scorecardresearch

Return : कमाल की स्‍कीम, मंथली कटती रही 5000 रुपये SIP, अब देखा तो हो गए 2.5 करोड़, 19% सालाना मिला रिटर्न

SIP Return in 25 Years : आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल टेक्नोलॉजी फंड को 3 मार्च, 2000 को शुरू किया गया था. यानी इस फंड के 25 साल होने वाले हैं. इस दौरान इस फंड ने SIP करने वालों को 19 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न दिया है

SIP Return in 25 Years : आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल टेक्नोलॉजी फंड को 3 मार्च, 2000 को शुरू किया गया था. यानी इस फंड के 25 साल होने वाले हैं. इस दौरान इस फंड ने SIP करने वालों को 19 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न दिया है

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
MSUMI, Motherson Sumi Wiring India, Stock Below rs 50, High Return, मदरसन सूमी वायरिंग इंडिया, ऑटो स्‍टॉक, Nuvama on MSUMI

ICICI Prudential Technology Fund : यह एक ओपेन एंडेड इक्विटी स्कीम है जो टेक्नोलॉजी सेक्टर में प्रमुख रुप से निवेश करती है. (Freepik)

Mutual Funds Performance : आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी के टेक्नोलॉजी फंड निवेशकों के लिए कमाल की स्‍कीम साबित हुई है. यह स्कीम आज से 24 साल 11 महीने और 18 दिन पहले शुरू हुई थी. जब यह स्कीम शुरू हुई तो अगर किसी ने इस पर भरोसा करते हुए अपने खाते से मंथली 5000 रुपये की एसआईपी (SIP) सेट कर दी. वहीं उन्‍होंने  धैर्य बनाकर आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल टेक्नोलॉजी फंड (ICICI Prudential Technology Fund) में अबतक निवेश बनाए रखा. आज 25 साल बाद जब वह निवेशक SIP अकाउंट चेक करेगा तो उसके खाते में 2.65 करोड़ रुपये तैयार हो चुके हैं. यानी उसे करीब 19 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न मिला है. 

Also Read : Return Chart : 30 साल पुरानी म्यूचुअल फंड स्कीम्स का SIP रिपोर्ट कार्ड, क्या सही निकली मार्केट गुरूओं की सलाह

Advertisment

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल टेक्नोलॉजी फंड को 3 मार्च, 2000 को शुरू किया गया था. यानी इस फंड के 25 साल होने वाले हैं. इस दौरान इस फंड ने एकमुश्‍त निवेश करने वालों को भी 12.98 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न दिया है. इस फंड की शुरूआत में अगर किसी ने 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया होगा तो उसके निवेश की वैल्यू बढ़कर अब  करीब 21 लाख रुपये हो गई होगी. फंड का कुल एयूएम 31 जनवरी 2025 तक 14,101.47 करोड़ रुपये था. जबकि एक्‍सपेंस रेश्‍यो 1.76 फीसदी था. 

ICICI Pru Technology Fund : फंड का SIP प्रदर्शन 

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल टेक्नोलॉजी फंड में एसआईपी के आंकड़े करीब 25 साल के मौजूद हैं. 25 साल में इस फंड ने एसआईपी करने वालों को 19 फीसदी सालाना के हिसाब से रिटर्न दिया है. इस फंड  में शुरू से अबतक किसी ने 5000 रुपये महीना निवेश किया तो उसके एसआईपी की वैल्यू 2,64,70,317 रुपये हो गई. 

25 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 18.98%
मंथली SIP अमाउंट : 5000 रुपये 
25 साल में कुल निवेश : 15,00,000 रुपये
25 साल में SIP की कुल वैल्यू : 2,64,70,317 रुपये 

Also Read : Liquid Funds : 1 साल में किसी भी फंड ने 6% से कम नहीं दिया रिटर्न, बचत खाते जैसी स्‍कीम में FD जैसा फायदा

ICICI Pru Technology Fund : फंड का लम्‍प सम प्रदर्शन 

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल टेक्नोलॉजी फंड को 3 मार्च 2000 को शुरू किया गया था. इस फंड के शुरू हुए 24 साल 11 महीने से ज्‍यादा हो गए. इस दौरान फंड ने लम्प सम निवेश करने वालों को करीब 13 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है. इस दौरान अगर किसी ने इस स्कीम में 1 लाख रुपये लगाए होंगे, तो उसके निवेश की वैल्यू अब बढ़कर 20,97,900 रुपये हो गई. 

फंड का लॉन्च डेट : 3 मार्च 2000
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 12.98% सालाना
1 लाख रुपये निवेश की वैल्यू : 20,97,900 रुपये 

इस फंड ने 1 साल में लम्प सम निवेश करने वालों को 18.08 फीसदी, 3 साल में 9.87 फीसदी और 5 साल में 28.04 फीसदी सालाना के हिसाब से रिटर्न दिया है. 

Read Also : IPO Lock-in Expiry : अगले 30 दिनों में इन शेयरों में दिख सकता है भारी उतार चढ़ाव, खत्‍म होने वाला है आईपीओ का लॉक इन

किसे करना चाहिए इसमें निवेश

यह एक ओपेन एंडेड इक्विटी स्कीम है जो टेक्नोलॉजी सेक्टर में प्रमुख रुप से निवेश करती है. जो निवेशक इक्विटी में लंबी अवधि तक निवेश के जरिए हाई रिटर्न चाहते हैं, उनके लिए य​ह फंड बेहतर विकल्प है. इसमें डेली, वीकली, मंथली बेसिस पर एसआईपी की सुविधा उपलब्ध है. फंड का AUM 31 जनवरी 2025 तक 14,101.47 करोड़ रुपये था. जबकि रेगुलर प्‍लान के लिए एक्सपेंस रेश्यो 1.76 फीसदी और डायरेक्ट प्लान के लिए एक्सपेंस रेश्यो 0.98 फीसदी है. इस प्लान में कम से कम 5000 रुपये एकमुश्त निवेश कर सकते हैं. एवरेज डिविडेंड यील्ड 1.46 फीसदी है. 

टॉप 5 स्‍टॉक होल्डिंग 

Infosys Ltd. : 20.90%
Tata Consultancy Services : 12.59%
Bharti Airtel :  11.42%
LTIMindtree : 6.52%
Tech Mahindra : 5.11%

Also Read : LIC Smart Pension Plan : एलआईसी ने शुरू किया स्मार्ट पेंशन प्लान, वन टाइम प्रीमियम पेमेंट पर आजीवन मिलेगी पेंशन

टॉप 5 सेक्‍टर होल्डिंग 

Information Technology : 71.30%
Telecommunication : 19.19%
Consumer Services : 6.67%
Capital Goods : 1.56%
Services : 1.25%

(नोट : हमने यहां एक म्यूचुअल फंड स्कीम के प्रदर्शन के आधार पर जानकारी दी है. यह निवेश की सलाह नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें.)

Icici Pru SIP Return Mutual Fund