शॉर्ट की जगह ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए कॉनली बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए जबकि ट्रैविस हेड ने टीम के लिए 33 गेंदें खेलकर 39 रन बटोरे.
- Mar 04, 2025 15:18 IST
India Australia Semi final Match Live Score: ट्रैविस हेड आउट, स्मिथ की टीम को वरुण चक्रवर्ती ने दिया दूसरा झटका
कपूर कॉनली के बाद अब ट्रैविस हेड भी आउट हुए. वरुण चक्रवर्ती ने ट्रैविस हेड को आउट किया. इसी के साथ ऑस्टेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. ट्रैविस हेड 33 गेदें खेलकर टीम के लिए 39 रन बनाए. जिनमें उनके 5 चौके और 2 छक्के शामिल हैं.
- Mar 04, 2025 15:16 IST
India Australia Semi final Match Live Score: 8 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का लाइव स्कोर 53/1
दुबई में भारत के खिलाफ चल रहे चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में 8 ओवर की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट खोकर 53 रन बना लिये हैं. फिलहाल मैदान में ट्रैविस हेड के साथ कप्तान स्टीव स्मिथ खेल रहे हैं. ट्रैविस हेड ने 32 गेंद पर 39 रन और स्टीव स्मिथ ने 7 गेंद पर 8 रन बना लिये हैं.
- Mar 04, 2025 14:49 IST
India Australia Semi Final Live Score: कॉनली आउट, शमी ने लिया पहला विकेट
भारत के खिलाफ दुबई में चल रहे चैंपियंस ट्राफी के सेमीफाइनल मैच में मोहम्मद शमी ने ऑस्टेलिया को पहला झटका दे दिया है. शमी ने ऑस्टेलिया के कपूर कॉनली को आउट कर दिया है. मैथ्यू शॉर्ट की जगह टीम में शामिल हुए कॉनली बिना खाता खोले पवेलियन लौट चुके हैं. उन्होंने कुल 9 गेंद खेले.
- Mar 04, 2025 14:28 IST
India Australia Semi Final Live Score: भारत की ये है प्लेइंग इलेवन, टीम में कोई बदलाव नहीं
कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, विकेट कीपर केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल,रवींद्र जाडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती
- Mar 04, 2025 14:27 IST
India Australia Semi Final Live Score: सेमीफाइनल के लिए आस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
कूपर कोनोली (मैथ्यू शॉर्ट की जगह), ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारश्विस, नाथन एलिस, ऐडम ज़ैम्पा, तनवीर संघा (स्पेंसर जॉनसन की जगह)
- Mar 04, 2025 14:23 IST
India Australia Match Live Score: आस्ट्रेलिया ने जीता टॉप, पहले बल्लेबाजी चुनीं
चैंपियन ट्राफी 2025 के सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. इस मैच के लिए कप्तान स्टीव स्मिथ ने प्लेइंग XI में दो बदलाव किए हैं जबकि टीम इंडिया उसी टीम के साथ उतरेगी.