/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/OcFP3zXoOuGdrpkUJEad.jpg)
India vs Pakistan/Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में खेला जाना है. (File image : Indian Express)
India vs Pakistan Clash Asia Cup 2023: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में खेला जाना है. इस हाई वोल्टेज मैच पर दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसकों की नजरें रहेंगी. एशिया कप के पहले मैच में पाकिस्तान ने नेपाल को बुरी तरह से हराया है और टीम का आत्मविश्वास भी बढ़ा होगा. पाकिस्तान के खिलाड़ी इन दिनों वनडे फॉर्मेट में फॉर्म में चल रहे हैं, वहीं टीम इंडिया की बात करें तो पिछले कुछ महीनों से पहले जैसी स्थिरता नहीं दिख रही है. इसलिए टीम इंडिया के लिए पाकिस्तान के खिलाफ मैच कहीं से आसान नहीं रहने वाला है. जानते हैं अब तक दोनों टीमों के बीच हेड टु हेड क्या रहा है. कौन से खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए मैचविनर साबित हो सकते हैं.
जीत के मामले में भारत आगे
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें 13 बार आपस में टकराई हैं. इसमें 7 बार टीम इंडिया को जीत मिली तो 5 बार पाकिस्तान को. 1 मैच बेनतीजा निकला है. दोनों टीमें एशिया कप में पहली बार 1984 में टकराई थीं, जिसमें भारत जीता था. भारत ने सुनील गावस्कर की कप्तानी में 1984 का एशिया कप जीता था. वनडे एशिया कप में दोनों आखिरी बार 2018 में भिड़ी थीं. यहां 2 मैच खेले गए, दोनों बार भारत ने जीत दर्ज की. जबकि 2022 के टी-20 एशिया कप में दोनों ने 1-1 मैच जीता था.
बल्लेबाजी: रोहित और विराट पर रहेगी नजर
बल्लेबाजी की बात करें तो 50 ओवरों के फॉर्मेट में अनुभव फिर कारम आ सकता है. बल्लेबाजी में भारत की ओर से रोहित शर्मा और विराट कोहली पर नजरें रहेंगी. ये दोनों पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. रोहित शर्मा ने पाक्सितान के खिलाफ 7 मैचों में 367 रन बनाए तो विराट कोहली ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैच खेले हैं और 206 रन बनाए हैं. मौजूदा बल्लेबाजाों में रोहित शर्मा का ओवरआल रिकॉर्ड भी शानदार है. उन्होंने एशिया कप में कुल 22 मैच खेले हैं और 745 रन बनाए. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर का नाम है, जिन्होंने 23 मैचों में 971 रन बनाए हैं.
बुमराह: गेंदबाजी की कमान
जसप्रीत बुमराह ने आयरलैंड के खिलाफ शानदार तरीके से कम बैक किया. एशिया कप में निश्चित रूप से गेंदबाजी की कमान उन्हीं पर रहने वाली है. उनके अलावा शमी, कुलदीप यादव भी की बॉलर साबित हो सकते हैं. रविंद्र जडेजा, शर्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल जैसे आलराउंडर भी टीम में मौजूद हैं.
भारत ने 7 बार जीता खिताब, पाकिस्तान के नाम 2
टीम इंडिया की बात करें तो एशिया कप जीतने में 7 बार कामयाब रही है. इसमें 6 बार टीम को वनडे एशिया कप फॉर्मेट में जीत मिली, जबकि एक बार टी-20 फॉर्मेट में. भारत ने अब तक एशिया कप के 15 टूर्नामेंट में 14 बार हिस्सा लिया है, 9 बार टीम फाइनल तक पहुंची. टीम ने आखिरी बार 2018 में वनडे एशिया कप जीता था.
वहीं पाकिस्तान के हाथ एशिया कप के 2 खिताब लगे हैं. पाकिस्तान 2 बार रनर अप भी रही है. पाकिस्तान ने साल 2000 के एशिया कप फाइनल में श्रीलंका को हराया था, जबकि 2012 के फाइनल में टीम को बांग्लादेश के खिलाफ जीत मिली थी.
ओवरआल किसके नाम ज्यादा जीत
भारत ने एशिया कप में 49 मैच खेले हैं, जिनमें 31 मैच जीते हैं और 16 मैच हारे हैं. एक मैच टाई रहा तो एक मैच बेनतीजा रहा. एशिया कप में अब तक पाकिस्तान ने 45 मुकाबले खेले हैं, जिनमें 26 में जीते हैं 18 में हारे हैं. एक मैच बेनतीजा रहा है.