/financial-express-hindi/media/media_files/4MleQqTbHsCou0s2wOZl.jpg)
India vs South Africa , T20 World Cup 2024 Final Live Updates: भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa Match) आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला (T20 World Cup 2024 Final) अब से कुछ ही देर बाद बारबाडोस (Barbados) के ब्रिजटाउन (Bridgetown) स्थित केंसिंग्टन ओवल (Kensington Oval) स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार फाइनल में पहुंचने वाली साउथ अफ्रीका की टीम और भारत के बीच होगा. करीब एक महीने तक चले इस टूर्नामेंट के आखिरी मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया 17 साल बाद फिर से टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहेगी.
किसके नाम है सबसे अधिक ICC ट्रॉफी
साउथ अफ्रीका और भारत, दोनों ही टीमें अबतक इस टूर्नामेंट अजेय रही हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में पहुचने के लिए टीम इंडिया ने कुल 7 मैचें जीते जबकि साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम ने लगातार 8 मुकाबले जीतकर फाइनल में पहुंची है. दरअसल इस टूर्नामेंट के दौरान 15 जून को कनाडा और भारत के बीच होने वाले ग्रुप ए का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया और इस मैच में टॉस भी नहीं हो सका था. साउथ अफ्रीका ने अपने इतिहास में अभी तक सिर्फ 1 ही आईसीसी ट्रॉफी जीती है. जबकि भारत ने 1983, 2011 में क्रिकेट वर्ल्ड कप और 2002, 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और 2007 में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप, कुल मिलाकर अभी तक 5 आईसीसी ट्रॉफी जीते हैं. अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह मुकाबला टीम इंडिया जीतती है तो उसके पास 6 आईसीसी ट्रॉफी हो जाएगी.
Also read : मोबाइल रिचार्ज से लेकर बैंक खाते तक, जुलाई में होंगे कई बड़े बदलाव
क्या सालों के सूखे के खत्म कर पाएगी रोहित की सेना?
इस जीत के साथ ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा कपिल देव, सौरभ गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी की कतार में शामिल हो जाएंगे. आज का मुकाबला जीतने के साथ ही टीम इंडिया आईसीसी ट्रॉफी के 10 साल के सूखे को खत्म कर देगी. आखिरी बार साल 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की है. आज रोहित की सेना के पास इतिहास बनाने का मौका है.
T20 World Cup के लिए भारत और साउथ अफ्रीका की टीम
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल.
साउथ अफ्रीका
एडन मारक्रम (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, अनरिक नॉर्खिये, तबरेज शम्सी, ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, ब्योर्न फोर्टेन और रायन रिकलटन.
- Jun 29, 2024 22:32 IST
T20 World Cup 2024 Final Live Score: ट्रिस्टन स्टब्स को अक्षर पटेल ने भेजा पवेलियन, साउथ अफ्रीका का तीसरा विकेट गिरा
अक्षर पटेल ने भारत को तीसरी सफलता दिलाई. इस झटके के साथ ही साउथ अफ्रीका का ट्रिस्टन स्टब्स के रूप में तीसरा विकेट गिरा. ट्रिस्टन 21 बाल पर 31 रन बनाकर ऑउट हुए.
- Jun 29, 2024 22:10 IST
T20 World Cup 2024 Final Live Score: कप्तान एडन मारक्रम भी ऑउट, अर्शदीप ने दिलाई दूसरी सफलता
अर्शदीप सिंह ने भारतीय टीम को दूसरी सफलता दिलाई है. सिंंह ने कप्तान एडन मारक्रम को बाहर का रास्ता दिखाया है. इस तरीके साउथ अफ्रीका की पारी लड़खड़ाती नजर आ रही है. टीम ने अपने रीजा हेंड्रिक्स के रूप में अपना पहला विकेट खोया था. भारत द्वारा दिए गए 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट खोकर 22 रन बना लिये हैं. अब टीम को जीत के लिए 155 रनों की जरूरत है.
- Jun 29, 2024 22:04 IST
T20 World Cup 2024 Final Live Score: बुमराह ने भारत को दिलाई पहली सफलता, रीजा हेंड्रिक्स पवेलियन लौटे
जसप्रीत बुमराह ने भारत को पहली सफलता दिला दी है. साउथ अफ्रीका के रीजा हेंड्रिक्स पवेलियन लौट गए हैं. अपनी टीम के लिए हेंड्रिक्स सिर्फ 4 रन ही बना सके. क्विंटन डिकॉक 1 रन बनाकर क्रीज पर. एडेन मार्कराम बगैर खाता खोले क्रीज पर. साउथ अफ्रीका ने 1.3 ओवर में 1 विकेट पर 7 रन बनाए. जीत के लिए 107 रन चाहिए.
- Jun 29, 2024 21:21 IST
India vs South Africa Live Score: विराट कोहली का अर्धशतक पूरा
साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रहे फाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. विराट ने 48 गेदों में 4 चौकों की मदद से 50 रन पूरे किए हैं. कोहली का यह अर्धशतक उस समय आया है जब भारत को उसकी सबसे ज्यादा जरूर है.
- Jun 29, 2024 21:10 IST
India vs South Africa Live Score: भारत को बड़ा झटका, अक्षर पटेल रन ऑउट
भारत को एक और बड़ा झटका लगा. अक्षर पटेल रन ऑउट हुए. 14वें ओवर में 4 विकेट खोकर टीम इंडिया ने 107 रन बना लिये हैं. अक्षर के बाद कोहली के साथ देने शिवम दुबे आएं हैं. इन दोनों खिलाड़ियों पर टीम इंडिया का दारोमदार है. आज रोहित शर्मा अपनी कप्तानी पारी नहीं खेल सके. दूसरे ओवर में केशव महाराज की चौथी बाल पर अपना विकेट थमा बैठे. पारी संभालने आए पंत भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. रोहित और पंत के बाद लड़खड़ाती पारी संभालने आए सुर्यकुमार यादव को रबाडा ने बाहर का रास्ता दिखाया.
- Jun 29, 2024 21:02 IST
India vs South Africa Live Score: भारतीय पारी के 100 रन पूरे, विराट और अक्षर पर दारोमदार
भारत ने 14वें ओवर की पहली बाल पर 3 विकेट खोकर 104 रन बना लिये हैं. भारत की लड़खड़ाती पारी को कोहली और अक्षर की जोड़ी ने संभाली है. इन्हीं दोनों खिलाड़ियों पर टीम इंडिया का दारोमदार है. आज रोहित शर्मा अपनी कप्तानी पारी नहीं खेल सके. दूसरे ओवर में केशव महाराज की चौथी बाल पर अपना विकेट थमा बैठे. पारी संभालने आए पंत भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. रोहित और पंत के बाद लड़खड़ाती पारी संभालने आए सुर्यकुमार यादव को रबाडा ने बाहर का रास्ता दिखाया.
- Jun 29, 2024 20:57 IST
India vs South Africa Live Score: विराट और अक्षर ने संभाली भारत की लड़खड़ाती पारी
भारत ने 11 ओवर में 3 विकेट खोकर 82 रन बना लिये हैं. भारत की लड़खड़ाती पारी को कोहली और अक्षर की जोड़ी ने संभाली है. इन्हीं दोनों खिलाड़ियों पर टीम इंडिया का दारोमदार है. आज रोहित शर्मा अपनी कप्तानी पारी नहीं खेल सके. दूसरे ओवर में केशव महाराज की चौथी बाल पर अपना विकेट थमा बैठे. पारी संभालने आए पंत भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. रोहित और पंत के बाद लड़खड़ाती पारी संभालने आए सुर्यकुमार यादव को रबाडा ने बाहर का रास्ता दिखाया.
- Jun 29, 2024 20:27 IST
India vs South Africa Live Score: 34 रन पर भारत का तीसरा विकेट गिरा
भारत ने सूर्यकुमार के रूप में अपना तीसरा विकेट भी खो दिया है. पंत के बाद भारत की लड़खड़ती पारी संभालने आए सुर्यकुमार यादव भी ज्यादा देर तक मैदान में कमाल नहीं दिखा सके. वह पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर अपना विकेट थमा बैठे.
- Jun 29, 2024 20:16 IST
India vs South Africa Live Score, T20 World Cup Final Live Updates: 23 रन पर भारत का दूसरा विकेट गिरा
रोहित शर्मा के बाद बैटिंग करने आए ऋषभ पंत भी बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. 23 रन पर भारत ने अपना दूसरा विकेट ऋषभ पंत के रूप में खो दिया है. भारत ने पारी शुरूआत अच्छी की थी लेकिन अब पारी लड़खड़ाती नजर आ रही है.
- Jun 29, 2024 20:10 IST
India vs South Africa Live Score, T20 World Cup Final Live Updates: भारत को पहला झटका, रोहित का विकेट गिरा
भारत को पहला झटका और रोहित शर्मा ऑउट. दूसरे ओवर की चौथी बाल पर रोहित ने अपना विकेट गवा दिया है.
- Jun 29, 2024 20:06 IST
India vs South Africa Live Score, T20 World Cup Final Live Updates: पहले ओवर में 15 बिना नुकसान भारत
फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने अच्छी शुरूआत की है. पहले ओवर में बिना नुकसान के रोहित-कोहली की ओपनिंग जोडी ने 15 रन बना लिये हैं.
- Jun 29, 2024 19:52 IST
India vs South Africa Live Score, T20 World Cup Final Live Updates: पहले बल्लेबाजी करेगी टीम इंडिया, ये है प्लेइंग इलेवन
T20 वर्ल्ड कप का अंतिम मुकाबला अब से कुछ देर में शुरू होगा. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ये खिताबी मैच बारबाडोस (Barbados) के ब्रिजटाउन (Bridgetown) स्थित केंसिंग्टन ओवल (Kensington Oval) स्टेडियम में खेले जाना है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है.
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह
दक्षिण अफ्रीका
एडन मारक्रम (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, अनरिक नॉर्खिये और तबरेज शम्स
- Jun 29, 2024 17:35 IST
T20 इंटरनेशनल में किसका पलड़ा भारी
टी-20 इंटरनेशनल में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अबतक कुल 26 मैच खेले गए हैं. भारत ने 14 और साउथ अफ्रीका ने 11 जीते. 1 दिसंबर 2006 को पहली बार टी-20 इंटरनेशनल मैच भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने-सामने हुईं थी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने 6 विकेट से अपना पहला मैच जीता था. यह टीम इंडिया का टी-20 इतिहास में पहला ही मैच था. आखिरी बार दोनों टीमों के बीच दिसंबर 2023 में 3 टी-20 मैच की सीरीज खेली गई, जो 1-1 से ड्रॉ रही. सीरीज का एक मैच बारिश की वजह से बेनतीजा रहा.
- Jun 29, 2024 17:29 IST
T20 World Cup में किसका पलड़ी भारी
T20 वर्ल्ड कप में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अबतक 6 मैच खेले गए. जिनमें 4 में भारत को जीत मिली और साउथ अफ्रीका की टीम सिर्फ 2 ही मैच अपने नाम कर सकी है. 2007 में साउथ अफ्रीका को उन्हीं के होम ग्राउंड डरबन पर खेले गए सुपर-8 स्टेज के मुकाबले में हराकर भारत ने सेमीफाइनल में एंट्री की थी. 2014 में मीरपुर के मैदान पर दोनों टीमें सेमीफाइनल में भिड़ीं. साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 172 रनों का लक्ष्य दिया था. इस मैच में विराट कोहली के 72 रन की मदद से भारत को 6 विकेट से जीत दिलाई. दोनों टीमों के बीच आखिरी मैच पर्थ में साल 2022 में खेला गया था. साउथ अफ्रीका ने 20वें ओवर तक चले इस मैच को 5 विकेट से जीता था. - Jun 29, 2024 17:19 IST
T20 World Cup 2024 की दोनों अजेय टीमों के बीच फाइनल आज
भारत और साउथ अफ्रीका अबतक टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अजेय रही हैं. फाइनल में पहुचने के लिए भारत ने 7 तो साउथ अफ्रीका की टीम ने लगातार 8 मैचें जीती हैं. दोनों ही टीमों के बीच आज बारबाडोस में इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
- Jun 29, 2024 17:17 IST
India vs South Africa Live Score, T20 World Cup Final Live Updates: भारत बनाम द. अफ्रीका फाइनल आज, संभावित प्लेइंग इलेवन
ये हैं टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह.
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन
एडन मारक्रम (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, अनरिक नॉर्खिये और तबरेज शम्सी