/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/24/97J0o1muzBSPHecMizLZ.jpg)
IPL 2025 Auction: मेगा ऑक्शन फ्री में कहां लाइव देखा जा सकेगा, यहां डिटेल चेक कर सकते हैं. (Image: BCCI)
IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल (IPL 2025) के लिए सऊदी अरब के जेद्दाह में खिलाड़ियों की नीलामी का आज आखिरी दिन है. पिछले दिन शुरू हुए नीलामी में आज 493 प्लेयर्स पर बोली लगाई जाएगी. मेगा ऑक्शन में पहले दिन सभी 10 फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम तैयार करने के लिए 72 प्लेयर्स खरीदे और इन पर कुल मिलाकर 467.95 करोड़ खर्च किए.
मेगा ऑक्शन में पहले ऋषभ पंत सबसे महंगे खिलाड़ी बने. लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंत के लिए 27 करोड़ रुपये की बोली लगाई. पंत के लिए पहले दिल्ली कैपिटल्स ने 20.75 करोड़ रुपये की आरटीएम बोली लगाई थी, लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स ने बोली को बढ़ाकर 27 करोड़ रुपये कर दिया, जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने पीछे हटने का फैसला किया. नीलामी के दौरान दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी श्रेयस अय्यर रहे. उन पर पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ की बोली लगाई.
मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों में से 574 खिलाड़ियों को चुना गया, जिसमें 367 भारतीय और 210 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. नीलामी में 204 स्लॉट भरे जाने हैं, जिनमें से 70 विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं. बिना कैप वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 319 भारतीय और 12 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं.
इस बीच, दो प्रमुख सेटों में 7 भारतीय खिलाड़ियों - ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयरस अय्यर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह को जगह मिली है. पिछले सीजन में इतिहास रचने के बाद, मल्लिका सागर को एक बार फिर IPL 2025 की नीलामी कराने की जिम्मेदारी दी गई है. उन्होंने IPL 2024 में नीलामीकर्ता ह्यू एडमीड्स की जगह ली थी, जिससे पुरुषों द्वारा प्रभुत्व वाली परंपरा टूटी है.
खिलाड़ियों की नीलामी कब से होगी शुरू
आईपीएल के लिए सऊदी अरब के जेद्दा में आज और कल खिलाड़ियों की नीलामी होने वाली है. बात करें नीलामी शुरू होने की तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच की तारीखें IPL 2025 से टकरा रही हैं, इसलिए BCCI ने भारतीय दर्शकों को खुश रखने के लिए खास कदम उठाया. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच का खेल रविवार को सुबह 7:50 बजे शुरू होगा और दोपहर 2:50 बजे समाप्त होने की उम्मीद है.
खेल खत्म होने के कुछ समय बाद IPL 2025 की नीलामी शुरू होगी. जेद्दा में अबादी अल जोहर एरेना (जिसे बेंचमार्क एरेना भी कहा जाता है) IPL 2025 मेगा ऑक्शन की मेजबानी करेगा. ये नीलामी भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर शुरू हो सकती है, जो पहले दोपहर 3 बजे शुरू होनी थी. ब्रॉडकॉस्टर के रिक्वेस्ट पर समय में बदलाव किए जाने की खबरें सामने आ रही है.
फ्री में कहां लाइव देख सकेंगे मेगा ऑक्शन
खिलाड़ियों के मेगा ऑक्शन को जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर लाइव देखा जा सकेगा. इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स आईपीएल प्रीमियर लीग का ब्राडकॉस्टर पार्टनर है. सऊदी अरब के जेद्दा में आज और कल होने वाले IPL 2025 मेगा ऑक्शन का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स चैनलों पर दोपहर 3 बजकर 30 मिनट से किया जाना है.
आईपीएल के इतिहास में यह दूसरी मौका है जब खिलाड़ियों की नीलामी देश के बाहर सऊदी अरब के जेद्दा हो रही है. नीलामी में सभी 10 टीमों को कुल 204 स्लॉट भरे जाने हैं, जिनमें से 70 विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं. इससे पहले आईपीएल की पिछली नीलामी दुबई में हुई थी. नीलामी में सबसे हायर बेस प्राइस 2 करोड़ है, जिसमें 81 खिलाड़ियों ने इस श्रेणी को चुना है.