/financial-express-hindi/media/media_files/4zOmXs0vAy1FeVY15FBQ.jpg)
गोल्ड लोन एक प्रकार का सिक्योर कैटेगरी का लोन विकल्प है जिसमें सोने के गहनों को कोलेटेरल के रूप में गिरवी रखकर पैसे उधार लेने की सुविधा मिलती है. (Image: FE File)
Gold loan interest rates in June 2024: गोल्ड लोन विदेश यात्राओं से लेकर मेडिकल इमरजेंसी जैसे तमाम वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए एक बेहतर विकल्प है. इसमें बैंक या वित्तीय सस्थाओं से कर्ज लेने के लिए ज्यादा भागदौड़ करने की जरूरत नहीं पड़ती हैं और कागजी कार्यवाही भी कम होती है. कम समय में लोन अप्रूव हो जाता है और लोन अमाउंट के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ता है. यानी गोल्ड लोन में सोने के बदले जल्द ही फंड का मिल सकते हैं.
क्या है गोल्ड लोन?
गोल्ड लोन एक सिक्योर कैटेगरी का लोन विकल्प है जो आपको पैसे उधार लेने के लिए अपने सोने के कीमती आभूषणों या गहनों के मूल्य का लाभ उठाने की स्वतंत्रता देता है. यह पैसे उधार लेने का एक त्वरित और परेशानी मुक्त तरीका है. यह आपकी कीमती संपत्ति को सुरक्षित रखते हुए कैश तक पहुंचने का एक तत्काल और झंझट मुक्त उपाय है. एसेट्स रहित लोन यानी अनसिक्योर कैटेगरी के लोन विकल्प के उलट गोल्ड लोन कौलेटरल द्वारा समर्थित होते हैं, जिससे अक्सर इस विकल्प पर ब्याज दरें कम होती हैं और यह पैसै उधार लेने वालों के लिए एक आकर्षक विकल्प बन जाता है.
गोल्ड लोन टेन्योर और ब्याज दर
गोल्ड लोन का टेन्योर बैंकों के आधार पर अलग-अलग हो सकता है. आमतौर पर बैंक या वित्तीय संस्थान 6 महीने से लेकर 48 महीने तक टेन्योर वाले गोल्ड लोन देते हैं. गोल्ड लोन पर ब्याज दरें 8% से 26% के बीच सालाना होती हैं. इस दर का इस्तेमाल लोन अमाउंट और कुल ब्याज की गणना के लिए किया जाता है. अपने चुने हुए गोल्ड लोन टेन्योर के दौरान पैसे उधार लेने वालों को ब्याज का भुगतान दो तरीकों- किस्त या एक साथ करना चाहिए.
गोल्ड लोन एक प्रकार का सिक्योर कैटेगरी का लोन विकल्प है जिसमें सोने के गहनों को कोलेटेरल के रूप में गिरवी रखकर पैसे उधार लेने की सुविधा मिलती है. इसमें कर्ज लेने वाले शख्स के पात्रता का आकलन करने के लिए बैंक या वित्तीय संस्थान को आपके आय प्रमाण या बैंक विवरण की आवश्यकता नहीं पड़ती है. गोल्ड लोन अपनी आसान उपलब्धता, तेज़ प्रोसेसिंग और विभिन्न फायदों के कारण बहुत लोकप्रिय हो गया है. जब पैसे की बहुत ज्यादा जरूरतो होती है तो ऐसे में यह उधार लेने का सबसे कारगर तरीका माना जाता है. इमरजेंसी, चिकित्सा बिल, शिक्षा, दुकान या पर्सनल जैसे तमाम वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए गोल्ड पर लेने पर विचार कर रहे हैं, तो नीचे दिए गए लिस्ट के बैकों या वित्तीय संस्थानों के दरवाजे खटखटा सकते हैं.
बैंक का नाम | गोल्ड लोन ब्याज दर |
State Bank of India | 8.85%-10.00% |
Indian Bank | 8.80%-10.45% |
Canara Bank | 9.00% |
Muthoot Finance Limited | 10.50% onwards |
Manappuram Finance Limited | 9.90% onwards |
Bank of India | 8.80% onwards |
Punjab National Bank | 9.25% |
ICICI Bank | 10% onwards |
Axis Bank | 17%-19% |
South Indian Bank | 14.80%-15.05% |
Rates as of 25th June 2024 | |
Source: Paisabazaar.com |
(नोट- गोल्ड लोन ब्याज दर से जुड़े ये अपडेट 25 जून तक के हैं. बैंकों की लिस्ट पैसा बाजार डॉट कॉम द्वारा तैयार की गई हैं. सोने के बदले पैसे उधार लेने का विचार कर लोगों को सलाह है कि लिस्ट में शामिल इन बैकों में अप्लाई करने से पहले कुछ जरूरी जानकारियों जैसे प्रोसेसिंग फीस, जीएसटी और अन्य चार्ज को लेकर आश्वत हो जाएं. बैंक समय-समय पर अपने दरों में बदलाव करते रहते हैं ऐसे में गोल्ड लोन विकल्प पर आगे बढ़ने से पहले संबंधिक बैंक के शाखा या उनकी आधिकारिक वेबसाइट से सटीक जानकारी हासिल कर लें.)
गोल्ड लोन के लिए डाक्युमेंट्स
अगर आप अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए गोल्ड लोन विकल्प पर विचार कर रहे हैं, तो आपको लोन प्रोसेसिंग के समय इन डाक्युमेंट्स की जरूरत पड़ सकती है.
वैलिड पासपोर्ट
वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस
वोटर आईडी कार्ड
आधार कार्ड
पैन कार्ड या फार्म 60
पासपोर्ट साइज फोटो