scorecardresearch

JEE Mains 2025 Registration: जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस लिंक से करें अप्लाई

JEE Mains Session 2 Exam Registration Begins: NTA ने जेईई मेन्स सेशन 2 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन कर दी है, जो उम्मीदवार इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे jeemain.nta.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

JEE Mains Session 2 Exam Registration Begins: NTA ने जेईई मेन्स सेशन 2 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन कर दी है, जो उम्मीदवार इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे jeemain.nta.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
jee advanced, jee advanced 2025, jee advanced 2025 result, jee adv, jee adv result, jee advance, jee advanced 2025 air 1, air 1 jee advanced 2025, jee advanced 2025 cutoff marks, jee advanced 2025 topper, jee advanced 2025 cutoff, jee advanced cutoff 2025, jee advanced results, jee advanced air 1 2025, jee adv 2025, jee advanced cutoff, iit, jee advanced result date 2025

JEE Mains 2025 Session 2 Exam Registration: आवेदन की अंतिम तारीख 25 फरवरी है. (Representational image/IE)

JEE Mains 2025 Session 2 Registration Opens: ज्वॉइन्ट एंट्रेंस एग्जाम मेन 2025 सेकेंड सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने  जेईई मेन सेकेंड सेशन के एंट्रेंस टेस्ट (JEE Mains 2025 Second Session Exams) के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन कर दी है. जो उम्मीदवार देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कालेजों के बीटेक कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे अब एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

आवेदन की क्या है अंतिम तारीख?

आवेदन की अंतिम तारीख 25 फरवरी है. शुरु में जेईई मेन सेकेंड सेशन की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 31 जनवरी से शुरू होकर 24 फरवरी तक खत्म होनी थी, लेकिन एनटीए ने इस शेड्यूल में थोड़ा बदलाव किया है. उम्मीदवारों को नई समय सीमाओं का ध्यान रखने की सलाह दी जाती है. एनटीए द्वारा आने वाले दिनो में जेईई मेन एंट्रेंस टेस्ट को लेकर पेपर वाइज एग्जाम शेड्यूल, एग्जाम सिटी अशाइनमेंट, एडमिट कार्ड जारी होने और नतीजे घोषित किए जाने की तारीखें घोषित किए जाएगा.

Advertisment

Also read : Amrit Udyan: आम जनता के लिए आज से खुला राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान, बुकिंग, एंट्री चार्ज, टाइमिंग समेत हर डिटेल

कैसे  करें अप्लाई

जो उम्मीदवार JEE मेन 2025 सत्र 1 में शामिल हुए थे और दूसरे सत्र में परीक्षा देना चाहते हैं, वे अपने मौजूदा आवेदन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन कर सकते हैं. इससे वे परीक्षा शुल्क चुका सकते हैं और अपनी पसंद के पेपर, परीक्षा का माध्यम या शहर में कोई भी आवश्यक बदलाव कर सकते हैं. नए एप्लिकेंट को सबसे एनटीए-जेईई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद उन्हें जेईई मेन्स सेशन 2 परीक्षा के लिए अप्लाई करना होगा.

Also read : Income Tax New Slab Rates : 12 लाख से 50 लाख तक, कितनी कमाई पर कितना लगेगा टैक्स, कितने बचेंगे पैसे? इनकम टैक्स विभाग का कैलकुलेशन

NTA ने बताया है कि हर उम्मीदवार सिर्फ एक ही एप्लिकेशन फार्म भर सकते हैं. अगर कोई उम्मीदवार एक से अधिक एप्लिकेशन फार्म भरता है, तो उसे अनुचित माना जाएगा और अयोग्य करार दिया जा सकता है.

आवेदन के समय समस्या होने पर यहां करें संपर्क

अगर उम्मीदवारों को JEE मेन 2025 सेशन 2 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया के बारे में कोई हेल्प या सवाल हो, तो वे एनटीए हेल्पडेस्क पर 011-40759000 या 011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं. उम्मीदवार ईमेल के जरिए भी jeemain@nta.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं.

बता दें कि JEE मेन सेशन 1 की परीक्षाएं पिछले महीने 22, 23, 24, 28, 29 और 30 जनवरी को आयोजित की गईं थी. लगभग 13 लाख उम्मीदवारों ने 284 शहरों में 598 केंद्रों पर परीक्षा दी, जिसमें उपस्थिति दर लगभग 94.5% रही. इनफार्मेंशन बुलेटिन के मुताबिक सेशन 1 परीक्षा के नतीजे 12 फरवरी तक जारी होने की उम्मीद है.

Jee Main