scorecardresearch

Xiaomi SU7 launched: श्याओमी की पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च, Tesla Model 3 से सस्ती है नई सेडान

श्याओमी के पहले इलेक्ट्रिक कार की कीमत टेस्ला मॉडल 3 से कम है. चीन में Xiaomi SU7 सेडान कार को 215,900 युवान के शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. भारतीय करेंसी में यह वैल्यू 24.90 लाख रुपये के आसपास है.

श्याओमी के पहले इलेक्ट्रिक कार की कीमत टेस्ला मॉडल 3 से कम है. चीन में Xiaomi SU7 सेडान कार को 215,900 युवान के शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. भारतीय करेंसी में यह वैल्यू 24.90 लाख रुपये के आसपास है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Xiaomi SU7 Sedan Launched

28 मार्च को चीन में आयोजित एक इवेंट में श्याओमी ने इलेक्ट्रिक कार की कीमत सहित सभी फीचर्स का खुलासा किया. (Image: Xiaomi)

Xiaomi SU7 launched at Starting price 215900 yuvan, is equal to Rs 24.90 Lakh: सस्ते फोन और गैजेट्स के लिए जानी जाने वाली श्याओमी (Xiaomi) ने इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में एंट्री कर चुकी है. स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार श्याओमी एसयूसेवेन (Xiaomi SU7) लॉन्च कर दी है. 28 मार्च को चीन में आयोजित एक इवेंट में श्याओमी ने इलेक्ट्रिक कार की कीमत सहित सभी फीचर्स का खुलासा किया.

Xiaomi SU7: वेरिएंट और स्पेसिफिकेशन

श्याओमी ने अपनी इलेक्ट्रिक कार SU7 को कुल 4 वेरिएंट- SU7, SU7 Pro, SU7 Max और लिमिटेड फाउंडर एडिशन (limited Founder’s Edition) में पेश किया है. श्याओमी SU7 इलेक्ट्रिक कार चीन के बाजार में गल्फ ब्लू (Gulf Blue), लावा ऑरेंज (Lava Orange) और पर्ल व्हाइट (Pearl White) सहित 9 कलर विकल्प के साथ 4 प्रमुख कलर सीरीज में उपलब्ध है.

Advertisment

Xiaomi SU7

श्याओमी SU7 एक फोर डोर इलेक्ट्रिक सेडान (Four door electric sedan) कार है. ये सेडान कार 4997 मिमी लंबी, 1963 मिमी चौड़ी और 1455 मिमी उंची है. इसमें 3000 मिमी का व्हीलबेस मिलता है. नई इलेक्ट्रिक कार 19 इंच के Michelin एलॉय व्हील्स जैसे तमाम स्टैडर्ड फीचर के साथ आती है. 

Also Read : Maruti Suzuki EV: मारुति सुजुकी की इलेक्ट्रिक SUV पर लेटेस्ट अपडेट, रेंज और बैटरी पैक समेत तमाम अहम जानकारी

इसमें Apple CarPlay और iPad कनेक्टिविटी का सपोर्ट भी है. साथ ही सेडान कार एडवांस ड्राइवर-असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) फीचर से भी लैस है. इस स्मार्ट सेंस फीचर में Xiaomi Pilot Pro और Xiaomi Pilot Max शामिल हैं. 

परफार्मेंस के मामले में है दमदार

श्याओमी SU7 के टॉप वेरिएंट (मैक्स वर्जन) को अधिकतम 265 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया जा सकता है. टॉप वेरिएंट सिर्फ 2.78 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. कंपनी का दावा है कि श्याओमी SU7 मैक्स एक बार फुल चार्ज करने पर 810 किमी ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है.

Xiaomi SU7

श्याओमी SU7 के लिमिटेड फाउंडर एडिशन में डबल मोटर मिलते हैं. पावरट्रेन सिस्टम की बात करें तो इसमें फोर व्हील ड्राइव सिस्टम (Four wheel drive powertrain) दिए गए हैं जो 986 bhp का पावर जनरेट करने में सक्षम है. इसके अलावा यह एडिशन सिर्फ 1.98 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.

बैटरी और चार्जिंग

श्याओमी SU7 इलेक्ट्रिक कार में दो बैटरी विकल्प (CATL) दिए गए हैं. इसके एंट्री लेवल वेरिएंट में 73.6 kWh कैपेसिटी की बैटरी लगी है. जबकि टॉप वेरिएंट में अधिक कैपेसिटी की बैटरी मिलती है. इसमें 101 kWh कैपेसिटी की बैटरी है. श्याओमी के मुताबिक एक बार फुल चार्ज करने पर ये इलेक्ट्रिक कार 700 किमी ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है. कंपनी अगले साल 150 kWh कैपेसिटी की बैटरी लैस नई इलेक्ट्रिक कार पेश कर सकती है. जो सिंगल चार्ज पर 1200 किमी रेंज देने में सक्षम होगी. 

Xiaomi SU7

बात करें चार्जिंग की तो इस इलेक्ट्रिक कार में अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलने का अनुमान है. श्याओमी का दावा है कि 486V फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से सिर्फ 15 मिनट के चार्ज पर इलेक्ट्रिक कार को 350 किमी तक दौड़ाया जा सकता है. इसके अलावा कार में लगी बैटरी को चार्ज करने के लिए 871V फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट है जिसकी मदद से बैंटरी को सिर्फ 15 मिनट चार्ज करके इलेक्ट्रिक कार को 510 किमी तक भगाया जा सकता है.

Xiaomi SU7 इलेक्ट्रिक कार की कितनी है कीमत

श्याओमी के पहले इलेक्ट्रिक कार की कीमत टेस्ला मॉडल 3 से कम है. चीन में Xiaomi SU7 सेडान कार को 215,900 युवान के शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. भारतीय करेंसी में यह वैल्यू 24.90 लाख रुपये के आसपास है. Xiaomi SU7 तीन वेरिएंट में आता है, जिनकी कीमतें इस प्रकार शुरू होती हैं.

SU7 Standard: 215,900 युवान (लगभग 24.9 लाख रुपये).
SU7 Pro: 245,900 युवान (लगभग 28.4 लाख रुपये)
SU7 Max: 299,900 युवान (लगभग 34.6 लाख रुपये)

Xiaomi SU7

Xiaomi SU7 वैश्विक इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में टेस्ला और BYD जैसी ईवी गाड़ियों को चुनौती देने के लिए तैयार है. परफार्मेंस के मामले में अपने प्रतियोगी कारों से बेहतर है. इसके साथ ही इसमें माडर्न तकनीक से लैस केबिन मिलते हैं. इसके अलावा कीमत के मामले में भी यह अपने सेगमेंट की गाड़ियों को टक्कर देने में सक्षम है.

Also Read : PM Modi Chat with Bill Gates: जब पीएम मोदी से मिले बिल गेट्स, मीटिंग में हुईं ये 10 बड़ी बातें

कब से शुरू होगी डिलीवरी

चीन में कई शोरूम पर पहले ही इलेक्ट्रिक कार SU7 पहुंच चुकी है. इस साल की शुरूआत में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (Mobile World Congress) में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने पहली बार अपनी इस इलेक्ट्रिक कार की झलक पेश की थी. बतां दें कि SU का मतलब स्पीड अल्ट्रा से है.पिछले साल कंपनी ने अपनी इस कार की झलक पेश की थी. यहां तस्वीरें भी देख सकते हैं.

Xiaomi SU7

बताया जा रहा है कि इसके लिए बुकिंग जारी है. खरीदारों को Xiaomi SU7 / Xiaomi SU7 Max की डिलीवरी अप्रैल के अंत तक होने की उम्मीद है, और Xiaomi SU7 Pro की डिलीवरी मई के अंत में होने की उम्मीद है. 

Electric Cars Xiaomi