/financial-express-hindi/media/media_files/dgv3l0iVFEu7bzq6W3UW.jpg)
टीम में ऋषभ पंत, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल और शुबमन गिल भी शामिल हैं.
Team India for T20 World Cup squad: बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम का एलान कर दिया है. टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा होंगे. उपकप्तान हार्दिक पंड्या को बनाया गया है. टीम में ऋषभ पंत, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल और शुबमन गिल भी शामिल हैं. इस साल जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया रोहित शर्मा की अगुवाई में अमेरिका और वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी. कप्तान रोहित की टीम में यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और बतौर उप-कप्तान हार्दिक पंड्या शामिल होंगे.
शुभमन गिल समेत ये खिलाड़ी हैं रिजर्व
बीसीसीआई ने शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, अवेश खान को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुना है. बता दें कि 2 जून से शुरू हो रहा टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट करीब एक महीने तक चलेगा. इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 29 जून को बारबाडोस के ऐतिहासिक मैदान केंसिंग्टन ओवल (वेस्टइंडीज) में खेला जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार 20 टीमें हिस्सा लें रही हैं. इन टीमों के बीच मुकाबला अमेरिका और वेस्टइंडीज में होगा. टूर्नामेंट के सभी 55 मैच विदेशी मैदान पर खेले जाएंगे.
BCCI announces India’s squad for ICC Men’s T20 World Cup 2024
— ANI (@ANI) April 30, 2024
Rohit Sharma to lead as Captain, Hardik Pandya to be the Vice Captain.
Rishabh Pant, Sanju Samson, Yuzvendra Chahal and Shubman Gill also included pic.twitter.com/pzWCzoyJbK
जल्द हीं ये देश भी टीम का करेंगे एलान
टीम चुनने की डेडलाइन आईसीसी ने 1 मई तय की है. इस टूर्नामेंट में शिरकत कर रही सभी टीमों में से सबसे पहले न्यूजीलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया. उसके बाद सॉउथ अफ्रीका और इंग्लैंड ने अपनी-अपनी टीमों की घोषणा की. अब टीम इंडिया के खिलाड़ियों का एलान हो चुका है. इनके अलावा कल तक 16 टीमों के खिलाड़ियों के नाम सामने आने हैं. अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, कनाडा, आयरलैंड, नामीबिया, नेपाल, नीदरलैंड, ओमान, पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea), पाकिस्तान, स्कॉटलैंड, श्रीलंका, उगांडा, यूनाइटेड स्टेट्स, वेस्टइंडीज की ओर से 15 सदस्यीय खिलाड़ियों के नाम घोषित किए जाने हैं.