/financial-express-hindi/media/media_files/LXSdESAt2SiDBr45m28o.jpg)
Citroen Basalt Vision (Image: Citroen)
Citroen coupe SUV teased ahead of debut tomorrow : सिट्रोएन भारतीय बाजार में अपने प्रोडक्ट लाइनअप कार विस्तार करने की तैयारी कर रही है. इसी क्रम में कार बनाने वाली फ्रांस कंपनी सिट्रोएन कल यानी बुधवार 27 मार्च को एक नई कार से पर्दा हटाएगी. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (X) पर किए एक पोस्ट में कार निर्माता ने यह जानकारी दी है. अपने इस पोस्ट में कंपनी ने कार के पिछले हिस्से की टीजर इमेज शेयर की है. टीजर इमेज के मुताबिक नई कार में कूप जैसी रुफलाइन है और कार की छत सीछे जाकर बंपर से मिल जाती है.
सोशल मीडिया पोस्ट में सिट्रोएन के बिल्कुल नई का नाम बेसाल्ट विजन (Basalt Vision) बताया गया है. भारतीय बाजार में आने वाली सिट्रोएन की यह कार कॉम्पैक्ट एसयूवी कूप (compact SUV Coupé) है. ग्राहकों की जरूरतो और इच्छाओं को ध्यान में रखकर नई कार को सिट्रोएन ने भारतीय बाजार के लिए इसे तैयार किया है. बुधवार शाम 4 बजकर 30 मिनट पर नई सिट्रोएन बेसाल्ट विजन (Citroen Basalt Vision) पहली झलक देखने को मिलेगा.
All-new Citroën Basalt Vision - Citroën’s compact SUV Coupé for India.
— Citroën India (@CitroenIndia) March 25, 2024
Developed especially for the needs and desires of consumers in India, its first forms will be revealed on March 27th, at 4:30 PM (IST).#CitroënBasaltVision#SUV#Coupépic.twitter.com/Ei3hKPdvky
Also Read : SRM Contractors IPO: ये आईपीओ हो सकता है मुनाफे का सौदा, ब्रोकरेज ने भी दी निवेश की सलाह
सिट्रोएन की 4 डोर कूप SUV बेसाल्ट विजन (Citroen 4-door coupe SUV ‘Basalt Vision’) के बारे में बताया गया है कि कार निर्माता कंपनी कल अपनी नई कार को शोकेस करेगी. बताया जा रहा है कि कंपनी सिर्फ एक्सटीरियर स्टाइलिंग का खुलासा करेंगी. एंटरियर स्टाइलिंग से डिटेल बाद में सामने आएंगे.
टीजर इमेज से नई कार की कुछ हाइलाइट्स के बारे में पता चलता है. नई कार में स्क्वैर-ईश एलईडी हेडलैंप (squar-ish LED headlamps), बूटलिड से फैला हुआ डकटेल स्पॉइलर (ducktail spoiler) और एक शार्क फिन एंटीना (shark fin antenna) जैसे फीचर्स मिलेंगे. सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस की तरह Basalt Vision की कीमत भी बहुत प्रतिस्पर्धात्मक होगी, ऐसे में कॉस्ट कटिंग की उम्मीद हैं.
Also Read : क्या 3 साल में आापके पैसे हो सकते हैं डबल या ट्रिपल, जी हां इन 5 स्कीम ने कर दिखाया
इन गाड़ियों को टक्कर देने आ रही Citroen Basalt Vision
भारतीय बाजार में कंपनी के प्रोडक्ट लाइनअप की बात करें तो सिट्रोएन के कॉम्पैक्ट C-सेगमेंट में बेसाल्ट वजन C3 Aircross के बाद दूसरी SUV होगी. नई कार C3 Aircross की तरह ही समान CMP (कॉमन मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म) प्लेटफार्म पर आधारित है. लॉन्च के बाद नई सिट्रोएन बेसाल्ट विजन भारतीय बाजार में अपने सेगमेंट में उपलब्ध Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Grand Vitara, Skoda Kushaq, Volkswagen Taigun जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी, लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि नई सिट्रोएन डिजाइन के मामले में अपकमिंग Tata Curvv को कड़ी टक्कर दे सकती है.