scorecardresearch

Kohli vs Dhoni: हाइवोल्टेज मैच के साथ IPL 2024 का आगाज, किसका पलड़ा रहा है भारी

चेन्नई और बेंगलुरु, दोनों टीमें अब तक आईपीएल में 31 बार भीड़ चुकी हैं. इन मुकाबलों में 20 बार चेन्नई ने जीत दर्ज की है, जबकि 10 मैचों में RCB को सफलता मिली है.

चेन्नई और बेंगलुरु, दोनों टीमें अब तक आईपीएल में 31 बार भीड़ चुकी हैं. इन मुकाबलों में 20 बार चेन्नई ने जीत दर्ज की है, जबकि 10 मैचों में RCB को सफलता मिली है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Dhoni vs Kohli CSK vs RCB Chennai vs Bengaluru IPL First Match at chennai

साल 2009 में चेन्नई ने बेंगलुरु को 92 रनों के अंतर से हराया था. (Image: PTI)

Dhoni vs Kohli, CSK vs RCB, IPL 2024 First Match: आईपीएल के 17वें सीजन (IPL 2024) का आगाज अब से कुछ ही घंटों में होने वाला है. चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में 2024 आईपीएल का पहला मैच खेला जाना है. सीजन के पहले मुकाबले में एम धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स और विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु यानी आरसीबी आमने सामने होंगी. दोनों टीमें पहले मैच की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी हुई है. चेन्नई और बेंगलुरु दोनों ही मजबूत टीमें हैं. दोनों के पास दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं और दोनों के पास विदेशी खिलाड़ियों का अच्छा पूल है.

आईपीएल 2023 सीजन का खिताब चेन्नई ने जीता था. पिछले साल अहमदाबाद में खेले गए फाइनल मुकाबले में धोनी की टीम चेन्नई गुजरात टाइटंस को हराकर चैंपियन बनी थी. उससे पहले धोनी की कप्तानी में चेन्नई 2010, 2011, 2018, 2021 में आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है. कुल मिलाकर चेन्नई पांच बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है. जबकि आरसीबी को अपने पहले खिताब का इंतजार है. अपनी महिला टीम की तर्ज पर इस बार आरसीबी आईपीएल का खिताब अपने नाम करने के लिए पहले मैच से ही शानदार शुरूआत करने उतरेगी.

Advertisment

Also Read : Kia Car Price Hike: किआ कार खरीदने का है प्लान, 1 अप्रैल से बढ़ने वाले हैं सेल्टोस, सोनेट जैसे प्रमुख मॉडल्स के दाम

इस बार चेन्नई का नेतृत्व रितुराज गायकवाड़ और आरसीबी का नेतृत्व फाफ डुप्लेसी करते नजर आएंगे. एमएस धोनी और विराट कोहली अपनी-अपनी टीमों का हिस्सा रहेंगे. दोनों ही स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी में एमए चिदम्बरम स्टेडियम में चेन्नई और बेंगलुरू के बीच हाईवोल्टेज मैच होगी और इसी के साथ आईपीएल का आगाज भी हो जाएगा. चेन्नई और बेंगलुरू, दोनों ही टीमों में से किसका पलड़ा आईपीएल में भारी है आइए एक नजर देखते हैं. 

पहली भिड़ंत में बेंगलुरु पर भारी पड़ी थी चेन्नई

चेन्नई और बेंगलुरु की पहली भिड़ंत 28 अप्रैल, 2008 को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई थी. उस मुकाबले में चेन्नई ने पहले खेलकर 178 रन का स्कोर खड़ा किया था. वहीं RCB के दूसरे विकेट के लिए वसीम जाफ़र और रॉस टेलर के बीच 89 रन की बेहतरीन साझेदारी हुई थी, लेकिन उनके आउट होने के बाद पूरी टीम ही ढह गई थी. अंत में RCB इस मैच को 13 रन से हार गई थी.

आईपीएल में 31 बार CSK और RCB के बीच हो चुकी है भिड़ंत 

चेन्नई और बेंगलुरु, दोनों टीमें अब तक आईपीएल में 31 बार भीड़ चुकी हैं. इन मुकाबलों में 20 बार चेन्नई ने जीत दर्ज की है, जबकि RCB ने 10 मैच ही जीत पाई है. दोनों के बीच खेला गया एक मैच बेनतीजा रहा. आईपीएल में दोनों टीमों के बीच खेले गए आंकड़ों के हिसाब से CSK का पलड़ा काफी भारी रहा है. 

Also Read : RIL: न्यू एनर्जी पर केंद्र की पहल से आरआईएल को होगा फायदा, शेयर बना सकता है नया रिकॉर्ड, 3210 रु का टारगेट

आखिरी मैच में कैसा रहा परफार्मेंस

चेन्नई और बेंगलुरु के बीच आखिरी मैच 17 अप्रैल, 2023 को खेला गया था. उस मुकाबले में चेन्नई ने पहले खेलते हुए 226 रनों का पहाड़ सा लक्ष्य खड़ा किया था. जवाब में RCB ने बड़े लक्ष्य को हासिल करने की पुरजोर कोशिश की, लेकिन अंत में उन्हें 8 रन से करीबी हार झेलनी पड़ी थी. दोनों टीमों के बीच खेले गए मैचों में सबसे बड़ी हार की बात करें तो साल 2009 में चेन्नई ने बेंगलुरु को 92 रनों के अंतर से हराया था.

IPL 2024