scorecardresearch

Doodle V3 इलेक्ट्रिक साइकिल चलाते नजर आए MS धोनी, जानिए बाकी से कितनी अलग है ये ई-साइकिल

चेन्नई सुपरकिंग के विकेटकीपर और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी Doodle V3 इलेक्ट्रिक साइकिल चलाते नजर आए. आइए जानते हैं डूडल की ये ई-साइकिल कैसे बाकी से अलग है.

चेन्नई सुपरकिंग के विकेटकीपर और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी Doodle V3 इलेक्ट्रिक साइकिल चलाते नजर आए. आइए जानते हैं डूडल की ये ई-साइकिल कैसे बाकी से अलग है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
ms-dhoni-doodle-v3

Doodle V3 electric bicycle: इलेक्ट्रिक साइकिल चलाते नजर आए धोनी. उनके गैराज में पड़ी हैं कई महंगी बाइक्स और कारें. (Image: Instagram)

MS Dhoni snapped riding a Doodle V3 e-bicycle: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी वैसे तो किसी पहचान के मोहताज नहीं. एमएस धोनी ने इसी मंगलवार को आईपीएल 2024 के सातवें मैच में गुजरात टाइटंस के विजय शंकर का हैरतअंगेज कैच लपककर अपने फैंस को अपना दीवाना बना दिया. चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम यानी चेपॉक में खेले गए इस सीजन के अपने मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ एमएस धोनी ने डैरिल मिचेल की गेंद पर विजय शंकर का लाजवाब कैच लपककर खूब सुर्खियां बटोरी.

doodle-4

क्रिकेट के अलावा अपनी महंगी बाइक्स और शानदार गाड़ियों के कलेक्शन की वजह से हमेशा चर्चें में बने रहने वाले धोनी आईपीएल सीजन के दौरान अब इलेक्ट्रिक साइकिल की चलते फैन्स की निगाहें अपनी ओर खींचते नजर आ रहे हैं. इंटरनेट पर ई-साइकिल के साथ धोनी देखे जा सकते हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में वह सड़क पर ट्रैफिक के बीच से साइकिल ले जाते भी देखें जा सकते हैं.

Advertisment

Also Read : Xiaomi SU7 launched: श्याओमी की पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च, Tesla Model 3 से सस्ती है नई सेडान

हाल ही में सामने जिस इलेक्ट्रिक साइकिल के साथ धोनी नजर आए हैं वह ई-मोटोराड डूडल वी3 (E-Motorad Doodle V3) ई-साइकिल है. फोल्डेबल इलेक्ट्रिक साइकिल को अधिकतम 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से भगाया जा सकता है. इसको पैडल साइकिल की तरह चलाया जा सकता है, इसे प्योर इलेक्ट्रिक मोड में यानी इलेक्ट्रिक और पैडल साइकिल दोनों विकल्प में इस्तेमाल किया जा सकता है. इस साइकिल में शिमैनो (Shimano) द्वारा निर्मित 7 गियर सिस्टम भी हैं.

इलेक्ट्रिक साइकिल में 12.75 Ah कैपेसिटी की बैटरी लगी है और यह एक बार फुल चार्ज पर 60 किमी तक की रेंज देती है. इसके अलावा ई-साइकिल में एक एलसीडी डिस्प्ले भी है. साथ ही कई मॉडर्न दोपहिया वाहनों की तरह इसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है. यह पहली बार नहीं है जब धोनी को दो पहिया वाहन पर देखा गया है. इससे पहले भी कई मौकों पर दोपहिया वाहन चलाते उनके वीडियो वायरल हुए हैं. हालांकि, इस बार धोनी इलेक्ट्रिक साइकिल पर नजर आए हैं.
Ms Dhoni