/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/09/TPz2riyOYv2TLZ4r4zu1.jpg)
T20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम ने रोहित शर्मा के नेतृत्व में आईसीसी चैंपियंस ट्राफी जीती. (Image: AP)
India vs New Zealand Cricket Score, Champions Trophy Final 2025: दुबई में भारत ने चैंपियंस ट्राफी जीत लिया है. रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम ने फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया. इसी के साथ टीम ने तीसरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्राफी पर कब्जा किया. इससे पहले 2013 और 2002 में ये टाइटल अपने नाम करने में कामयाब रहा था. भारत ने 2013 में इंग्लैंड को 5 रन से हराकर चैंपियंस ट्राफी कब्जा किया था जबकि 2002 में श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता था.
टूर्नामेंट के आखिरी मुकाबले को रवींद्र जाडेजा ने चौके के साथ खत्म किया और दुबई में भारत का परचम लहराया. इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम ने भारतीय टीम के सामने 252 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसे टीम ने एक ओवर पहले ही हासिल कर लिया और खिताब अपने नाम भी किया.
पूरे टूर्नामेंट के दौरान भारतीय टीम का परफार्मेंस शानदार रहा. रोहित के नेतृत्व में टीम ने अपने सभी मुकाबले जीते. ग्रुप राउंड के मैचों में टीम रोहित ने सबसे पहले बांग्लादेश को हराया. उसके बाद पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से मैच जीता. सेमीफाइनल में टीम वर्ल्ड कप चैंपियन आस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियंस ट्राफी के फाइनल में जगह पक्की की और अब न्यूजीलैंड को फिर से फाइनल में पटखनी देकर खिताब पर कब्जा कर लिया है.
टीम इंडिया को पीएम मोदी ने दी जीत की बधाई
टीम की जीत और प्रदर्शन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनोखा बताया. एक्स पर किए पोस्ट के जरिए पीएम मोदी ने कहा - आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी घर लाने के लिए हम सभी को भारतीय टीम पर गर्व है. टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. टूर्नामेंट से सभी मैचों में शानदार प्रदर्शन करने पर उन्होंने पूरे टीम को बधाई दी.
An exceptional game and an exceptional result!
— Narendra Modi (@narendramodi) March 9, 2025
Proud of our cricket team for bringing home the ICC Champions Trophy. They’ve played wonderfully through the tournament. Congratulations to our team for the splendid all around display.
दुबई में डैरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल की फिफ्टी की बदौलत न्यूजीलैंड ने 50 ओवर 7 विकेट खोकर 251 रन बनाया था. बॉलिंग की बात करें तो वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने अपनी टीम को दो-दो सफलताएं दिलाईं. इसके अलावा मोहम्मद शमी और रवींद्र जाडेजा ने एक-एक विकेट चटकाए. तीसरी बार चैंपियंस ट्राफी जीतने के लिए भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 76 रन की पारी खेली. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 48, केएल राहुल ने 34 और शुभमन गिल ने 31 रन बनाए.
चैंपियंस ट्राफी के आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड के 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे रोहित और गिल, दोनों सलामी बल्लेबाजों ने भारतीय टीम को अच्छी शुरूआत दी. दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी की. सबसे पहले गिल ऑउट हुए. दूसरी पारी में 19वां ओवर फेंकने आए न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने गिल को अपनी चौथी गेंद पर ऑउट किया. गिल 50 गेंद पर 31 रन बनाकर ऑउट हुए. उनके बाद पारी संभालने आए विराट कोहली भी मैदान पर ज्यादा देर तक कमाल नहीं दिखा सकें. अगला ओवर फेंकने आए माइकल ब्रेसवेल ने कोहली को एलबीडब्ल्यू कराया. कोहली टीम के लिए 2 गेंद में 1 ही रन जोड़ पाए.
उनकी जगह पारी संभालने आए कोहली अगले ही ओवर की पहली गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. कोहली के बाद पारी संभालने आए श्रेयस अय्यर के साथ रोहित ने 16 रन की साझेदारी की और फिर वह भी ऑउट हो गए. कप्तान को विकेट कीपर टॉम लेथम ने रचिन रवींद्र की बॉल पर स्टंप किया. रोहित ने टीम के लिए कप्तानी पारी खेली और टीम के लिए सबसे अधिक 76 रन बनाए. इसके भारती की लड़खड़ाती पारी संभालने आए अक्षर पटेल ने अय्यर के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी की. दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर 75 गेंद में 61 रन बनाए. अय्यर के ऑउट होने के बाद अक्षर ने केएल राहुल के साथ मिलकर टीम के लिए 20 रन जोड़े. अक्षर के बाद आए हार्दिक पंड्या ने केएल राहुल का साथ दिया और टीम को जीत के करीब पहुंचाया. इसके बाद रवींद्र जाडेजा और केएल राहुल की जोड़ी ने भारतीय टीम को जीत तक पहुंचाया.
चैंपियंस ट्राफी फाइनल के लिए टीम
टीम इंडिया
कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, विकेटकीपर केएल राहुल, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, और वरुण चक्रवर्ती
न्यूजीलैंड
विल यंग, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डैरिल मिचेल, टॉम लेथम (विकेट कीपर), ग्लेन फ़िलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, कप्तान मिचेल सैंटनर, काइल जेमीसन, नेथन स्मिथ और विलियम ओरोर्के