scorecardresearch

MI vs CSK: वानखेड़े में मुंबई और चेन्नई की टक्कर, कप्तानी जाने के बाद पहली बार धोनी के सामने उतरेंगे रोहित, जानिए किसका पलड़ा भारी

CSK vs MI: मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज आइपीएल 2024 का 29वां मैच खेला जाना है. मुंबई के वानखेंड़े स्टेडियम में ऋतुराज गायकवाड़ की चेन्नई के खिलाफ हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली टीम खेलने उतरेगी.

CSK vs MI: मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज आइपीएल 2024 का 29वां मैच खेला जाना है. मुंबई के वानखेंड़े स्टेडियम में ऋतुराज गायकवाड़ की चेन्नई के खिलाफ हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली टीम खेलने उतरेगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
MI vs CSK IPL 2024 Match 29

कप्तानी जाने के बाद पहली बार धोनी के समाने उतरेंगे रोहित शर्मा. (Image: IE)

MI vs CSK, CSK vs MI, Mumbai vs Chennai, Rohit vs Dhoni, Hardik vs Ruturaj, IPL 2024, 29th Match: मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज आइपीएल 2024 का 29वां मैच खेला जाना है. मुंबई के वानखेंड़े स्टेडियम में चेन्नई के खिलाफ हार्दिक पांड्या के अगुवाई वाली टीम खेलने उतरेगी. इस सीजन का दोनों टीमों के बीच पहला मैच खेला जाना है. आइपीएल का सबसे बड़े मुकाबले में ये पहली बार होगा जब मुंबई और चेन्नई की टीमें बगैर कप्तानी के रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी वानखेंड़े में एक दूसरे के आमने-सामने होंगे. रविवार शाम साढ़े सात बजे मैच शुरू होगा. करीब आधे घंटे पहले टॉस होगा और पता चल जाएगा कि कौन सी टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. मैच शुरू होने से पहले आइए जानते हैं दोनों टीमों में किसका पलड़ा भारी है.

किसका पलड़ा भारी

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो आइपीएल में मुंबई और चेन्नई के बीच कुल 36 मैच खेले जा चुके हैं. जिनमें से 20 मैच पर मुंबई कब्जा जमाया. वहीं चेन्नई को 16 मैच में जीत मिली. आंकड़ों के हिसाब से मुंबई का पलड़ा भारी है. इस सीजन के प्वाइंट टेबल पर नजर डालें तो 6 अंक के साथ 5 में से तीन मुकाबले जीतकर चेन्नई तीसरे स्थान पर है. जबकि मुंबई प्वाइंट टेबल में सातवें पायदान पर है. वहीं वानखेड़े में चेन्नई के खिलाफ मुंबई ने 11 में से 7 मैच जीते और चेन्नई चार मैच गवाएं. हालांकि पिछले सीजन में चेन्नई ने दोनों बार मुंबई को धूल चटाई. टीम ने अबतक कुल 5 मैच खेले. पिछले दो मुकाबलों में हार्दिक के नेतृत्व वाली टीम के हाथ सफलता लगी थी.

Advertisment

वानखेड़े में कप्तानी जाने के बाद पहली बार धोनी के सामने उतरेंगे रोहित

धोनी और रोहित आईपीएल में सबसे सफल कप्तान रहे हैं. धोनी के नेतृत्व में चेन्नई की टीम ने पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस को हराकर खिताब पर कब्जा किया. इस तरह से धोनी की कप्तानी में पांच बार चेन्नई चैंपियन बन चुकी है. वहीं रोहित भी इतनी बार ट्राफी अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियन के लिए जीत चुके हैं. वानखेड़े में खेले जाने वाले सीजन के 29वें मैच में पहली बार  रोहित बगैर कप्तानी के धोनी के सामने उतरेंगे. इस सीजन में धोनी भी कप्तानी नहीं कर रहे हैं. धोनी ने 17वें सीजन से पहले सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को चेन्नई की कप्तानी सौंप दी थी. वहीं मुंबई की कमान अब ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के हाथों में हैं. मुंबई ने ऑल-कैश डील में हार्दिक को गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया था और रोहित की जगह कंप्तान बनाया.

Also Read : Best 1 Year FD Rates : एक साल की FD पर 8.75% तक ब्याज, प्रमुख बैंकों से स्‍मॉल फाइनेंस बैंक की दरों फुल लिस्‍ट

आज के मैच के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन

पहले बैटिंग करनी पड़ी, तो ये होगी चेन्नई की संभावित प्लेइंग

ऋतुराज गायकवाड़, रचिन रविंद्र, अजिंक्य रहाणे, डैरिल मिचेल, रविंद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराणा/महेश तीक्षणा, मुस्तफिजुर रहमान.

इम्पैक्ट प्लेयर: शिवम दुबे

पहले गेंदबाजी करनी पड़ी, तो ये होगी चेन्नई की संभावित प्लेइंग इलेवन

ऋतुराज गायकवाड़, रचिन रविंद्र, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे डैरिल मिचेल, रविंद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान.

इम्पैक्ट प्लेयर: मथीशा पथिराणा

पहले बल्लेबाजी मिली, तो मुंबई की संभावित प्लेइंग इलेवन

इशान किशन, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, तिलक वर्मा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह, गेराल्ड कोएत्जी और आकाश मधवाल.

इम्पैक्ट प्लेयर: सूर्यकुमार यादव

गेंदबाजी मिलने पर ये होगी मुंबई की संभावित प्लेइंग इलेवन

इशान किशन, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, तिलक वर्मा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह, गेराल्ड कोएत्जी.

इम्पैक्ट प्लेयर: आकाश मधवाल.

IPL 2024