/financial-express-hindi/media/post_banners/JQ6QCaNsGOXNpZMUdXJY.jpg)
Most successful Captain: पोंटिंग ने अपने कैरियर में बतौर कप्तान 26 मैच जीते हैं, इसके बाद न्यूजीलैंड के कप्तान स्टेफेन फ्लेमिंग का नाम आता है जिनकी कप्तानी में टीम ने 16 मैच अपने किये हैं.
ODI World Cup 2023: इस साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup- 2023) का बिगुल बज चुका है और 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच मैच के साथ वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी. क्रिकेट खेलने वाला चाहे कितना भी युवा खिलाड़ी हो या ऐसा खिलाड़ी जिसके नाम कई बड़े रिकॉर्ड हों - हर किसी का सपना क्रिकेट विश्व कप खेलना और जीतना होता है. लेकिन अगर ये जीत कप्तान के रूप में मिले तो क्या ही कहना. बतौर कप्तान ODI वर्ल्ड कप में सबसे जीत का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के आल-टाइम ग्रेट कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) के नाम है. पोंटिंग ने अपने कैरियर में बतौर कप्तान 26 मैच जीते हैं, इसके बाद न्यूजीलैंड के कप्तान स्टेफेन फ्लेमिंग का नाम आता है जिन्होंने बतौर कप्तान 16 मैचों में जीत हासिल हुआ है.
सबसे ज्यादा इन कप्तानों के नाम है जीत
अपने समय के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 2003 और 2007 विश्व कप जीता. उनके नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई टीम (Team Australia) ने क्रिकेट जगत पर अपना दबदबा बनाया. पोंटिंग की टीम ने 2003 से 2011 तक विश्व कप में 29 में से 26 मैच जीते. पोंटिंग के टीम का जीत प्रतिशत 89.66 फीसदी था. एक तरफ जहां कंगारू अपने आक्रमक रुख के लिए जाने जाते थे तो दूसरे स्थान पर शांत स्वभाव के न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टेफेन फ्लेमिंग का नाम आता है. न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग ने 1999 से 2007 विश्व कप तक अपनी टीम का नेतृत्व किया. उनकी कप्तानी में न्यूजीलैंड ने 27 में से 16 मैच जीते, जिसमें जीत का प्रतिशत 59.26 फीसदी रहा.
तीसरे स्थान पर क्लाइव लॉयड का है नाम
वेस्टइंडीज के क्लाइव लॉयड ने 1975 और 1979 विश्व कप में अपनी टीम को जीत दिलाई. उन्हें क्रिकेट के महानतम कप्तानों में से एक माना जाता है. उनके नेतृत्व में वेस्टइंडीज ने क्रिकेट की दुनिया में दबदबा बनाया. टीम तीन विश्व कप के फाइनल में पहुंची और अंततः 1975 और 1979 में जीत हासिल की. क्लाइव लॉयड के कप्तानी में टीम का जीत प्रतिशत 88.24 फीसदी रहा. लॉयड की टीम ने 17 में से 15 मैच जीते.
चौथे नंबर पर आते हैं कैप्टन कूल
महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को क्रिकेट जगत में "कैप्टन कूल" के नाम से जाना जाता है. धोनी ने 2011 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी की थी और 23 साल बाद भारत ने एक बार फिर से वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. विश्व कप में उनका कप्तानी रिकॉर्ड 17 मैचों में से 14 जीत का है, जिसमें जीत का प्रतिशत 82.35 फीसदी है. धोनी के बाद पाकिस्तान के महान कप्तान इमरान खान का नंबर आता है. करिश्माई ऑलराउंडर और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान ने 1992 में विश्व कप का गौरव हासिल किया. उनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने 22 में से 14 मैच जीते, जिसमें जीत का प्रतिशत 63.64 फीसदी रहा.
टॉप 10 में कपिल देव भी शामिल
ODI वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तानों में छठे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के कद्दावर बल्लेबाज ग्रीम स्मिथ का नाम आता है. उन्होंने अपनी टीम की 17 म्मैच में कप्तानी की जिसमें उन्हें 11 मैचों में जीत हासिल की. इसके बाद एलन बॉर्डर और हैंसी क्रोन्ये का नाम आता है. लिस्ट में एक और भारतीय कपिल देव का भी नाम आता है. कपिल देव ने 15 मिचों में कप्तानी की जिसनें भारत को 11 बार जीत मिली. कपिल देव भारत के ऐसे पहले कप्तान थे जिनके नेतृत्व में भारतीय टीम ने पहली बार वर्ल्ड-कप का खिताब अपने नाम किया. 1983 में कपिल देव की अगुवाई में पहली बात भारत विश्व विजेता बना.