scorecardresearch

T20 World Cup के लिए किभी भी हो सकता है टीम का एलान, स्क्वॉड में इन खिलाड़ियों को जगह मिलने की उम्मीद

आईसीसी ने टीम चुनने के लिए 1 मई की समयसीमा दी है. इस साल जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत किसी भी वक्त 15 सदस्यीय टीम का एलान कर सकता है.

आईसीसी ने टीम चुनने के लिए 1 मई की समयसीमा दी है. इस साल जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत किसी भी वक्त 15 सदस्यीय टीम का एलान कर सकता है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Team india squad for T20 World Cup Getty image

बीसीसीआई किसी भी वक्त टी-20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का एलान कर सकती है. (Image: Getty Image)

इस साल जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप (ICC Men's T20 World Cup 2024) खेला जाना है. इस टूर्नामेंट की शुरूआत 2 जून से होगी. फाइनल मुकाबला 29 जून को बारबाडोस के ऐतिहासिक मैदान केंसिंग्टन ओवल (वेस्टइंडीज) में खेला जाएगा. जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के मैच वहीं अमेरिका के तीन प्रमुख शहरों- न्यूयॉर्क, फ्लोरिडा और डलास में भी खेले जाएंगे. इन तीनों ही पिच पर ग्रुप राउंड के कुल 16 मैच खेले जाने हैं.

टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार 20 टीमें हिस्सा लें रही हैं. इन टीमों के बीच मुकाबला अमेरिका और वेस्टइंडीज में होगा. टूर्नामेंट के सभी 55 मैच विदेशी मैदान पर खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट में शिरकत कर रही न्यूजीलैंड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इंडिया समेत अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, कनाडा, इंग्लैंड, आयरलैंड, नामीबिया, नेपाल, नीदरलैंड, ओमान, पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea), पाकिस्तान, स्कॉटलैंड, सॉउथ अफ्रीका, श्रीलंका, उगांडा, यूनाइटेड स्टेट्स, वेस्टइंडीज की ओर से 15 सदस्यीय टीम का एलान किया जाना है.

Advertisment

Also Read : ITR filing : जल्द से जल्द भर दें इनकम टैक्स रिटर्न या करें डेडलाइन का इंतजार? क्या होगा सही फैसला

अलकलें लगाई जा रही है कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए आज किसी भी वक्त भारत 15 सदस्यीय टीम का एलान कर सकता है. वेस्टइंडीज और अमेरिका के दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया में किस खिलाड़ी को मौका मिलेगा जल्द ही इसकी घोषणा होगी. फिलहाल अनुमानित लिस्ट पर एक नजर डालें. 

टीम में जगह पाने के लिए ये खिलाड़ी हैं दावेदार

इस वक्त भारत में खेले जा रहे आईपीएल से बल्लेबाजों के चयन की बात करें तो विकेटकीपर बैटर सैमसन फॉर्म में हैं. सैमसन ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हाल ही में नाबाद 71 रन की पारी खेली थी. उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ नाबाद 68 रन बनाए थे. सैमसन के साथ-साथ ऋषभ पंत भी दावेदार हैं. पंत ने आईपीएल के इस सीजन के 10 मैचों में 371 रन बनाए हैं. इस दौरान एक मुकाबले में नाबाद 88 रन बनाए थे. पंत 3 अर्धशतक लगा चुके हैं.

वहीं गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह, आवेश खान या मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है. घातक गेंदबाज अर्शदीप सिंह कई मौकों पर अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं. टीम इंडिया उन्हें मौका दे सकती है. आवेश खान या मोहम्मद सिराज को भी जगह मिल सकती है. स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल फॉर्म में हैं. लेकिन वे काफी वक्त से टीम इंडिया से बाहर हैं. हालांकि उनकी फॉर्म को देखते हुए मौका मिल सकती है. टीम इंडिया कुलदीप पर भी नजर रख रही होगी.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की संभावित टीम

दूसरी तरफ ईएसपीएन क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट में इन खिलाड़ियों के चयन की संभावना जताई गई है.

टॉप ऑर्डर: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव

मिडिल और लोअर-मिडिल ऑर्डर: संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रिंकू सिंह

स्पिनर: कुलदीप यादव

तेज गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, अवेश खान/मोहम्मद सिराज

अन्य दावेदार: केएल राहुल, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, संदीप शर्मा

Team India T20 World Cup