/financial-express-hindi/media/media_files/mAP1xIdd9O2pTvayHcAl.jpg)
IPL 2024 Auction : आईपीएल 2024 के लिए दुबई में होने वाली नीलामी में कुल 333 खिलाड़ियों की बोली लगनी तय है जिसमें सभी टीमों के खाली 77 स्लॉट भरे जाने हैं.
IPL Auction 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 12वें एडिशन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी मंगलवार 19 दिसंबर को होगी. यह पहली बार है जब नीलामी भारत के बाहर होने जा रही है. नीलामी में कुल 333 खिलाड़ियों की बोली लगनी तय है जिसमें सभी टीमों के खाली 77 स्लॉट भरे जाने हैं. नीलामी टेबल में टीमों के कई बड़े नाम होंगे, खासकर ऑस्ट्रेलिया के तीन शीर्ष खिलाड़ी - ट्रेविस हेड, मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस मिनी नीलामी के लिए साइन अप करेंगे. इसके अलावा नीलामी के दौरान रचिन रविंद्र, अजमतुल्लाह उमरजई जैसे युवा खिलाड़ियों पर भी नजर रखनी होगी. हाल ही में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 टूर्नामेंट में इन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था. आईपीएल 2024 की नीलामी के बारे में आइए एक नजर देखते हैं..
IPL Auction 2024: कब और कहां देख सकेंगे खिलाड़ियों की नीलामी
आईपीएल 2024 के लिए दुबई में होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी को देश में स्टार्स स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव दिखाया जाएगा. इसके अलावा Star Sports 2, Star Sports 2 HD, Star Sports Select 1, Star Sports Select 1 HD, Star Sports 1, Star Sports 1 HD, Star Sports 3, Star Sports First TV चैनल पर भी आईपीएल की नीलामी दिखाए जाएंगे. अगर आप अपने फोन या लैपटॉप पर हैं, तो भारत में जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर आईपीएल नीलामी को लाइव स्ट्रीम स्ट्रीम कर सकते हैं.
इस बार आईपीएल 2024 के लिए दुबई में खिलाड़ियों की नीलामी भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे शुरू होगी. यह पहली बार है जब आईपीएल के लिए नीलामी देश के बाहर आयोजित की जा रही है. आईपीएल की नीलामी दुबई के कोका कोला एरेना में होगी.
नीलामी के लिए क्या है बेस प्राइस कैटेगरी?
इस नीलामी में कुल 333 खिलाड़ियों को जगह मिली है जिसमें भारत से 214 और 119 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. आईपीएल 2024 की नीलामी के लिए अलग-अलग प्राइस ब्रैकेट 2 करोड़ रुपये, 1.5 करोड़ रुपये, 1 करोड़ रुपये, 75 लाख रुपये, 50 लाख रुपये, 40 लाख रुपये, 30 लाख रुपये और 20 लाख रुपये हैं. नीलामी में 23 खिलाड़ी दो करोड़ रुपये के उच्चतम मूल्य वर्ग में जबकि 13 खिलाड़ी 1.5 करोड़ रुपये के मूल्य वर्ग में शामिल होंगे.