scorecardresearch

IPL Auction 2025: खिलाड़ियों की नीलामी का आज अंतिम दिन, पहले दिन ऑक्शन के बाद कैसी दिखती हैं टीमें?

IPL Mega Auction 2025: सऊदी अरब के जेद्दाह में जारी आईपीएल मेगा ऑक्शन के आखिरी दिन 493 प्लेयर्स पर बोली लगाई जाएगी. पहले दिन खिलाड़ियों की नीलामी के बाद कैसी दिखती हैं सभी टीमें. यहां देखें फ्रेचाइजी के हिसाब से अपडेटेड लिस्ट

IPL Mega Auction 2025: सऊदी अरब के जेद्दाह में जारी आईपीएल मेगा ऑक्शन के आखिरी दिन 493 प्लेयर्स पर बोली लगाई जाएगी. पहले दिन खिलाड़ियों की नीलामी के बाद कैसी दिखती हैं सभी टीमें. यहां देखें फ्रेचाइजी के हिसाब से अपडेटेड लिस्ट

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Mega Auction Sportzpics

IPL 2025 Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन के पहले दिन सभी 10 फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम तैयार करने के लिए 72 खिलाड़ियों पर कुल मिलाकर 467.95 करोड़ खर्च किए. (Sportzpics)

IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल (IPL 2025) के लिए सऊदी अरब के जेद्दाह में खिलाड़ियों की नीलामी का आज आखिरी दिन है. पिछले दिन शुरू हुए नीलामी में आज 493 प्लेयर्स पर बोली लगाई जाएगी. सऊदी अरब के जेद्दाह (Abady Al Johar Arena) में जारी आईपीएल मेगा ऑक्शन के पहले दिन (रविवार) सभी 10 फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम तैयार करने के लिए 72 प्लेयर्स खरीदे और इन पर कुल मिलाकर 467.95 करोड़ खर्च किए. इस दिन 84 खिलाड़ियों को नीलामी में रखा गया था, लेकिन 12 खिलाड़ी नहीं बिक सके.

आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत

आईपीएल के इतिहास में ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर ने नया चैप्टर लिखा. ये तीनों खिलाड़ी आईपीएल के सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन गए. पंत पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये की बोली लगाई जबकि श्रेयस अय्यर के लिए पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ और वेंकटेश अय्यर पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने 23.75 करोड़ की बोली लगाई. पहले दिन मेगा ऑक्शन के बाद किस टीम में कितने खिलाड़ी हैं यहां अपडेटेड लिस्ट चेक कर सकते हैं.

Advertisment

Also read : IPL Auction 2025: आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत, अय्यर को पीछे छोड़ा, लखनऊ ने इतने करोड़ में खरीदा

पहले दिन ऑक्शन के बाद कैसी दिखती हैं टीमें

मुंबई इंडियंस

  • हार्दिक पांड्या
  • जसप्रीत बुमराह
  • रोहित शर्मा
  • तिलक वर्मा
  • ट्रेंट बोल्ट
  • नमन धीर
  • रॉबिन मिन्ज़
  • कर्ण शर्मा

पंजाब किंग्स

  • श्रेयस अय्यर
  • युजवेंद्र चहल
  • अर्शदीप सिंह
  • मार्कस स्टोइनिस
  • ग्लेन मैक्सवेल
  • शशांक सिंह
  • प्रभसिमरन सिंह
  • हरप्रीत ब्रार
  • विजयकुमार वैशाक
  • यश ठाकुर

राजस्थान रॉयल्स

  • संजू सैमसन
  • यशस्वी जायसवाल
  • रियान पराग
  • ध्रुव जुरेल
  • शिमरोन हेटमायर
  • संदीप शर्मा
  • जोफ्रा आर्चर
  • वैनिंदु हसरंगा
  • महेश थीक्षाना
  • आकाश मधवाल
  • कुमार कार्तिकेय सिंह

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

  • विराट कोहली
  • राजत पाटीदार
  • यश दयाल
  • जोश हेज़लवुड
  • फिल साल्ट
  • जितेश शर्मा
  • लियाम लिविंगस्टोन
  • रसिख दार
  • सुभाष शर्मा

सनराइजर्स हैदराबाद

  • पैट कमिंस
  • ट्रैविस हेड
  • अभिषेक शर्मा
  • हेनरिक क्लासेन
  • नितीश रेड्डी
  • ईशान किशन
  • मोहम्मद शमी
  • हार्शल पटेल
  • राहुल चाहर
  • एडम ज़म्पा
  • अथर्व डेट
  • अभिनव मनोहर
  • सिमरजीत सिंह

चेन्नई सुपर किंग्स

  • नूर अहमद
  • रविचंद्रन अश्विन
  • डेवोन कॉनवे
  • सैयद खलील अहमद
  • राचिन रवींद्र
  • राहुल त्रिपाठी
  • रुतुराज गायकवाड़
  • एमएस धोनी
  • रविंद्र जडेजा
  • शिवम दुबे
  • मातिशा पथिराना
  • विजय शंकर

दिल्ली कैपिटल्स

  • केएल राहुल
  • हैरी ब्रुक
  • जेक फ्रेजर-मैकगर्क
  • करुण नायर
  • अभिषेक पोरेल
  • ट्रिस्टियन स्टब्स
  • अक्षर पटेल
  • कुलदीप यादव
  • टी नटराजन
  • मिशेल स्टार्क
  • समीर रिज़वी
  • आशुतोष शर्मा
  • मोहित शर्मा

गुजरात टाइटन्स

  • शुभमन गिल
  • जोस बटलर
  • बी. साई सुदर्शन
  • शाहरुख़ ख़ान
  • कागिसो रबाडा
  • मोहम्मद सिराज
  • प्रदीप कृष्णा
  • राहुल तेवतिया
  • राशिद खान
  • निशांत सिंधु
  • महिपाल लोमरोर
  • कुमार कुशाग्र
  • अनुज रावत
  • मनव सुथार

लखनऊ सुपर जायंट्स

  • ऋषभ पंत
  • डेविड मिलर
  • ऐडन मार्कराम
  • निकोलस पूरन
  • मिशेल मार्श
  • आवेश खान
  • मयंक यादव
  • मोहसिन खान
  • रवि बिस्नोई
  • अब्दुल समद
  • आर्यन जुएल

कोलकाता नाइट राइडर्स

  • रिंकू सिंह
  • क्विंटन डि कॉक
  • रहमानुल्ला गुरबाज़
  • अंगकृष राघुवंशी
  • वेंकटेश अय्यर
  • रामदीप सिंह
  • आंद्रे रसेल
  • एनरिक नॉर्टजे
  • हार्शित राणा
  • सुनील नारायण
  • वरुण चक्रवर्ती
  • वैभव अरोड़ा
  • मयंक मारकंडे

कब शुरू होगी खिलाड़ियों की नीलामी

जेद्दाह में आईपीएल मेगा ऑक्शन का आज आखिरी दिन है. मेगा ऑक्शन में दूसरे दिन 493 खिलाड़ियों पर बोला लगेगी. कल की तरह भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर नीलामी शुरू होगी.

फ्री में कहां लाइव देख सकेंगे मेगा ऑक्शन

खिलाड़ियों के मेगा ऑक्शन को जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर लाइव देखा जा सकेगा. इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स आईपीएल प्रीमियर लीग का ब्राडकॉस्टर पार्टनर है.

Ipl IPL Auction