/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/04/U5RfYZPM00NCe1KhyDO7.jpg)
India vs Australia Champions Trophy semi final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम का आज सबसे कड़ा इम्तिहान है. (Image: ICC)
India vs Australia Match Preview, Champions Trophy Ind vs Aus Match prediction: भारतीय टीम रोहित शर्मा के नेतृत्व में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने के लिए तैयार है. यह मुकाबला संयुक्त अरब अमीरात के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम 2023 वर्ल्ड कप फाइनल की हार का बदला लेने उतरेगी. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक टीम अजेय है.
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराकर अपने हौंसले बुलंद किए हैं. अब 9 मार्च को होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा. टूर्नामेंट का आखिरी मुकाबला खेलने के लिए स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम जीत के फार्मूले के साथ उतरेगी. कड़े मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या होगी आइए एक नजर डालते हैं?
जीत के फॉर्मूले के साथ उतरेगी टीम इंडिया
दुबई की पिच स्पिनर्स के मुफिद दिख रही है. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती के साथ-साथ अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा भी काफी घातक दिख रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ स्पिनर्स ने 10 में से 9 विकेट लिए. ऐसे में भारत की प्लेइंग 11 में बदलाव की संभावना न के बराबर है. कोई खिलाड़ी अनफिट या चोटिल हो तभी बदलाव हो सकता है. भारतीय टीम एक बार फिर 2 विशेषज्ञ स्पिनर और 1 विशेषज्ञ तेज गेंदबाज के साथ उतर सकती है। इसके आलावा स्पिन ऑलराउंडर और 1 तेज गेंदबाज ऑलराउंडर होगा.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ट्रम्प कार्ड हो सकते हैं वरुण चक्रवर्ती
दोनों टीमों का पिछली बार वनडे में 19 नवंबर 2023 को आमना-सामना हुआ था. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. तब भी भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट अजेय रही थी. इस बार रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम 19 नवंबर की हार का बदला लेना चाहेगी. इसके लिए उसे फैसला लेना होगा कि वह प्लेइंग 11 में 4 स्पिनर्स के साथ उतरे या हर्षित राणा को मौका दे. न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में रोहित शर्मा 4 स्पिनर्स के साथ उतरे. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में रोहित शर्मा ने हर्षित राणा की जगह वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया. उनका यह मास्टरस्ट्रोक काम आया. वरुण ने इस मौके को दोनों हाथों से लपका और 5 विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी 4 स्पिनर प्लेइंग 11 में हो सकते हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत
कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, विकेट कीपर केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती.
ऑस्ट्रेलिया
कप्तान स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, विकेट कीपर जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम जम्पा और स्पेंसर जॉनसन.
आस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा रहा है भारत का रिकॉर्ड
वनडे मैच
कुल मैच - 151
आस्ट्रेलिया की जीत - 84
भारती की जात - 57
बेनतीजा - 10
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप
कुल 14 मैच
आस्ट्रेलिया की जीत -9
भारती की जात - 5
आईसीसी चैंपियंस ट्राफी
आईसीसी चैंपियंस ट्राफी भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चार मैच खेले गए हैं. जिनमें से दो मैच भारत ने जीते और आस्ट्रेलियन टीम ने एक मुकाबला अपने नाम किया. दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला बेनतीजा रहा. भारत ने साल 1998 में ढाका में खेले गए चैंपियंस ट्राफी मैच में आस्ट्रेलिया को 44 रनों से पटखनी दी थी. दो साल बाद साल 2000 के चैंपियंस ट्राफी मैच में भारत ने नैरोबी में आस्ट्रेलिया को 20 रनों से हराया था. इस लेवल के टूर्मामेंट में कल यानी मंगलवार 4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइल मैच खेलने उतरेगी.
IND vs AUS Semifinal: कहां और कब खेला जाएगा सेमीफाइनल
डेट : 4 मार्च, 2025
मैदान : दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
टाइम : 2:30 PM IST (भारतीय समय के अनुसार)
टॉस : 2:00 PM IST (भारतीय समय के अनुसार)
India vs Australia Semifinal: कहां देख सकेंगे मुकाबला
चैंपियंस ट्रॉफी में अगर भारत और आस्ट्रेलिया का मुकाबला देखना है तो Star Sports Network और Sports18 channels पर आप इसका सीधा प्रसारण को देख सकेंगे. इसके अलावा आप यह मुकाबला JioHotstar की वेबसाइट पर भी लाइव देख सकेंगे.