/financial-express-hindi/media/media_files/HCHSWgSX7yFSMIq34sLK.jpg)
गुजराज टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल और चेन्नई सुपरकिंग के कप्तान ऋतुराज गायकवाड (Image: File IE)
IPL 2024 seventh Match, CSK vs GT, Chennai vs Gujarat Titans, Shubman Gill vs Ruturaj Gaikwad: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आज दो युवा कप्तान आमने-सामने में होंगे. चेपॉक स्टेडियम में आज शाम आईपीएल की इस सीजन का सातवां मुकाबला चेन्नई और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. पिछली बार की चैंपियन टीम चेन्नई चेपॉक में अपना विजयरथ जारी रखेगी और वहीं 2023 आईपीएल की उपविजेता ही टीम गुजरात टाइटंस चेन्नई सुपरकिंग से बदला लेने उतरेगी. हालांकि इस बार चेन्नई की कमान ऋतुराज गायकवाड़ के हाथ में हैं.
ऋतुराज के नेतृत्व वाली चेन्नई सीजन के अपने दूसरे मुकाबले जीतकर प्वॉइंट टेबल में शीर्ष पर पहुचना चाहेंगी. ऋतुराज के साथ एमएस धोनी जैसे सफल कप्तान हैं. धोनी की कंपनी में अबतक चेन्नई 5 बार चैंपियन का खिताब जीतने में सफल रही है. वहीं चेपॉक के मैदान में सीजन का दूसरा मुकाबला खेलने उतरने वाली गुजरात टाइटंस की कमान युवा खिलाड़ी शुभमन गिल के पास है. हालांकि इनके पास एमएस धोनी जैसे अनुभवी कप्तान की कमी है.
चेन्नई और गुजरात टाइटंस, दोनों ही फ्रेंचाइजी ने अपना पहला मैच जीतकर 2-2 अंक के साथ प्वॉइंट टेबल में दूसरे और तीसरे पायदान पर हैं. आज की शाम खेले जाने मुकाबले को दोनों ही टीमें जीतना चाहेंगी. मैच शुरू होने से पहले आइए जानते हैं आईपीएल में दोनों में से किसका पलड़ा भारी है.
चेन्नई और गुजरात टाइटंस में किसका पलड़ा भारी
हेड टू हेड रिकॉर्ड देखें तो आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस, दोनों ही टीमों का आमना-सामना अब तक 5 बार हुआ है. चेन्नई के खिलाफ खेले गए सभी मुकाबलों में से तीन बार गुजरात टाइटंस ने जीत हासिल की है वहीं चेन्नई सुपर किंग्स गुजरात टाइटंस दो बार हराने में कामयाब रही है. रिकॉर्ड पर नजर डालें तो आईपीएल में गुजरात टाइटंस का पलड़ा भारी है. हालांकि पिछले साल फाइनल में चेन्नई ने मात दी थी.
आईपीएल 2024 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), मोइन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, राजवर्धन हैंगरकर, रविंद्र जडेजा, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मिशेल सेंटनर, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महेश थीक्षाना, रचिन रविंद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिशेल, समीर रिजवी, मुस्तफिजुर रहमान, और अरवेल्ली अवनीश राव (विकेटकीपर).
आईपीएल 2024 के लिए गुजरात टाइटंस की टीम
शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, केन विलियम्सन, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, साई किशोर, राशिद खान, जोशुआ लिटिल , मोहित शर्मा, अजमतुल्लाह उमरजई, उमेश यादव, शाहरुख खान, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, मानव सुथार, स्पेंसर जॉनसन, संदीप वारियर, बीआर शरथ.
आज मैच के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, रवींद्र जड़ेजा, समीर रिजवी, महेन्द्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, महेश थीक्षाना, मुस्तफिजुर रहमान और तुषार देशपांडे.
गुजरात टाइटंस
शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा, विजय शंकर, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश खान, मोहित शर्मा, आर साई किशोर और स्पेंसर जॉनसन.