/financial-express-hindi/media/media_files/dgv3l0iVFEu7bzq6W3UW.jpg)
T20 World Cup आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम चुनने की डेडलाइन 1 मई तय की है. (Image: ANI)
Team India T20 World Cup Squad: आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 Men's World Cup) इस साल जून में होना है. T20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं. इस टूर्नामेंट के लिए न्यूजीलैंड ने 15 सदस्यीय टीम का एलान भी कर दिया है. टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही बाकी 19 टीमें जल्द ही अपने-अपने स्क्वॉड का एलान करेंगी. टीम चुनने की डेडलाइन आईसीसी ने 1 मई तय की है. टी20 विश्व कप के लिए अमेरिका और वेस्टइंडीज के दौरे भेजे जाने वाले 15 खिलाड़ियों को लेकर भारत में चर्चाएं लगभग पूरी हो चुकीं हैं. अगले 24 घंटे के भीतर बीसीसीआई की ओर से खिलाड़ियों के नाम पर अंतिम मुहर लगने की उम्मीद है.
बताया जा रहा है कि मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग सीजन (आईपीएल-IPL2024) में खिलाड़ियों के परफार्मेंस के आधार पर खिलाड़ियों को टीम में चयन के लिए वरीयता दी जा सकती है. अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति जल्द ही 15 सदस्यीय टीम का एलान करेगी. आईपीएल के बीच टीम में मौका मिलने को लेकर कुछ खिलाड़ियों को संभावनाएं जताईं जा रही हैं, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और ऋषभ पंत शामिल हैं.
आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले उम्मीद थी कि हार्दिक पंड्या भी 15 सदस्यीय में होंगे, लेकिन लीग के दौरान अब तक उनके परफार्मेंस ने चयनकर्ताओं को चिंतित कर दिया है. हालांकि, ऑलराउंडर के तौर पर उनके रिप्लेसमेंट की कमी के कारण, उन्हें निश्चित रूप से हरी झंडी मिलने की उम्मीद है. रवींद्र जडेजा के बल्लेबाजी प्रदर्शन को लेकर भी चिंताएं हैं और क्या वह सातवें नंबर पर भारत के लिए उपयुक्त विकल्प हैं. लेकिन ये फैसला हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित पर है कि वे बाएं हाथ के बल्लेबाज को भी टीम में जगह देते हैं या नहीं. फाइनल लिस्ट में किन खिलाड़ियों के नाम होंगे या किन के नहीं, फाइनल लिस्ट सामने आने के बाद पता चल ही जाएगा.
समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा ने मंगलवार को बताया कि आगामी टी20 विश्व कप के लिए 15 खिलाड़ियों को चुने जाने के सिलसिले में बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और बीसीसीआई सचिव जय शाह अहमदाबाद के पहुंचे हैं. अहमदाबाद स्थित आईटीसी नर्मदा होटल में चयन समिति की बैठक की होनी है. उम्मीद है कि इस बैठक के बाद टी20 विश्व कप खेलने के लिए वेस्टइंडीज और अमेरिका के दौरे पर जाने वाले 15 खिलाड़ियों की लिस्ट को अंतिम रूप दे दिया जाएगा. खिलाड़ियों के चयन से जुड़ी जानकारियां हम आपको यहां इस ब्लॉग के जरिए देने कोशिश करेंगे. इसके लिए आप हमारे साथ बने रह सकते हैं.
- Apr 30, 2024 15:28 IST
India T20 World Cup Squad Updates: BCCI सेलेक्शन कमेटी की बैठक पूरी! होटल से बाहर आए जय शाह
समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा ने बताया कि बीसीसीआई सचिव जय शाह बीसीसीआई चयन समिति के साथ बैठक के बाद अहमदाबाद के होटल आईटीसी नर्मदा से बाहर निकले.
VIDEO | BCCI Secretary Jay Shah leaves Hotel ITC Narmada, Ahmedabad, after holding a meeting with the BCCI Selection Committee.#ICCT20WorldCuppic.twitter.com/dXOreGfp5u
— Press Trust of India (@PTI_News) April 30, 2024 - Apr 30, 2024 14:59 IST
India T20 World Cup Squad Updates: वन डाउन पर कौन? विराट या कोई और
मौजूदा आईपीएल में विराट कोहली सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. गुजरात के अहमदाबाद में चल रही बैठक में टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में इन्हें जगह मिल सकती है. माना जा रहा है कि वन डाउन पोजिशन के लिए विराट एक बेहतर दावेदार हैं. हालांकि सेलेक्शन कमेटी जल्द दी इसका फैसला करेगी.
- Apr 30, 2024 14:52 IST
T20 World Cup India Squad Updates: रोहित के साथ ओपनिंग करने का किसे मिलेगा मौका
आगामी टी20 वर्ल्ड कप के मैचों में भारतीय टीम के ओपनर के एक दावेदार लगभग तय माने जा रहे हैं. लेकिन दूसरे दावेदार को लेकर दो खिलाड़ियों के नाम सामने आ रहे हैं. पहला नाम अभिषेक शर्मा और दूसरा यशस्वी जायसवाल. मौजूदा आईपीएल में दोनों ही खिलाड़ियों ने अपनी टीम को शानदार ओपनिंग दी है.
- Apr 30, 2024 14:39 IST
India T20 World Cup Squad Updates: अहमदाबाद पहुंचे अगरकर और BCCI सचिव
बीसीसीआई सचिव जय शाह और बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर टी20 विश्व कप टीम चयन बैठक में भाग लेने के लिए अहमदाबाद के एक होटल में पहुंचे.
#WATCH | Gujarat: BCCI Secretary Jay Shah and BCCI Chief Selector Ajit Agarkar arrive at a hotel in Ahmedabad to attend the T20 World Cup team selection meeting. pic.twitter.com/UGn9XkyO0z
— ANI (@ANI) April 30, 2024 - Apr 30, 2024 14:36 IST
India T20 World Cup Squad Updates: अगरकर और BCCI सचिव पहुंचे अहमदाबाद
समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा ने मंगलवार को बताया कि आगामी टी20 विश्व कप के लिए 15 खिलाड़ियों को चुने जाने के सिलसिले में बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और बीसीसीआई सचिव जय शाह अहमदाबाद के पहुंचे हैं. अहमदाबाद स्थित आईटीसी नर्मदा होटल में चयन समिति की बैठक की होनी है.
VIDEO | BCCI's chief selector Ajit Agarkar and BCCI Secretary Jay Shah reach ITC Narmada Hotel in Ahmedabad for Selection Committee meeting to select Indian squad for the upcoming T20 World Cup.#ICCT20WorldCuppic.twitter.com/MyBgV3vL0I
— Press Trust of India (@PTI_News) April 30, 2024