/financial-express-hindi/media/media_files/6i0FGJ5SZgKblkSgmKH9.jpg)
Doodle V3 electric bicycle: इलेक्ट्रिक साइकिल चलाते नजर आए धोनी. उनके गैराज में पड़ी हैं कई महंगी बाइक्स और कारें. (Image: Instagram)
MS Dhoni snapped riding a Doodle V3 e-bicycle: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी वैसे तो किसी पहचान के मोहताज नहीं. एमएस धोनी ने इसी मंगलवार को आईपीएल 2024 के सातवें मैच में गुजरात टाइटंस के विजय शंकर का हैरतअंगेज कैच लपककर अपने फैंस को अपना दीवाना बना दिया. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम यानी चेपॉक में खेले गए इस सीजन के अपने मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ एमएस धोनी ने डैरिल मिचेल की गेंद पर विजय शंकर का लाजवाब कैच लपककर खूब सुर्खियां बटोरी.
क्रिकेट के अलावा अपनी महंगी बाइक्स और शानदार गाड़ियों के कलेक्शन की वजह से हमेशा चर्चें में बने रहने वाले धोनी आईपीएल सीजन के दौरान अब इलेक्ट्रिक साइकिल की चलते फैन्स की निगाहें अपनी ओर खींचते नजर आ रहे हैं. इंटरनेट पर ई-साइकिल के साथ धोनी देखे जा सकते हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में वह सड़क पर ट्रैफिक के बीच से साइकिल ले जाते भी देखें जा सकते हैं.
हाल ही में सामने जिस इलेक्ट्रिक साइकिल के साथ धोनी नजर आए हैं वह ई-मोटोराड डूडल वी3 (E-Motorad Doodle V3) ई-साइकिल है. फोल्डेबल इलेक्ट्रिक साइकिल को अधिकतम 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से भगाया जा सकता है. इसको पैडल साइकिल की तरह चलाया जा सकता है, इसे प्योर इलेक्ट्रिक मोड में यानी इलेक्ट्रिक और पैडल साइकिल दोनों विकल्प में इस्तेमाल किया जा सकता है. इस साइकिल में शिमैनो (Shimano) द्वारा निर्मित 7 गियर सिस्टम भी हैं.