scorecardresearch

Mahindra XUV 3XO लॉन्च, कीमत 7.49 लाख से शुरू, Nexon, Brezza, Sonet जैसी गाड़ियों को देगी टक्कर

Mahindra XUV 3XO launched: नई कॉम्पैक्ट SUV की कीमत 7.49 लाख से 15.49 लाख रुपये के बीच है. अपडेटेड महिंद्रा XUV300 भारतीय बाजार में उपलब्ध मारुकि ब्रेजा, किआ सोनेट, टाटा नेक्सॉन जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी.

Mahindra XUV 3XO launched: नई कॉम्पैक्ट SUV की कीमत 7.49 लाख से 15.49 लाख रुपये के बीच है. अपडेटेड महिंद्रा XUV300 भारतीय बाजार में उपलब्ध मारुकि ब्रेजा, किआ सोनेट, टाटा नेक्सॉन जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Mahindra XUV 3XO as Updated Mahindra XUV300

नई Mahindra XUV 3XO एक कॉम्पैक्ट SUV है और यह महिंद्रा XUV300 की अपडेटेड वर्जन है. (Image: Mahindra)

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी कॉम्पैक्ट SUV महिंद्रा XUV300 के अपडेटेड मॉडल को लॉन्च कर दिया है, यह कार न सिर्फ महिंद्रा XUV 3XO जैसे आकर्षक नाम के साथ आई है, बल्कि इसमें एक्सटीरियर-इंटीरियर में ढेरों बदलाव देखने को मिल रहे हैं. इसमें तमाम नए फीचर्स जोड़े गए हैं. यह अपने सेगमेंट की पहली कार है जिसमें पैनोरमिक सनरूफ, लेवल 2 ADAS जैसे फीचर मिल रहे हैं. नई कार में 360 डिग्री कैमरा, लार्ज इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर और तमाम सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. बेहतरीन लुक-डिजाइन और शानदार कलर विकल्प में आई XUV 3XO के बेस वेरिएंट की कीमत सिर्फ 7.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू है.

Mahindra XUV 3XO: न्यू लुक

फेसलिफ्ट वर्जन होने के बावजूद महिंद्रा XUV 3XO में कुछ अहम अपडेट जोड़े गए हैं. जिसमें कार का एक्सटीरियर वाला हिस्सा पूरी तरह से रिवाइज्ड है. नई कार का फ्रंट फेस पूरी तरह से नया है, इसमें नई सील्ड-ऑफ नोज (sealed-off nose) दिया गया है, जिसमें डायमंड पैटर्न और सेंटर में ट्विन पीक्स लोगो सहित क्रोम इन्सर्ट के साथ एक ग्लास ब्लैक पैनल है. ग्रिल इंटीग्रेटेड सी-शेप LED हेडलाइट्स और रिडिज़ाइन LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स से घिरा हुआ है.

Advertisment

समान रूफ रेल्स और फ्लेयर्ड व्हील आर्च के साथ साइड प्रोफाइल काफी हद तक बरकरार है, हालांकि, डुअल-टोन, मशीन-कट 17-इंच के अलॉय व्हील नए हैं. पूरे टेलगेट पर कनेक्टेड एलईडी स्ट्रिप के साथ सी-शेप एलईडी टेललैंप्स की बदौलत रियर को भी पूरी तरह से अलग लुक मिलता है. टेलगेट में कई अहम बदलाव नजर आते हैं और रजिस्ट्रेशन प्लेट अब रियर बम्पर पर दिखाई दे रही है. मौजूदा मॉडल की तरह नई कार के क्रोम में महिंद्रा के डबल पीक लोगो को बरकरार रखा गया है और उसके ठीक नीचे 'XUV 3XO' लिखा नजर आता है.

Also Read : Force Gurkha 3 Door, 5 Door के लिए बुकिंग शुरू, नई SUV की डिजाइन, फीचर समेत हर डिटेल

New Mahibdra XUV300:  इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज

पावरट्रेन की बात करें तो महिंद्रा की नई SUV में कई इंजन विकल्प मिलते हैं. इसे 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ बाजार में पेश किया गया है. कंपनी का कहना है कि Mahindra XUV 3XO के एंट्री लेवल वेरिएंट में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है. ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक विकल्प जोड़ा गया है. माइलेज की बात करें तो इसका मैनुअल वेरिएंट एक लीटर फ्यूल के इस्तेमाल से 18.89 किमी माइलेज देगी. ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली Mahindra XUV 3XO कार प्रति लीटर 17.96 किमी तक का माइलेज देती है. 

इंजन टाइपपावरटॉर्कट्रांसमिशनमाइलेज
1.2 L mStallion – TGDi engine128 bhp230 NmMT20.1 km/l
6-AT18.2 km/l
1.2 L mStallion TCMPFi engine109 bhp200 NmMT18.89 km/l
6–AT17.96 km/l
1.5 L Turbo Diesel with CRDe115 bhp300 NmMT20.6 km/l
6 – AutoSHIFT+21.2 km/l

वहीं 1.5 लीटर डीजल इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. डीजल मैनुअल वेरिएंट एक लीटर फ्यूल के इस्तेमाल से 20.6 किमी माइलेज देगी. इसकी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली Mahindra XUV 3XO प्रति लीटर 21.2 किमी तक का माइलेज देने में सक्षम होगी. इसके अलावा ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली पेट्रोल वेरिएंट तीन ड्राइव मोड- जिप (ZIp), जैप (Zap) और जूम (Zoom) के साथ आती है.

Also Read : ITR filing : जल्द से जल्द भर दें इनकम टैक्स रिटर्न या करें डेडलाइन का इंतजार? क्या होगा सही फैसला

कंपनी का दावा है कि महिंद्रा की ये SUV सिर्फ 4.5 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है यानी पावर और परफॉर्मेंस के मामले में काफी कुछ बदलाव किए गए हैं.

Mahindra XUV 3XO: वेरिएंट के आधार पर कीमत 

एंट्री लेवल महिंद्रा XUV 3XO पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट की कीमत 7.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर टॉप ऑफ द लाइन वेरिएंट की कीमत 15.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली XUV 3XO वेरिएंट की कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. महिंद्रा XUV 3XO को MX1, MX2, MX3, AX5, AX7 जैसे 5 ट्रिम लेवल के कुल 15 से अधिक वेरिएंट में पेश किया गया है. यहां वेरिएंट के आधार पर सभी की कीमते में देख सकते हैं.

वेरिएंटकीमत (एक्स-शोरूम)
MX1 TCMPFi PETROL7.49 लाख रुपये
MX2 Pro TCMPFi PETROL8.99 लाख रुपये
MX2 Pro TCMPFi PETROL9.99 लाख रुपये
MX2 DIESEL9.99 लाख रुपये
MX3 Pro TCMPFi PETROL9.99 लाख रुपये
MX3 TCMPFi PETROL10.49 लाख रुपये
MX3 TCMPFi PETROL10.99 लाख रुपये
MX3 Pro DIESEL11.39 लाख रुपये
MX3 Pro TCMPFi PETROL11.49 लाख रुपये
MX3 DIESEL11.69 लाख रुपये
MX2 Pro DIESEL10.39 लाख रुपये
AX5 TCMPFi PETROL10.69 लाख रुपये
AX5 Luxury TGDi PETROL11.99 लाख रुपये
AX5 DIESEL12.09 लाख रुपये
AX5 TCMPFi PETROL12.19 लाख रुपये
AX5 DIESEL12.89 लाख रुपये
AX5 Luxury TGDi PETROL13.49 लाख रुपये
AX7 TGDi PETROL12.49 लाख रुपये
AX7 DIESEL13.69 लाख रुपये
AX7 Luxury TGDi PETROL13.99 लाख रुपये
AX7 TGDi PETROL13.99 लाख रुपये
AX7 DIESEL14.49 लाख रुपये
AX7 Luxury DIESEL14.99 लाख रुपये
AX7 Luxury TGDi PETROL15.49 लाख रुपये

महिंद्रा XUV 3XO को रेड, व्हाइट, येलो समेत 8 कलर विकल्प और कई डबल कलर स्कीम के साथ पेश किया गया है. नई कॉम्पैक्ट SUV लुक और डिजाइन के मामले में काफी जबरदस्त है. 

Mahindra XUV 3XO: अपडेटेड इंटीरियर और अन्य फीचर्स

इंटीरियर भी आइवरी कलर थीम के साथ एक नया लुक पेश करती है, जिसमें डोर ट्रिम्स तक फैले सॉफ्ट-टच लेदरेट डैशबोर्ड और लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री है. स्टीयरिंग व्हील, गियर नॉब और फ्रंट आर्मरेस्ट पर लेदर एक्सेंट कार को प्रीमियम होने का एहसास कराती है. डैशबोर्ड में 10.2-इंच फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.2-इंच फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है.

महिंद्रा XUV 3XO में काफी सारे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स देखने को मिलते हैं. इसमें स्काईरूफ यानी पैनोरनिक सनरूफ और डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 65W का USB-C चार्जिंग, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रोनिक पार्किंग ब्रेक, 3 स्मार्ट स्टीयरिंग मोड्स और Level 2 ADAS (1R1V) जैसी खूबियां हैं. साथ ही इसमें स्टीयरिंग मोड- कम्फर्ट, नॉर्मल और स्पोर्ट दिए गए हैं. अन्य फीचर्स में रिमोट क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, 7-स्पीकर हरमन कार्डन ऑडियो सिस्टम और अधिक एडवांस AdrenoX UI वाला वॉयस असिस्ट कमांड शामिल हैं. सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो XUV 3XO में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ट्रैक्शन कंट्रोल, 360-डिग्री सराउंड कैमरा और लेन वॉच कैमरा शामिल होने की संभावना है. इक्वीपमेंट में सबसे अहम लेवल 2 ADAS फीचर है जो टक्कर अलर्ट और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग (AEB) जैसी खूबियां देती है.

Mahindra Xuv300 Mahindra and Mahindra