scorecardresearch

Market Outlook: ग्लोबल ट्रेंड और FII के रुख से तय होगी इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल, महाराष्ट्र, झारखंड चुनाव नतीजों का दिखेगा असर

Market Outlook: ग्लोबल ट्रेंड और विदेशी निवेशकों की गतिविधियां इस हफ्ते शेयर बाजारों की दिशा तय करेंगी. इसके अलावा महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के नतीजे सोमवार को भारतीय शेयरों पर असर डाल सकते हैं.

Market Outlook: ग्लोबल ट्रेंड और विदेशी निवेशकों की गतिविधियां इस हफ्ते शेयर बाजारों की दिशा तय करेंगी. इसके अलावा महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के नतीजे सोमवार को भारतीय शेयरों पर असर डाल सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Market Outlook

Market Outlook: वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के दाम और रुपये-डॉलर का उतार-चढ़ाव भी बाजार को प्रभावित करेगा. (Image: IE File)

Market Outlook this week: ग्लोबल ट्रेंड और विदेशी निवेशकों की गतिविधियां इस हफ्ते शेयर बाजारों की दिशा तय करेंगी. विश्लेषकों ने यह राय जताई है. इसके अलावा महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के नतीजों पर भी बाजार सोमवार को प्रतिक्रिया देगा. वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के दाम और रुपये-डॉलर का उतार-चढ़ाव भी बाजार को प्रभावित करेगा.

इसी शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी में कई सप्ताह की गिरावट के बाद जोरदार उछाल देखने को मिला. उस दिन सेंसेक्स और निफ्टी ने 5 माह में अपना एक दिन का सबसे अधिक लाभ दर्ज किया. शुक्रवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,961.32 अंक या 2.54 फीसदी बढ़कर 79,117.11 अंक पर पहुंच गया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 557.35 अंक या 2.39 फीसदी की बढ़त के साथ 23,907.25 अंक के स्तर पर रहा.

Advertisment

Also read : BJP Victory Impact : महाराष्ट्र में NDA की बड़ी जीत से बाजार को मिलेगा बूस्ट, अगले हफ्ते निफ्टी 25000 के जा सकता है पार

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के रिसर्च हेड संतोष मीणा ने कहा कि घरेलू मोर्चे पर महाराष्ट्र और झारखंड चुनावों के नतीजे बाजार की दिशा के लिए अहम हैं. खासकर महाराष्ट्र जहां राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने एकतरफा जीत दर्ज की है. हालांकि, वैश्विक कारक बाजार के लिए जोखिम पैदा करते रहेंगे. रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों ने महंगाई को लेकर चिंता बढ़ा दी है. मीणा ने कहा कि अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में मजबूती और अमेरिकी बॉण्ड यील्ड में बढ़ोतरी से रुपये पर दबाव पड़ रहा है, जिससे विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की ओर से रिकॉर्ड निकासी हो रही है. उन्होंने कहा कि बाजार की दिशा के लिए एफआईआई का प्रवाह महत्वपूर्ण रहेगा.

महाराष्ट्र चुनाव में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन और झारखंड में इंडिया गठबंधन ने अपनी सत्ता बरकरार रखी है. विश्लेषकों का कहना है कि वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के दाम और रुपये-डॉलर का उतार-चढ़ाव भी बाजार को प्रभावित करेगा. मीणा ने कहा कि वैश्विक स्तर पर पर अमेरिका के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़े, फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक का ब्योरा भी निवेशकों की धारणा को दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

Also read : NTPC Green Energy IPO : एनटीपीसी ग्रीन आईपीओ 240% सब्सक्राइब, GMP में नहीं हुआ सुधार, सोमवार को अलॉट होंगे स्टॉक

मास्टर कैपिटल सर्विसेज लि. की निदेशक पल्का अरोड़ा चोपड़ा ने कहा कि महाराष्ट्र के चुनावी नतीजे कुल मिलाकर भारतीय शेयर बाजारों की दृष्टि से सकारात्मक हैं. विशेष रूप से इससे ढांचागत विकास से संबंधित क्षेत्रों को फायदा होगा.

रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘जीडीपी सहित व्यापक आर्थिक संकेतक बाजार के लिए महत्वपूर्ण होंगे. बाजार भागीदारों की निगाह एफआईआई के प्रवाह पर रहेगी, खासकर हाल के समय की उनकी बिकवाली को देखते हुए.’’ बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,536.8 अंक या 1.98 प्रतिशत चढ़ गया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 374.55 अंक या 1.59 प्रतिशत के लाभ में रहा.