/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/03/DYt4IziaigiIYXs9ofxT.jpg)
दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी टीम के लिए 15 रन ही बना सके थे कप्तान रोहित शर्मा. Photograph: (ICC)
Rohit Sharma is most unimpressive Captain for India, says Congress Spokeperson:रोहित शर्मा भारतीय टीम के लिए अबतक के सबसे बेअसर कप्तान हैं! एक खिलाड़ी के तौर पर वह काफी मोटे भी हैं! कांग्रेस प्रवक्ता के इस विवादित बयान के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है. दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा शुरूआत अच्छी न दे सके. गिल दो रन और कप्तान रोहित शर्मा 15 रन बनाकर आउट गए.
अपने तीसरे चैंपियंस ट्राफी मैच में शानदार प्रदर्शन न दे पाने पर रोहित शर्मा को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता डाक्टर शमा मोहम्मद ने कई सवाल खड़े किए. उन्होंने रोहित को टीम के लिए सबसे बेअसर कप्तान और मोटा बताया. कांग्रेस प्रवक्ता ने भारतीय टीम के कप्तान को वजन कम करने की सलाह भी दी है.
कांग्रेस प्रवक्ता ने क्या कहा?
रविवार की शाम एक्स पर किए पोस्ट के जरिए कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा - एक खिलाड़ी के तौर पर रोहित शर्मा मोटे हैं. उन्हें अपना वजन कम करने की जरूरत है. अपनी पोस्ट में आगे उन्होंने रोहित को टीम इंडिया के लिए अबतक के सभी कप्तानों में से सबसे बेअसर कप्तान भी बताया.
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/03/MjwGRum9hJ73AQbRObN9.jpg)
हालांकि अब उनकी टाइमलाइन पर वह पोस्ट नजर नहीं आ रहा है.
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/03/TTEemc7cdDsMMo2T9ln9.jpg)
कांग्रेस प्रवक्ता ने दी सफाई
कप्तान रोहित शर्मा पर दिए बयान और टिप्पणियों की वजह से विवादों में घिरी कांग्रेस प्रवक्ता ने अब सफाई दी है. उन्होंने खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर रविवार को किए ट्वीट और टिप्पणी को सामान्य बताया. अपनी सफाई में कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा - मेरा ट्वीट एक खिलाड़ी की फिटनेस को लेकर सामान्य बात थी. यह बॉडी-शेमिंग नहीं था. मेरा हमेशा मानना रहा है कि खिलाड़ी फिट होने चाहिए, और मुझे लगा कि रोहित थोड़े वजनी हैं, इसलिए मैंने वह ट्वीट किया. मुझे बिना वजह निशाना बनाया गया.
#WATCH | On her comment on Indian Cricket team captain Rohit Sharma, Congress leader Shama Mohammed says, "It was a generic tweet about the fitness of a sportsperson. It was not body-shaming. I always believed a sportsperson should be fit, and I felt he was a bit overweight, so I… pic.twitter.com/OBiLk84Mjh
— ANI (@ANI) March 3, 2025
जब मैंने उनकी तुलना पिछले कप्तानों से की, तो मैंने अपनी राय दी. मुझे यह अधिकार है. ऐसा कहने में क्या गलत है? यह लोकतंत्र है. मेरा कहने का मतलब था कि विराट कोहली को देखिए. वह किस तरह अपने साथी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हैं. मैं यह भी कहूंगी कि जब भारतीय टीम पाकिस्तान से मैच हार गई थी तो कई लोग मोहम्मद शमी को निशाना बना रहे थे. विराट कोहली उस वक्त शमी के साथ खड़े रहे.
न्यूजीलैंड को भारत ने 44 रन से हराया
दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए चैंपियन ट्राफी मैच में रोहित शर्मा 15 रन बनाकर आउट हो गए. भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल की जोड़ी और बाद के खिलाड़ियों ने न्यूजीलैंड को 250 का टारगेट दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतनी न्यूजीलैंड की टीम 45.3 ओवर में ऑल आउट हो गई. भारत टूर्नामेंट में लगातार अपना तीसरा मैच जीतने में कामयाब रही. रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना तीसरा मौच 44 रन से जीत लिया. चैंपियन ट्राफी में भारत ने अपने सभी मुकाबलों में जीत हासिल की है.