scorecardresearch

IPL Prize Money: आईपीएल टाइटल जीतने वाली टीम को मिलेंगे इतने करोड़, उपविजेता से लेकर ऑरेंज-पर्पल कैप विनर तक भी होंगे मालामाल

IPL Prize Money: आईपीएल टाइटल जीतने वाली टीम, उप-विजेता और तीसरे व चौथे नंबर पर रहने वाली टीम को प्राइज मनी के तौर पर कितनी रकम मिलेगी, आइए जानते हैं.

IPL Prize Money: आईपीएल टाइटल जीतने वाली टीम, उप-विजेता और तीसरे व चौथे नंबर पर रहने वाली टीम को प्राइज मनी के तौर पर कितनी रकम मिलेगी, आइए जानते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
KKR vs SRH

साथ यह भी जानिए ऑरेंज और पर्पल कैप जीतने वाली खिलाड़ी को कितने पैसे मिलेंगे. (Image: ANI)

IPL Prize Money: चेन्नई के चिन्नास्वामी स्टेडियम यानी चेपॉक में आज शाम आईपीएल 2024 का आखिरी मैच खेला जाएगा. आईपीएल के खिताबी भिड़ंत में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने होगीं. चेपॉक के मैदान पर दोनों टीमों के बीच 2024 आईपीएल टाइटल जीतने के लिए कड़ी टक्कर होनी है. जो भी टीम फाइनल मुकाबला अपने नाम करने में कामयाब होगी उस पर पैसों की बारिश होगी. विजयी टीम के अलावा इस सीजन के उप-विजेता और तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाली टीम को भी अच्छी खासी रकम मिलेगी.  

इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2012 और 2014 में आईपीएल टाइटल जीता था. वहीं 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद डेविड वॉर्नर की अगुवाई में एक बार यह खिताब अपने नाम कर चुकी है. आज एक बार की आईपीएल विजेता सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ तीसरा टाइटल जीतने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स चेपॉक में उतरेगी. आइए जानते हैं कि इस सीजन की चैंपियन, उप-विजेता साथ ही तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाली टीम को प्राइज मनी के तौर पर कितनी रकम मिलेगी. साथ ही ऑरेंज और पर्पल कैप जीतने वाली खिलाड़ी को कितना पैसा मिलेगा.

Advertisment

Also read : क्रेटा, पंच, ब्रेजा जैसी गाड़ियों को टक्कर देने वाली SUV 5 नए कलर विकल्प में लॉन्च, कीमत, फीचर समेत हर डिटेल

आईपीएल टाइटल जीतने वाली टीम पर होगी पैसों की बारिश

आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला कोलकाता और हैदराबाद के बीच अब से कुछ ही देर बाद चेपॉक में खेला जाएगा. दोनों में से जो भी टीम खिताबी भिड़ंत जीतने में कामयाब होगी उसे प्राइज मनी के रूप में 20 करोड़ रुपये मिलेंगे. फाइनल मैच की उप-विजेता टीम पर भी करोड़ो रुपये की बारिश होगी. दरअसल को उप-विजेता टीम को 13 करोड़ रुपये प्राइज मनी दी जाएगी. इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स तीसरे नंबर और चौथे पायदान पर आरसीबी पर है. राजस्थान रॉयल्स को प्राइज के रूप में 7 करोड़ और आरसीबी को 6.5 करोड़ रुपये प्राइज मनी के रूप में दी जानी है. पिछले साल की चैंपियन टीम चेन्नई सुपरकिंग्स को हराकर आरसीबी ने पहली बार प्लेऑफ के लिए क्लॉलिफाई किया और इस राउंड के एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान से हार गई थी. यही कारण है कि आरसीबी ने चौथे नंबर पर रहते हुए अपने अभियान का समापन किया था.

ऑरेंज-पर्पल कैप विनर और इमर्जिंग प्लेयर को भी मिलेंगे लाखों रुपये

आईपीएल विजेता, उप-विजेता, तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाली टीम के अलावा ऑरेंज कैप और पर्पल कैप विनर को भी प्राइज मनी दी जाती. इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज के पास ऑरेंज कैप होता है और इस खिलाड़ी को 15 लाख रुपये मिलते हैं. वहीं आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के पास पर्पल कैप होता है. इस बार जिस खिलाड़ी के नाम यह कैप होगा उसे भी 15 लाख रुपये ईनाम के तौर पर दिया जाएगा. इस बार ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली और पर्पल कैप की रेस में हर्षल पटेल सबसे आगे हैं. इसके अलावा सीजन में जो खिलाड़ी इमर्जिंग प्लेयर का खिताब जीतेगा उसे 20 लाख रुपये की ईनामी राशि दी जाएगी.

IPL 2024 Final