/financial-express-hindi/media/post_attachments/ItAYAVT65Fquge4MZTtI.jpg)
जुलाई महीने की शुरुआत सोमवार से हो रही है. नया महीना अपने साथ कई सारे बदलाव लेकर आ रहा है. जुलाई से कई ऐसे अहम बदलाव होने वाले हैं जिनका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला है. इन बदलावों में इनकम टैक्स रिटर्न, बैंकिंग नियमो में बदलाव, फ्यूल प्राइस में संभावित बदलाव जैसे तमाम शामिल हैं. अगले महीने से होने जा रहे सभी बदलावों के बारे में एक-एक कर यहां डिटेल चेक कर सकते हैं.
मोबाइल रिचार्ज होंगे महंगे
जुलाई में मोबाइल रिचार्ज पर यूजर को अधिक पैसे खर्च करने होंगे. हाल में रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आईडिया ने प्लान में भारी इजाफा करने की घोषणा की है. रिलायंस जियो और एयरटेल के नए टैरिफ प्लान 3 जुलाई से लागू होंगे. वहीं वोडाफोन-आईडिया का नया सर्विस प्लान 4 जुलाई से लागू होगा.
Also read : जियो के बाद एयरटेल ने भी दिया झटका, मोबाइल रिचार्ज कराना 27% तक महंगा
मोबाइल नंबर पोर्ट कराने में लगेंगे समय
स्मार्टफोन यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) से जुड़े नियमों में जरूरी बदलाव किए हैं. यह बदलाव 1 जुलाई से लागू होंगे. नए नियमों के तहत, मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के प्रॉसेस को और भी सख्त कर दिया गया है. नए नियमों के तहत, अगर किसी यूजर को अपना सिम पोर्ट करवाना है तो उसे पहले अपना आवेदन जमा करना होगा और फिर उसे कुछ समय तक इंतजार करना होगा. इस नई प्रक्रिया के कारण यूजर्स को अपनी पहचान और अन्य जानकारी को सही तरीके से वेरिफाई करना होगा, जिससे कि उनकी जानकारी का गलत यूज ना हो सके. नए नियमों के अनुसार, यूजर्स को अपनी जानकारी की वेरिफिकेशन के लिए एक OTP मिलेगा, जिसे वे पोर्टिंग प्रक्रिया के दौरान इस्तेमाल करेंगे.
इनएक्टिव वॉलेट होगा बंद
पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने बताया गया है कि 20 जुलाई, 2024 को पिछले वर्ष या उससे अधिक समय में कोई लेनदेन न करने वाले जीरो बैलेंस वाले इनएक्विव वॉलेट को बंद कर देगा. पेटीएम पेमेंट्स बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, अगल आपके वॉलेट में पिछले 1 साल या उससे अधिक समय से कोई लेनदेन नहीं हुआ है और बैलेंस जीरों है, तो ऐसे सभी वॉलेट को 20 जुलाई, 2024 तक बंद कर दिया जाएगा. सभी प्रभावित सभी यूजर्स को सूचित कर दिया जाएगा और वॉलेट बंद होने से 30 दिन पहले जानकारी दे दी जाएगी. अगर आपके पास पेटीएम पेमेंट्स बैंक का वॉलेट है तो देर न करें अपने वॉलेट को अभी चेक करें. अगर वॉलेट इनएक्विव है तो उसे जारी रखने के लिए एक्विव कर लें.
पेट्रोल-डीजल, LPG की कीमतों में बदलाव
हर महीने की तरह जुलाई में भी पहली तारीख को तेल कंपनियों की तरफ से एलपीजी सिलेंडर और एटीएफ की नई कीमतें तय की जाएगी. ऐसे में एक जुलाई से गैस सिलेंडर पर आपको राहत भी मिल सकती है. महीने की पहली तारीख को रसोई, होटल और रेस्टोरेंट में इस्तेमाल की जाने वाली गैस सिलिंडर की कीमतें तय की जाती है. 1 जून को 19 किलोग्राम के कॉमर्शियल गैस सिलिंडरों की कीमतों में 69 रुपये की कमी की गई थी. हालांकि 14 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस सिलिंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया था. वहीं 1 जुलाई को पेट्रोल डीजल की कीमतों में बदलाव किए जाने की उम्मीद है.
टाटा के कॉमर्शियल वाहन और हीरो के चुनिंदा वाहन होंगे महंगे
टाटा मोटर्स ने 1 जुलाई से अपने सभी कॉमर्शियल वाहनों की कीमतों में 2 फीसदी तक बढ़ोतरी करने का एलान किया है. हालांकि अलग-अलग मॉडल और वेरिएंट के कीमतों में थोड़ा बहुत बदलाव भी देखने को मिल सकती है. ये बदलाव लगातार बढ़ रहे सामानों की कीमतों को कवर करने के लिए की जी रही है. भारत की सबसे बड़ी वाहन बनाने वाली कंपनी टाटा मोटर्स इससे पहले मार्च 2024 में अपने कॉमर्शियल वाहनों की कीमतों में 2 फीसदी की इजाफा किया था.
वहीं हीरो मोटोकॉर्प ने भी अपने चुनिंदा बाइक और स्कूटर्स के दाम में पहली जुलाई से 1500 रुपये तक इजाफा किए जाने का एलान किया है. कंपनी का कहना है कि उत्पादन की उंची लागत की वजह से यह कदम उठाना पड़ रहा है. यह बढ़ोतरी अलग-अलग मॉडल और बाजार के हिसाब होगी.
जुलाई में 12 दिन बैंक रहेंगे बंद
जुलाई में 12 दिन बैंक बंद रहेंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा जारी हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक जुलाई में 12 दिनों के लिए बैंक बंद रहने वाले हैं. जिसमें गुरू हर गोविंद जी जयंती, मुहर्रम जैसे त्योहारों के मौके और अलग-अलग राज्यों में स्थानीय महत्व के अवसर के कारण 5 से अधिक छुट्टियां हैं. इनमें 4 रविवार और 2 दूसरे-चौथे शनिवार की छुट्टी भी शामिल है. ऐसे मे अगर जुलाई महीने में किसी काम से बैंक जाना है तो एक बार छुट्टियों की पूरी लिस्ट इस लिंक पर जाकर देख लें.
कुछ एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर नहीं मिलेंगे ये लाभ
एसबीआई क्रेडिट कार्ड ने ऐलान किया है कि पहली जुलाई से कुछ क्रेडिट कार्ड के सरकारी संबंधित लेनदेन पर रिवॉर्ड पॉइंट्स को स्टोर करना बंद कर दिया जाएगा. एसबीआई कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक 15 जुलाई 2024 से जिन कार्डों के सरकारी संबंधित लेनदेन पर रिवॉर्ड पॉइंट लागू नहीं होंगे उन एसबीआई क्रेडिट कार्डों की लिस्ट यहां देख सकते हैं.
एयर इंडिया एसबीआई प्लेटिनम कार्ड
एयर इंडिया एसबीआई सिग्नेचर कार्ड
सेंट्रल एसबीआई सेलेक्ट+ कार्ड
चेन्नई मेट्रो एसबीआई कार्ड
क्लब विस्तारा एसबीआई कार्ड
क्लब विस्तारा एसबीआई कार्ड प्राइम
दिल्ली मेट्रो एसबीआई कार्ड
एतिहाद गेस्ट एसबीआई कार्ड
एतिहाद गेस्ट एसबीआई प्रीमियर कार्ड
फैबइंडिया एसबीआई कार्ड
फैबइंडिया एसबीआई कार्ड सेलेक्ट
आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड
आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड प्रीमियर
मुंबई मेट्रो एसबीआई कार्ड
नेचर बास्केट एसबीआई कार्ड
नेचर बास्केट एसबीआई कार्ड इलीट
ओला मनी एसबीआई कार्ड
पेटीएम एसबीआई कार्ड
पेटीएम एसबीआई कार्ड सेलेक्ट
रिलायंस एसबीआई कार्ड
रिलायंस एसबीआई कार्ड प्राइम
यात्रा एसबीआई कार्ड
Also read : NPS को 5 साल कर दें एक्सटेंड, 50% से ज्यादा बढ़ जाएगी मंथली पेंशन, ठाठ से कटेगा बुढ़ापा
1 जुलाई से लागू होंगे ये तीन नए कानून
भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 1 जुलाई से लागू हो जाएंगे. सरकार ने अपने सभी संसाधनों के साथ एक जुलाई को इनके लागू होने की तैयारी भी पूरे जोश के साथ कर रखी है.
31 जुलाई है आईटीआर फाइलिंग की अंतिम तारीख
आयकर विभाग ने वित्त वर्ष 2023-24 (असेसमेंट ईयर-AY 2024-25) के लिए ITR दाखिल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई, 2024 तय की है. ऐसे में करदाताओं के पास ज्यादा समय नहीं बचा है. आखिरी वक्त में होने वाले हड़बड़ी से बचने के लिए आप आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से अपना टैक्स रिटर्न फाइल कर सकते हैं. अगर आप 31 जुलाई तक आईटीआर फाइल नहीं कर पाते हैं, तो भी आप 31 दिसंबर, 2024 तक लेट फाइन के साथ बीलेटेड इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर सकेंगे.
पंजाब नेशनल बैंक के नियम
पंजाब नेशनल बैंक में अगर आपका खाता है और उसे आपने लंबे समय से यूज नहीं किया है तो वह 1 जुलाई से इनएक्विव हो जाएंगे. बैंक ने अपने एक नोटिफिकेशन में कहा है कि 30 अप्रैल 2024 तक जिन खातों को इस्तेमाल किए हुए 3 साल से अधिक का समय हो गए हैं ऐसे खातों को बैंक अब एक महीने के भीतर बंद कर देगा. बैंक ने ग्राहकों को असुविधा से बचाने के लिए 30 जून 2024 तक की डेडलाइन तय की है.
इन सब के अलावा एनडीए गठबंधन के नेतृत्व वाले केंद्र सरकार का पहला पूर्व बजट जुलाई महीने के आखिरी सप्ताह में पेश किए जाने की उम्मीद है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2024-25 के लिए आगामी यूनियन बजट 22 जुलाई को पेश कर सकती है. निर्मला सीतारमण ने अबतक बतौर वित्त मंत्री अपने 5 साल के कार्यकाल के दौरान 6 बजट पेश कर चुकी हैं. ये उनका लगातार सातवां बजट होगा.