/financial-express-hindi/media/media_files/C80busRIf7eDcjROeVr3.jpg)
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई आज तक कुल 10 बार फाइनल में पहुंची है. (image: Express)
Oldest Player in IPL 2024: आईपीएल के 17 सीजन का आगाज आज शाम से होने जा रहा है. सीजन का पहला मैच चेन्नई में खेला जाना है. एमए चिदम्बरम स्टेडियम में चेन्नई का मुकाबला बेंगलुरु से होगा. चेन्नई में खेले जाने वाले सीजन के पहले मैच में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी नजर आएंगे. इस सीजन में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी मैदान पर कितना जलवा बिखेर पाएंगे ये, तो आने वाले दिनों में पता चल जाएगा. नए सीजन की शुरूआत से पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी के अबतक के आईपीएल सफर पर यहां नजर डालिए.
IPL में धोनी का प्रदर्शन
धोनी इस साल जुलाई में 43 साल के होने जा रहे हैं. वह IPL 2024 सीजन के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. साल 2008 से शुरू हुए आईपीएल में अबतक धोनी 250 मैच खेल चुके हैं. जिनमें उनके नाम 5,082 रन हैं. उन्होंने अपने करियर में कोई शतकीय पारी तो नहीं लेकिन 24 पचासे जरूर जड़े हैं.
आईपीएल के पहले सीजन में धोनी ने कुल 16 मैचों में 414 रन बनाए थे. अपने आखिरी सीजन में धोनी ने 16 मैचों में 104 रन ही टीम के लिए जोड़े थे. आईपीएल करियर में धोनी के लिए साल 2013 एक अहम साल रहा. इस सीजन में उन्होंने 18 मैचों में 461 रन बनाए थे. बात करें बेस्ट स्कोर की तो धोनी ने 2019 आईपीएल में सबसे अधिक 84 रनों की पारी खेली थी.
Also Read : Kohli vs Dhoni: हाइवोल्टेज मैच के साथ IPL 2024 का आगाज, किसका पलड़ा रहा है भारी
उन्होंने आईपीएल के 196 मैचों में CSK के लिए कप्तानी की है, जिनमें से अपनी कप्तानी में उन्होंने टीम को 119 जीत दिलाई हैं और 77 बार टीम को हार झेलनी पड़ी है. IPL में उन्होंने 226 मैचों में कप्तानी करते हुए 133 मौकों पर अपनी टीम को जीत दिलाई है. हालांकि इस बार CSK का नेतृत्व धोनी की बजाय ऋतुराज गायकवाड़ संभालेंगे. धोनी उनकी टीम का अहम हिस्सा रहेंगे.
धोनी चेन्नई को इतनी बार बना चुके हैं चैपियन
आईपीएल में धोनी की उपलब्धियों पर नजर डालें तो उनकी कंप्तानी में चेन्नई 5 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है. आखिरी बार 2023 में धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई ने गुजरात टाइटंस को हराकर आईपीएल का खिताब जीता था. उससे पहले चेन्नई 2010, 2011, 2018, 2021 में चैंपियन रही है. आईपीएल फाइनल में सबसे अधिक बार पहुंचने का रिकॉर्ड चेन्नई के पास है. इस रिकॉर्ड को बनाने में धोनी की अहम भूमिका रही है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई अब तक कुल 10 बार फाइनल में पहुंची है. जिनमें से पाच ही बार टीम के हाथ सफलता लगी और पांच बार खिताब गवांनी भी पड़ी है.
ये हैं सबसे बूढ़े खिलाड़ियों की लिस्ट
एमएस धोनी के अलावा इस सीजन में कई उम्रदराज खिलाड़ी भी खेल रहे हैं हैं. यहां फ्रेंचाइजी वाइज खिलाड़ीयों का नाम और उम्र देख सकते हैं.
खिलाड़ी- उम्र - फ्रेंचाइजी
अमित मिश्रा (Amit Mishra) - 41 - लखनऊ
फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) - 39 - बेंगलुरु
वृद्धिमान साहा (wriddhiman Saha)- 39 - गुजरात
मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) - 39 - मुंबई
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) - 38 - पंजाब
डेविड वार्नर (David Warner) - 37 - दिल्ली
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) - 37 - राजस्थान
एड्रे रसेल (Andre Russell) - 35 - कोलकाता
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) - 34 - हैदराबाद