scorecardresearch

T20 World Cup 2022 India vs Bangladesh: आज के मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को हराया, जीत के साथ ही सेमीफाइनल में टीम इंडिया की दावेदारी मजबूत हो गई है

टीम इंडिया इस मैच में जीत हासिल कर वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अपनी दावेदारी को मजबूत करने के लिए उतरेगी.

टीम इंडिया इस मैच में जीत हासिल कर वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अपनी दावेदारी को मजबूत करने के लिए उतरेगी.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
india vs bangladesh 2022 schedule, india vs bangladesh t20 highlights, india vs bangladesh today match

भारत-बांग्लादेश के बीच यह मैच ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा.

T20 World Cup 2022 India vs Bangladesh: टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत का मुकबला बांग्लादेश से होगा. दोनो टीमों के बीच यह मैच ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच दोपहर करीब डेढ़ बजे शुरू होगा. इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट नेटवर्क के चैलनों और अलग-अलग मीडिया प्लेटफॉर्म पर होगा. वर्ल्ड कप में यह भारत का चौथा मुकाबला है.

टीम इंडिया इस मैच में जीत हासिल कर वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अपनी दावेदारी को मजबूत करने के लिए उतरेगी. भारत ने इससे पहले खेले गए 3 मैचों में से 2 में जीत हासिल की है, जबकि तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. वर्ल्ड कप में भारत ने पहले और दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान व नीदरलैंड्स पर शानदार जीत हासिल की थी.

दादर के एक स्कूल में LGP सिलेंडर में हुआ विस्फोट, हादसे में 3 लोग घायल

प्वाइंट्स टेबल में भारत की स्थिति

Advertisment

पिछले मुकाबले में भारत को हराकर साउथ अफ्रीका टीम ग्रुप 2 में टॉप पर पहुंच गई है. साउथ अफ्रीका 5 प्वाइंट के साथ ग्रुप 2 में सबसे ऊपर है, जबकि भारत और बांग्लादेश की टीमों के पास 4-4 प्वाइंट हैं. लेकिन नेट रन रेट के चलते भारत दूसरे तो बांग्लादेश तीसरे नंबर पर.

क्यों अहम है यह मैच

अगर भारत को सेमीफाइनल में पहुंचना है, तो 2 नवंबर को बांग्लादेश को हराना ही होगा. इसके अलावा जिम्बाब्वे को भी हराना होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि जिसके 8 अंक हो जाएंगे वह टीम सबसे पहले सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. अगर, भारत, बांग्लादेश से हार जाता है तो फिर फिर सेमीफाइन में पहुंचने की राह उसकी मुश्किल हो जाएगा. फिर उसको पाकिस्तान पर निर्भर होना पड़ेगा कि 6 नवंबर को पाकिस्तान बांग्लादेश को हरा दे. इसके अलावा भारत को 6 नवंबर को जिम्बाब्वे के साथ होने वाले मैच में भी जीत दर्ज करनी होगी और जिम्बाब्वे को हराना जरूरी होगा.

सभी टैक्सपेयर्स को भरना होगा कॉमन ITR फॉर्म, सीबीडीटी ने ड्राफ्ट जारी करके मांगे सुझाव, दूर होगी करदाताओं की उलझन

भारत बनाम बांग्लादेश संभावित प्लेइंग XI

भारत - केएल राहुल, रोहित शर्मा (सी), विराट कोहली, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (डब्ल्यूके), आर अश्विन, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह.

बांग्लादेश - सौम्य सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफिफ हुसैन, नूरुल हसन (विकेटकीपर), मोसादेक हुसैन, यासिर अली, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद.


  • 16:00 (IST) 02 Nov 2022
    T20 World Cup 2022 India vs Bangladesh Update

    बारिश की वजह से रूका भारत-बांग्लादेश मैच.


  • 15:13 (IST) 02 Nov 2022
    T20 World Cup 2022 India vs Bangladesh Update

    भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए हैं.


  • 15:04 (IST) 02 Nov 2022
    T20 World Cup 2022 India vs Bangladesh Update

    विराट कोहली ने बनाया अर्धशतक, 39 बॉल में बनाए 50 रन


  • 14:48 (IST) 02 Nov 2022
    T20 World Cup 2022 India vs Bangladesh Update

    भारत को लगा चौथा झटका, हार्दिक पांड्या के रूप में गिरा चौथा विकेट


  • 14:40 (IST) 02 Nov 2022
    T20 World Cup 2022 India vs Bangladesh Update

    भारत को तीसरा झटका, सूर्य कुमार यादव के रूप में गिरा तीसरा विकेट


  • 14:32 (IST) 02 Nov 2022
    T20 World Cup 2022 India vs Bangladesh Update

    भारत ने 12 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाए.


  • 14:31 (IST) 02 Nov 2022
    T20 World Cup 2022 India vs Bangladesh Update

    भारत ने 12 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाए.


  • 14:29 (IST) 02 Nov 2022
    T20 World Cup 2022 India vs Bangladesh Update

    भारत को लगा दूसरा झटका, केएल राहुल के रूप में गिरा दूसरा विकेट


  • 13:52 (IST) 02 Nov 2022
    T20 World Cup 2022 India vs Bangladesh Update

    भारत को पहला झटका, रोहित शर्मा के रूप में गिरा पहला विकेट


  • 13:14 (IST) 02 Nov 2022
    T20 World Cup 2022 India vs Bangladesh Update

    बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंजबाजी करने का फैसला किया है.


Indian Cricket Team Cricket World Cup Icc Cricket World Cup