/financial-express-hindi/media/media_files/2025/08/16/war-2-collection-day-2-2025-08-16-10-18-39.jpg)
War 2 Box Office Day 2 : वॉर 2 ने ओपनिंग डे पर 51 करोड़ से अधिक की कमाई की थी. (Image:)
War 2 Box Office Collection Day 2: आयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 ने ओपनिंग डे पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया था, लेकिन स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी ने फिल्म की किस्मत बदल दी. रिलीज के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने जबरदस्त उछाल दिखाया और कमाई में शानदार इजाफा दर्ज किया.
इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, वॉर 2 ने दूसरे दिन लगभग 56.50 करोड़ की कमाई की. यह आंकड़ा पहले दिन की 51.50 करोड़ कमाई से लगभग 10% ज्यादा है. हिंदी बेल्ट से फिल्म ने 29 करोड़, तेलुगु से 22.25 करोड़ और तमिल से 0.25 करोड़ की ओपनिंग हासिल की थी. दो दिन में फिल्म का कुल कलेक्शन 100 करोड़ के पार पहुंच चुका है.
कितनी रही ऑक्यूपेंसी
भाषा के आधार पर सिनेमाघरों में फिल्म की ऑक्यूपेंसी देखें तो 15 अगस्त को हिंदी वर्जन की औसत ऑक्यूपेंसी 51.52% रही. सुबह की धीमी शुरुआत 27.16% पर हुई, लेकिन दोपहर में यह बढ़कर 58.71% तक पहुंची और शाम के शो 63.86% की शानदार ऑक्यूपेंसी के साथ लगभग हाउसफुल जैसे माहौल में चले. रात के शो थोड़ा कमजोर रहे, फिर भी 56.36% की अच्छी ऑक्यूपेंसी बनी रही.
रीजन वाइज परफार्मेंस में चेन्नई 94.75% के साथ सबसे आगे रहा, जबकि हैदराबाद 80% और लखनऊ 73.75% पर मजबूत रहा. तेलुगु बाजारों में जूनियर एनटीआर के फैनबेस का असर दिखा और वहां औसत ऑक्यूपेंसी 68.99% रही, हालांकि कमाई पहले दिन से कुछ कम दर्ज की गई. तमिलनाडु में भी फिल्म ने 54.85% की ठोस उपस्थिति दर्ज की.
बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स
वॉर 2 वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है जिसमें कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और बॉबी देओल का कैमियो भी शामिल है. खास बात यह है कि दो दिनों में ही इसने 2019 की वॉर के 77.77 करोड़ और टाइगर 3 के 103.75 करोड़ दोनों के शुरुआती आंकड़े पीछे छोड़ दिए हैं. हालांकि यह अब भी जूनियर एनटीआर की पिछली फिल्म देवरा पार्ट वन से पीछे है, जिसने सिर्फ दो दिनों में 120.70 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी.
बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत की ‘कूली’ से टक्कर
325 करोड़ बजट में बनी वॉर 2 का सीधा टकराव रजनीकांत की कूली से हुआ है. पहले दिन कूली 65 करोड़ के साथ आगे रही थी, लेकिन दूसरे दिन गिरावट के चलते यह 53.50 करोड़ पर सिमट गई. वहीं वॉर 2 फिल्म 56.50 करोड़ के कलेक्शन के साथ लीड ले गई. हालांकि, दोनों फिल्मों को क्रिटिक्स और दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं. कहानी और एक्शन सेट-पीस को लेकर शिकायतें जाहिर की गई हैं.
ट्रेड पंडितों का कहना है कि वीकेंड वॉर 2 के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हो सकता है. अगर यह रफ्तार बनी रही तो फिल्म जल्द ही 200 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है. दूसरी तरफ, कूली के प्रदर्शन पर भी सभी की नजरें टिकी हैं. यह बॉक्स ऑफिस जंग अभी बाकी है और आने वाले दिनों में साफ होगा कि असली विजेता कौन होगा.