scorecardresearch

T20 World Cup 2024: राशिद एंड टीम ने रचा इतिहास, अफगानिस्तान में जश्न का माहौल

टी20 वर्ल्ड कप सुपर आठ चरण के मैच में डकवर्थ लुईस प्रणाली से अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर पहली बार सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.

टी20 वर्ल्ड कप सुपर आठ चरण के मैच में डकवर्थ लुईस प्रणाली से अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर पहली बार सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
World Cup semi final afghanistan vs bangladesh

अमेरिकी और वेस्टइंडीज की सरजमीं पर खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में अफगानिस्तान टीम की कमान राशिद खान के कंधो पर है. (Image: AP)

T20 World Cup 2024 Afghanistan beat Bangladesh: राशिद खान और उनकी टीम ने क्रिकेट जगत में इतिहास रच दिया है. पूरे अफगानिस्तान में जश्न का माहौल है. टी20 विश्व कप सुपर आठ चरण के मैच में डकवर्थ लुईस प्रणाली से अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर पहली बार सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. जैसे ही नवीनुल हक ने 18वें ओवर की चौथी गेंद पर तस्कीन अहमद का विकेट लिया, उनके साथी खिलाड़ियों से लेकर स्टेडियम में मौजूद समर्थकों तक की आंखें भर आई.

अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में एंट्री

किंग्सटाउन, सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस के निकट स्थित अर्नोस वेल स्टेडियम में अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच यह अहम मुकाबला खेला गया. टी20 वर्ल्ड कप 2024 सुपर 8 के इस अंतिम मुकाबले में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को पटखनी देकर सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया. इसके लिए अफगानिस्तान को हर हाल में जीत चाहिए थी, जिसे टीम ने 8 रनों से दर्ज की. बांग्लादेश को टीम ने एक रोमांचक मुकाबले में करारी शिकस्त दी और सेमीफाइनल में भी क्वालीफाई कर लिया. दूसरी तरफ बांग्लादेश की हार के साथ ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 से ऑस्ट्रेलिया भी बाहर हो गई है.

Advertisment

अर्नोस वेल स्टेडियम की पिच पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान ने 116 रनों का लक्ष्य बांग्लादेश को दिया था. लेकिन बार-बार बारिश होने के कारण दूसरी पारी का एक ओवर कम कर दिया गया था. डकवर्थ लुईस प्रणाली यानी डीएलएस मेथड के तहत बांग्लादेश को 19 ओवर में 114 रन लक्ष्य मिला था. लेकिन इसके जवाब में टीम 17.5 ओवर में 105 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए लिटन दास ने 49 गेंदों में नाबाद 54 रनों की पारी खेली. हालांकि उनकी ये पारी टीम को जीतने के काम न आ सकी. अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश मुकाबले में सबसे ज्यादा विकेट राशिद खान और नवीन उल हक ने लिया है. राशिद और नवीन ने 4-4 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा गुलदीन और फजलहक फारूकी ने 1-1 विकेट लिया. वहीं बांग्लादेश की ओर से रिशाद हुसैन ने 3, तस्कीन और मुस्तफिजुर ने 1-1 विकेट चटकाया.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी अफगानिस्तान

टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 115 रन बनाए थे. टीम के लिए गुरबाज ने 55 गेंदों में 43 रनों की धीमी पारी खेली. इसके अलावा इब्राहिम 18, अजमतुल्लाह उमरजई 10, गुलबदीन नायब 4, मोहम्मद नबी 1, करीम जनत ने नाबाद 7 और राशिद खान ने नाबाद 19 रनों की पारी खेली. हालांकि टीम ने इतना छोटा टोटल भी डिफेंड कर लिया है और सेमीफाइनल में भी टीम ने अपनी जगह बना ली है.

सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका से होगी भिड़ंत

अब सेमीफाइनल मैच में अफगानिस्तान को साउथ अफ्रीका का सामना करना होगा. दोनों टीमों के बीच ये अहम मुकाबला तारोबा, त्रिनिदाद और टोबैगो के निकट स्थित ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी की पिच पर होगा. यह मैच 27 जून को खेला जाएगा. वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल का टिकट कटाने से अफगानिस्तान के लोग काफी खुश हैं. बताया जा रहा है कि फुलबाल के मैदान जैसा अफगानिस्तान में माहौल है.

T20 World Cup