scorecardresearch

IPL Auction : आईपीएल 2024 के लिए दुबई में खिलाड़ियों की नीलामी कल, किस पे लगेगी बड़ी बोली, कौन है लिस्ट में टॉप?

IPL 2024 के लिए दुबई में 19 दिसंबर को खिलाड़ियों के बोली लगने वाली है. इस मिनी ऑक्शन में 214 भारतीय खिलाड़ियों पर दाव लगेगी.

IPL 2024 के लिए दुबई में 19 दिसंबर को खिलाड़ियों के बोली लगने वाली है. इस मिनी ऑक्शन में 214 भारतीय खिलाड़ियों पर दाव लगेगी.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
IPL 2024 Auction

IPL 2024 के लिए दुबई में कल होने वाली मिनी ऑक्शन में 119 खिलाड़ियों पर दाव लगेगी.

IPL 2024 Auction : आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों की निलामी कल दुबई में होनी है. यह पहला मौका है, जब देश के बाहर आईपीएल ऑक्शन हो रहा है. सभी टीमों के पास अधिकतर खिलाड़ी पहले से हैं. ऐसे में मंगलवार 19 दिसंबर को दुबई में मिनी ऑक्शन होगी. मिनी ऑक्शन में  आईपीएल संचालन परिषद ने फ्रेंचाइजी को 1166 खिलाड़ियों की सूची सौंपी थी. फ्रेंचाइजी की सलाह के बाद मिनी ऑक्शन में खिलाड़ियों की संख्या 333 कर दी गई. इनमें 214 भारतीय और 119 विदेशी खिलाड़ी हैं. दो खिलाड़ी एसोसिएट देशों के भी हैं. 

इस निलामी में अधिकतम 77 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. जिनमें 30 स्थान विदेशी खिलाड़ियों के लिए है. निलामी में खिलाड़ियों पर बोली लगाने के लिए सभी टीमों के पास कुल मिलाकर पर्स में 262.95 करोड़ रुपये हैं. उम्मीद है कि इस बार भी सबसे बड़ी बोली किसी विदेशी खिलाड़ी पर ही लगेगी. किस खिलाड़ी पर बड़ी बोली लग सकती है. निलामी शुरू होने से पहले अनुमानित लिस्ट को एक नजर देख सकते हैं.

Advertisment

Also Read : PPF: इस सरकारी स्‍कीम में 40.50 लाख मिलने की है गारंटी, कैलकुलेशन से समझें कितना करना होगा निवेश

इन विदेशी खिलाड़ियों पर लग सकती है बड़ी बोली 

देश के बाहर होने वाली निलामी में फिर एक बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों की अधिक मांग होगी क्योंकि विश्व कप विजेता कप्तान पैट कमिंस, विश्व कप फाइनल के हीरो रहे ट्रेविस हेड, विकेटकीपर जोस इंग्लिश और स्टार तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क दो करोड़ रुपये के बेस प्राइज वर्ग में शामिल हैं.

जिन खिलाड़ियों पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी उनमें न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र भी शामिल हैं जिनका बेस प्राइज 50 लाख रुपये है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों में तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी और बल्लेबाज रासी वान डेर डुसेन फ्रेंचाइजी का ध्यान खींच सकते हैं. इसके अलावा कुछ अनजान खिलाड़ी भी फ्रेंचाइजी का ध्यान खींचने में सफल हो सकते हैं. इनमें इंग्लैंड के टॉम कोहलर कैडमोर भी शामिल हैं जिनका बेस प्राइज 40 लाख रुपये है. इस विकेटकीपर बल्लेबाज को अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है.

Also Read : Free Aadhaar Update: आधार डिटेल अपडेट करने की डेडलाइन बढ़ी, अब 14 मार्च 2024 तक मुफ्त में कर पाएंगे बदलाव

ये विदेशी खिलाड़ी भी हासिल कर सकते हैं अच्छी कीमत

श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा का बेस प्राइज 1.5 करोड़ रुपये है. उनके अलावा श्रीलंका के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका भी अच्छी कीमत हासिल कर सकते हैं. अधिकतर आईपीएल में ही खेलने वाले भारतीय तेज गेंदबाजों शिवम मावी, कार्तिक त्यागी और कमलेश नागरकोटी को 20 से 30 लाख रुपए बेस प्राइज के वर्ग में रखा गया है. 

Also Read : नई किआ सोनेट या टाटा नेक्सॉन, कौन है बेहतर? स्पेसिफिकेशन और फीचर देखकर करें फैसला

इंडियन प्रीमियर लीग की मिनी ऑक्शन (IPL Auction) भारत के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के कम विकल्प के कारण काफी दिलचस्प होगी. नियमित नीलामी में बोली हासिल करने की कम संभावने वाले खिलाड़ी भी इसमें कई बार बड़ी रकम हासिल कर लेते हैं. इस नीलामी में टीमों की संभावित रणनीति पर डालते हैं एक नजर. 

1. चेन्नई सुपर किंग्स

पर्स में बाकी रकम 31.4 करोड़ रुपये 

संभावित खिलाड़ी: शारदुल ठाकुर, मनीष पांडे, जोश हेजलवुड 

शारदुल ठाकुर पहले भी इस टीम के साथ थे. यह अनुभवी भारतीय खिलाड़ी आखिरी ओवरों में गेंदबाजी करने के साथ निचले क्रम पर बल्लेबाजी भी कर सकता है. शारदुल के लिए चेन्नई की टीम 10 करोड़ रुपये और उससे अधिक की बोली लगा सकती है. टीम अंबाती रायुडु की जगह लेने के लिए किसी अनुभवी भारतीय बल्लेबाज के नाम पर भी विचार करेंगी और ऐसे में मनीष पांडे का विकल्प होगा. नीलामी रोस्टर में अनुभवी भारतीय बल्लेबाजों की संख्या कम है. टीम अगर तेज गेंदबाजी विभाग को मजबूत करना चाहेगी तो जोश हेजलवुड एक विकल्प हैं. शारदुल के लिए चेन्नई की टीम 10 करोड़ रुपये और उससे अधिक की बोली लगा सकती है 

2. दिल्ली कैपिटल्स

पर्स में बाकी रकम 28.95 करोड़ रुपये 

संभावित खिलाड़ी:  प्रियांश आर्य, हर्षल पटेल, शारदुल ठाकुर, जोस इंग्लिस, वानिंदु हसरंगा 

दिल्ली कैपिटल्स की सबसे कमजोर कड़ी भारतीय बल्लेबाजों की कमी है. सैयद मुश्ताक अली टी20 में दिल्ली के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने प्रभावित किया ऐसे में टीम उनके नाम पर बोली लगा सकती है. फ्रेंचाइजी की नजरें समीर रिजवी और स्वास्तिक चिकारा पर भी होगी. इन दोनों खिलाड़ियों ने यूपी प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन किया था. दिल्ली कैपिटल्स के घरेलू मैदान फिरोजशाह कोटला की पिच पर हर्षल पटेल और वानिंदु हसरंगा जैसे गेंदबाज काफी कारगार हो सकते है. 

3. गुजरात टाइटंस

पर्स में बाकी रकम 38.15 करोड़ रुपये 

संभावित खिलाड़ी : शारदुल ठाकुर, रचिन रविंद्र, डेरिल मिशेल, अजमतुल्लाह उमरजई

टीम के प्रशंसक भी इस बात को मानेंगे कि हार्दिक पंड्या का फिलहाल कोई विकल्प मिलना मुश्किल है. शारदुल ठाकुर उस कमी को सीमित हद तक पूरा कर सकते हैं. रचिन रविंद्र एक विकल्प हो सकते हैं लेकिन रिद्धिमान साहा, शुभमन गिल और बी साई सुदर्शन बल्लेबाजी क्रम में पहले तीन स्थान लेंगे. 

4. कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर)

पर्स में बाकी रकम 32.70 करोड़ रुपये 

संभावित खिलाड़ी : मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, रचिन रविंद्र, हर्षल पटेल.         

केकेआर को अच्छे तेज गेंदबाजों की जरूरत है. फ्रेंचाइजी ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस या जोश हेजलवुड में किसी एक के साथ-साथ हर्षल पटेल के लिए बोली लगा सकती है. 

5. लखनऊ सुपरजायंट्स

पर्स में बाकी रकम 13.15 करोड़ रुपये 

संभावित खिलाड़ी: गेराल्ड कोएत्जी, दिलशान मदुशंका, आशुतोष शर्मा   

लखनऊ  की टीम मार्क वुड का साथ देने के लिए एक और बेहतरीन तेज गेंदबाजी विकल्प पर विचार करेगी. स्टार्क, हेजलवुड और दक्षिण अफ्रीका के गेराल्ड कोएत्जी तीन ऐसे विकल्प है जिस पर यह टीम अपना दांव चल सकती है. अनकैप्ड (अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेलने वाले) भारतीय बल्लेबाजों में रेलवे के आशुतोष शर्मा हैं, जिन्होंने सैयद मुश्ताक अली टी20 में 12 गेंदों में 50 रन बनाए. 

6. मुंबई इंडियन्स

पर्स में बाकी रकम17.75 करोड़ रुपये

संभावित खिलाड़ी: हसरंगा, मानव सुथार, आशुतोष शर्मा, दर्शन मिसल   

फ्रेंचाइजी के पास बहुत अधिक रकम नहीं है, लेकिन वह अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों के मामले में बाएं हाथ के स्पिनर मानव सुथार के लिए बोली लगा सकती है. सुथार उनके प्रतिभा विकास टीम का भी हिस्सा थे और उन्होंने हाल के दिनों में प्रभावी प्रदर्शन किया है . विदेशी स्पिनरों की बात करें तो वानिंदु हसरंगा उनके निशाने पर होंगे. 

7. सनराइजर्स हैदराबाद

पर्स में बाकी रकम34 करोड़ रूपये 

टीम को हर विभाग में बेहतर खिलाड़ियों की जरूरत नीलामी में बहुत सारे भारतीय खिलाड़ी नहीं होने के कारण शारदुल और हर्षल भी उनकी पसंद हो सकते हैं और वे इनके लिए बड़ी बोली लगा सकते हैं. टीम को कम से कम एक अच्छे विदेशी तेज गेंदबाज और एक शीर्ष क्रम के अनुभवी भारतीय बल्लेबाज की आवश्यकता होगी. 

8. रॉयल चैलेजर्स बेंगलोर (आरसीबी): 

पर्स में बाकी रकम 23.25 करोड़ रुपये 

स्टार्क, कमिंस, मानव सुथार हर्षल पटेल को बाहर करने के बाद टीम किसी विदेशी तेज गेंदबाज पर नजर रखेगी. मो बोबाट के टीम निदेशक बनने से कमिंस, हेजलवुड और स्टार्क के अलावा इंग्लैंड के गस एटकिंसन और रीस टोपले के लिए भी बोली लग सकती है. 

9 . पंजाब किंग्स: 

पर्स में बाकी रकम29.10 करोड़ रुपये 

शारदुल, हर्षल, रचिन रवींद्र पंजाब किंग्स के पास विदेशी खिलाड़ियों के लिए दो जगह है और रचिन रविंद्र एक संभावित विकल्प हो सकते हैं . टीम को हालांकि एक अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज की आवश्यकता है और उनके पास तीन विकल्प हर्षल, शारदुल और उमेश यादव है. 

10. राजस्थान रॉयल्स

पर्स में बाकी रकम14.50 करोड़ रुपये 

समीर रिजवी, स्वास्तिक चिक्कारा, आशुतोष शर्मा, अभिमन्यु सिंह, सौरभ चौहान जैसे युवा भारतीय बल्लेबाज इस फ्रेंचाइजी ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले भारतीय बल्लेबाजों पर अकसर भरोसा जताया है. सैयद मुश्ताक अली टी20, टीएनपीएल, यूपी प्रीमियर लीग में दमखम दिखाने वाले खिलाड़ियों पर टीम की नजर होगी.

Ipl Auction