/financial-express-hindi/media/media_files/LkF8CmUUh2bvmSwRyojc.jpg)
राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ही पैट कमिंस की टीम ने मुंबई इंडियन के खिलाफ 277 रन बनाए थे. आईपीएल में किसी टीम द्वारा बनाया गया अबतक का सबसे अधिक स्कोर है. (Image: Jio Cinema)
SRH vs CSK IPL Match, Sunrisers Hyderabad vs Chennai Super Kings IPL 18th Match Today: आईपीएल 2024 सीजन का 18वां मुकाबला हैदराबाद में आज खेला जाएगा. यह मुकाबला हैदराबाद और चेन्नई के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज के मैच में जहां एक तरफ 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाले युवा कप्तान पैट कमिंस होंगे वहीं ऋतुराज गायकवाड के नेतृत्व वाली चेन्नई के साथ अनुभवी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मैदान में उतरेंगे. ऐसे दोनों उम्मीद है कि दोनों टीमों के बीच मुकाबला बेहद दिलचस्प होने होगा.
युवा कप्तान कमिंस की टीम 5 बार आईपीएल का खिताब जीताने वाले चेन्नई के पूर्व कप्तान एम धोनी से परोक्ष रुप से होगी. हैदराबाद और चेन्नई के बीच मुकाबला शुरू होने से पहले यहां जान लीजिए आईपीएल में किस टीम का पलड़ा भारी है.
Also Read : FD: 8 से 9% मिलता रहेगा ब्याज, फिक्स्ड डिपॉजिट में बनाएं मजबूत पोर्टफोलियो
किसका पलड़ा भारी
आईपीएल मे अब तक हैदराबाद और चन्नई की टीमें 19 मैचों में आमने सामने आ चुकी हैं. दोनों टीमों के बीच से अब तक खेले गए सभी मुकाबलों में से 14 बार चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने जीत हासिल की है और 5 मैच टीम को सनराइजर्स हैदराबाद ने धूल चटाया है. आंकड़ों के लिहाज से देखें को चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी है. इस सीजन में चेन्नई की टीम कुल तीन मैच खेलकर दो में जीत दर्ज की है. वहीं हैदराबाद की टीम तीन में से एक ही मुकाबला जीत पाई है. हैदराबाद के नाम इस सीजन में सबसे अधिक स्कोर करने का रिकॉर्ड है. राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ही पैट कमिंस की टीम ने मुंबई इंडियन के खिलाफ 277 रन बनाए थे. आईपीएल में किसी टीम द्वारा बनाया गया अबतक का सबसे अधिक स्कोर है.
आज के नतीजों से प्वाइंट टेबल में होगा बड़ा उलटफेर
ऋतुराज की चेन्नई सुपरकिंग ने इस सीजन में अपना पहला मुकाबला बेंगलुरु और दूसरा मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले और दोनों में जीत दर्ज की. टीम ने अपना तीसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेली थी जिसमें हार मिली. प्वाइंट टेबल में देखें तो चेन्नई चार अंक के साथ तीसरे पायदान पर और हैदराबाद 2 अंक के साथ 7वें स्थान पर है. आज के नतीजों से प्वाइंट टेबल में बड़ा उलटफेर देखने को मिलेगा.
आज यानी शुक्रवार शाम 7:30 बजे हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई का सामना पैट कमिंस की हैदराबाद से होगा. मैच शुरु होने से करीब आधा घंटे पहले टॉस होगा और दौरान दोनों टीमों की ओर से प्लेइंग इलेवन और इंपैक्ट प्लेयर की लिस्ट अंपायर को सौपीं जाएगी. यहां संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट देख सकते हैं.
चेन्नई की संभावित प्लेइंग इलेवन
रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना/शार्दुल ठाकुर. .
इम्पैक्ट प्लेयर- महीश थीक्षाना/मथीशा पथिराना.
हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन
मयंक अग्रवाल, ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट.
इम्पैक्ट प्लेयर- वाशिंगटन सुंदर/उमरान मलिक.