/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/Ot60WX1ChzuYDwJ2Gojl.jpg)
Emergency Fund: इमरजेंसी में पैसे की जरूरत कभी भी और किसी को भी पड़ सकती है. ऐसे में छोटी अवधि का निवेश काम आता है. (Reuters)
Short Term Fixed Deposit : क्या आप किसी स्कीम में लंबे समय तक अपना पैसा ब्लॉक कर भविष्य में बेहतर रिटर्न मिलने की संभावनाओं को नहीं खोना चाहते हैं. वहीं आप किसी ऐसी स्कीम में पैसा नहीं लगाना चाहते, जहां बाजार का रिस्क हो. ऐसा है तो आपके लिए शॉर्ट टर्म एफडी का विकल्प बेहतर है. 1 साल की एफडी (1 Year FD Rates) पर मौजूदा समय में अलग अलग बैंक 8 से 8.75 फीसदी तक ब्याज दे रहे हैं. इसका फायदा यह होगा कि एक साल बाद आपके पास यह विकल्प होगा कि आप अपने पैसे को और किसी बेहतर विकल्प में निवेश कर सकें.
भारत में तकरीबन सभी प्रमुख और स्मॉल फाइनेंस बैंक एक साल की फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) की सुविधा देते हैं. भारत में फिक्स्ड डिपॉजिट सबसे अधिक डिमांड और पॉपुलर विकल्पों में शामिल है. पूरी तरह से रिस्क फ्री, रिटर्न की गारंटी और बचत खाते की की तुलना में ज्यादा ब्याज प्रमुख वजह है कि एफडी बहुत बड़ी संख्या में निवेशकों को आकर्षित करती हैं. एफडी की बात करें तो इसमें निवेशकों का पैसा एक तय अवधि के लिए जमा रहता है और इस पर पहले से तय ब्याज के हिसाब से रिटर्न मिलता है.
प्रमुख बैंकों में 1 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज
बैंक सामान्य एफडी सीनियर सिटीजन एफडी
एसबीआई 6.80% 7.30%
HDFC बैंक 6.60% 7.10%
पंजाब नेशनल बैंक 6.75% 7.25%
बैंक ऑफ बड़ौदा 6.75% 7.25%
Axis बैंक 6.70% 7.20%
कोटक महिंद्रा बैंक 7.10% 7.60%
YES बैंक 7.25% 7.75%
केनरा बैंक 6.90% 7.40%
फेडरल बैंक 6.80% 7.30%
ICICI बैंक 5.00% 5.50%
इंडसइंड बैंक 7.50% 8.00%
इंडियन ओवरसीज बैंक 6.80% 7.30%
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 6.75% 7.25%
RBL बैंक 7.50% 8.00%
DCB बैंक 7.15% 7.65%
बंधन बैंक 7.25% 7.75%
IDFC फर्स्ट बैंक 6.50% 7.00%
स्मॉल फाइनेंस बैंकों में 1 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज
बैंक सामान्य एफडी सीनियर सिटीजन एफडी
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक 7.35% 7.85%
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 6.85% 7.35%
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक 8.20% 8.70%
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक 8.00% 8.50%
ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक 6.00% 6.50%
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक 8.00% 8.50%
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक 8.25% 8.75%
AU स्मॉल फाइनेंस बैंक 6.75% 7.25%
(source: bank websites, www.paisabazaar.com)
एफडी पोर्टफोलियों में क्यों जरूरी है 1 साल का डिपॉजिट
आज के दौर में निवेश करते समय जिस बात का सबसे अधिक ध्यान रखना चाहिए, वह है लिक्विडिटी. इमरजेंसी में पैसे की जरूरत कभी भी और किसी को भी पड़ सकती है. ऐसे में छोटी अवधि का निवेश काम आता है. इसलिए निवेशकों के लिए समझदारी यह है कि अपना पूरा पैसा 3 साल या 5 साल या इससे भी ज्यादा समय तक ब्लॉक करने की बजाए, कुछ पैसा शॉर्ट टर्म एफडी में भी जरूर लगाएं. यहां जरूरत पड़ने पर लिक्विडिटी की दिक्कत नहीं होती है.
मान लिया कि आपने 5 साल की एफडी की है और 1 साल के बाद ही आपको अचानक से पैसे की जरूरत पड़ जाती है. इसमें अगर आप मैच्योरिटी के पहले एफडी तोड़ते हैं तो पेनल्टी देनी पड़ती है. जबकि गर आपके पास शॉर्ट टर्म एफडी है तो आपकी टेंशन दूर हो सकती है.
अगर 1 साल की एफडी की है और 1 साल बाद ही एफडी पर ब्याज दरें बढ़ जाती हैं तो आप उस पर फिर से बेहतर ब्याज दर लॉक कर सकते हैं. फिक्स्ड डिपॉजिट पर हासिल होने वाला ब्याज टैक्सेबल होता है. चाहे वह 1 साल की एफडी हो या 5 साल की एफडी.