/financial-express-hindi/media/media_files/rKjeUNWoBZqVlRFZZCfa.jpg)
विराट कोहली और मोहित शर्मा (Image: IE File)
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का 17वां सीजन चल रहा है और आज इस सीजन का 18वां मैच हैदराबाद में खेला जा रहा है. हर मैच के बाद प्वाइंट टेबल में बदलाव हो रहा है. इस वक्त राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई और हैदराबाद के बीच मैच खेला जा रहा है. मैच का रिजल्ट आने के बाद प्वाइंट टेबल में दोनों टीमों के स्थान में बड़ा उलटफेर देखने को मिलेगा. बात करें खिलाड़ियों की तो इस सीजन में देशी खिलाड़ियों की धाक है. मतलब बैटिंग हो बॉलिंग दोनों में भारतीय खिलाड़ी काफी बेहतर प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. यहीं कारण है कि पर्पल कैप और ऑरेन्ज कैप की रेस में सबसे आगे भारतीय खिलाड़ी ही आगे हैं. कुल मिलाकर आईपीएल चैंपियन बनने की दावेदारी के लिए सभी दसों टीमों में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा है. आकड़ों के जरिए आइए समझते हैं.
सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप 5 में से चार भारतीय
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के पास ऑरेंज कैप होता है. 18 मैच खेले जाने के बाद ऑरेन्ज कैप की रेस में नंबर वन विराट कोहली हैं. कोहली ने 4 मैच में 203 रन बना लिये हैं. दूसरे नंबर पर अब रियान पराग आ गए हैं. पराग ने 3 मैच में 181 रन बनाए हैं. तीसरे नंबर पर हेनरिक क्लासेन हैं, क्लासेन ने 4 मैच में 177 रन बनाए हैं , चौथे नंबर पर शुभमन गिल हैं. सैमसन ने 4 मैच में 164 रन बना लिए हैं. पांचवें नंबर पर अभिषेक शर्मा हैं जिनके नाम अब 4 मैच में 164 रन दर्ज हैं. इस समय टॉप 5 में हेनरिक क्लैसेन को छोड़कर बाकी चारों खिलाड़ी भारतीय हैं.
सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले टॉप 5 में से 4 भारतीय
वहीं, वर्तमान में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले खिलाड़ी मोहित शर्मा हैं. शर्मा ने अबतक 4 मैच में 7 विकेट लिए हैं. दूसरे नंबर पर मुस्ताफिजुर रहमान ने अबतक 3 मैच में 7 विकेट लिए हैं. तीसरे नंबर पर मयंक यादन ने अबतक दो मैच में 6 विकेट लिए हैं. चौथे नंबर पर युजवेंद्र चहल हैं. चहल ने 3 मैच में 6 विकेट चटकाएं हैं. पांचवें नंबर पर खलील अहमद मौजूद हैं. अहमद ने 4 मैच में 6 विकेट लिए हैं.