/financial-express-hindi/media/media_files/2025/08/16/arjun-sania-chandok-2025-08-16-12-49-57.jpg)
बाईं ओर अर्जुन तेंदुलकर और दाईं ओर उनकी होने वाली वाइफ सानिया चंदोक (Image: X/@mipaltan, FB/@mrpaws.in)
महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर और सानिया चंदोक की हाल ही में हुई सगाई ने खूब सुर्खियां बटोरीं. यह निजी समारोह केवल परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में संपन्न हुआ. सानिया चंदोक मुंबई के प्रसिद्ध उद्योगपति रवि घई की पोती हैं. उनका परिवार भारत के फूड और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में सक्रिय है. आइए जानते हैं अर्जुन तेंदुलकर की होने वाली पत्नी सानिया चंदोक के बारे में, साथ ही उनके पिता के बिजनेस और फैमिली प्रॉपर्टी के बारे में.
कौन हैं Saaniya Chandok?
सानिया चंदोक मुंबई के मशहूर उद्योगपति रवी घई की पोती हैं. रवी घई ग्रेविस ग्रुप के चेयरमैन हैं, जो हॉस्पिटैलिटी और फूड इंडस्ट्री में जाना-माना नाम है. सानिया खुद Mr. Paws Pet Spa & Store की फाउंडर और डायरेक्टर हैं. खबरों के मुताबिक, उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन की है और Worldwide Veterinary Service से 2024 में वेटरनरी टेक्नीशियन का डिप्लोमा हासिल किया.
सानिया के पिता का क्या है बिजनेस?
सानिया चंदोक के पिता का नाम गौरव घई है, जो ग्रेविस ग्रुप के वर्तमान चेयरमैन हैं. उनके दादा, रवि घई, ग्रेविस ग्रुप के संस्थापक रहे हैं. ग्रेविस ग्रुप मुंबई स्थित एक प्रमुख व्यापारिक समूह है, जो खाद्य और आतिथ्य उद्योग में सक्रिय है. इस समूह के तहत, ग्रेविस फूड सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2023-24 में 624 करोड़ का रेवेन्यू हासिल किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 20% अधिक रहा. इसके अलावा, ग्रेविस ग्रुप के स्वामित्व में मुंबई के मरीन ड्राइव पर स्थित इंटरकांटिनेंटल होटल भी आता है. इसके साथ ही, ग्रेविस ग्रुप ने 'द ब्रुकलिन क्रीमरी' और 'बास्किन-रॉबिन्स इंडिया' जैसे ब्रांड भी स्थापित किए हैं.
Saaniya Chandok Family Wealth: सानिया चंदोक के परिवार की दौलत
सानिया चंदोक के परिवार का बिजनेस ग्रेविस फूड सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2023-24 में 624 करोड़ रुपये की आय दर्ज की, जो बीते साल की तुलना में 20% ज्यादा रहा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी की ऑथोराइज्ड कैपिटल 2.23 करोड़ रुपये और पेड-अप कैपिटल 90,100 रुपये है.
सानिया की अपनी कंपनी Mr. Paws Pet Spa & Store LLP की ऑथोराइज्ड कैपिटल 10 लाख रुपये है, जो ग्रुप के बड़े ब्रांड्स की तुलना में छोटी कंपनी मानी जाती है. इसके अलावा, घई परिवार का होटल बिजनेस InterContinental Hotels Group (IHG) के तहत आता है, जो एक सार्वजनिक रूप से लिस्टेड मल्टीनेशनल कंपनी है और अगस्त 2025 तक इसका वैल्यूएशन 18.43 बिलियन डॉलर है.
अर्जुन तेंदुलकर का कैसा रहा क्रिकेट करियर
अर्जुन तेंदुलकर, 25 साल के हैं और गोवा टीम के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट में लेफ्ट-आर्म मीडियम पेस गेंदबाज हैं. उन्होंने अपने रणजी ट्रॉफी डेब्यू मैच में शतक भी बनाया था. अर्जुन ने अपना प्रोफेशनल करियर 2020-21 सीजन में मुंबई टीम से शुरू किया था और बाद में गोवा टीम में शामिल हुए. उन्होंने फर्स्ट-क्लास और लिस्ट ए क्रिकेट दोनों में खेला है.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अर्जुन मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. उन्होंने 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना पहला IPL विकेट लिया. IPL 2025 मेगा ऑक्शन में उन्हें 30 लाख रुपये में साइन किया गया, लेकिन इस सीजन में उन्होंने कोई मैच नहीं खेला.