scorecardresearch

लावा से लेकर वनप्लस तक, 2023 में लॉन्च किए गए बेस्ट बजट स्मार्टफोन की लिस्ट

Best budget smartphones of 2023 : साल 2023 में कई बजट रेंज के कई स्मार्टफोन लॉन्च किए गए. इस सेगमेंट के बेस्ट लिस्ट में Lava Agni 2, Infinix GT 10 Pro जैसे तमाम फोन शामिल हैं.

Best budget smartphones of 2023 : साल 2023 में कई बजट रेंज के कई स्मार्टफोन लॉन्च किए गए. इस सेगमेंट के बेस्ट लिस्ट में Lava Agni 2, Infinix GT 10 Pro जैसे तमाम फोन शामिल हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
2023 Best Budget Phone

मौजूदा साल में लॉन्च किए गए टॉप बजट फोन की लिस्ट यहां चेक कर सकते हैं.

Best budget smartphones of 2023: टेक्नोलॉजी के दौर में ज्यादातर लोगों की जरूरतें बजट फोन से पूरी हो रही है. इस रेंज के स्मार्टफोन आमतौर पर लेटेस्ट फीचर की कतार में आखिरी में अंतिम होते हैं. बजट फोन बाजार में उपलब्ध तमाम महंगे फोन से नए फीचर्स विरासत में लेते हैं. एंट्री-लेवल फोन होने के बावजूद, बजट फोन आजमाए गए और टेस्ट किए गए हार्डवेयर से लैस होते हैं. यहीं कार है कि इन फोन का परफार्मेंस स्टेबल होता है. मौजूदा साल के दौरा स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों ने भारतीय बाजार में कई बजट फोन लॉन्च किए. जिनमें से कुछ टॉप फोन की एक लिस्ट यहां आपके लिए शेयर की गई है.

Lava Agni 2

2023 से बेस्ट बजट फोन की इस लिस्ट में Lava Agni 2 ने टॉप पर जगह पाई है. इस फोन की कीमत 20,000 रुपये के आसपास है. यह हाई-एंड स्मार्टफोन के साथ अनुकूल प्रतिस्पर्धा करता है जिनकी कीमत अग्नि 2 की कीमत से दोगुनी या तिगुनी है. इसके अलावा अग्नि 2 सबसे अलग है क्योंकि यह फ्री होम डिलीवरी की सुविधा के साथ आती है.

Advertisment

Also Read : 2024 में आने वाली हैं महिंद्रा की कई शानदार कारें, ईवी भी इस लिस्ट में शामिल

Infinix GT 10 Pro

2023 के बेस्ट बजट फोन की इस लिस्ट में Infinix GT 10 Pro ने दूसरे पायदान पर है. ये फोन बेहतर परफॉर्मेंस वाले मीडियाटेक चिपसेट (Mediatek chip) के साथ ज्यादातर गेम्स को बेहतरीन तरीके से हैंडल करता है. इसकी 1080p फ्लैट ओएलईडी स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और बैक साइड में खास तरह की लाइटिंग सुविधा के साथ इसे हेड-टर्नर बनाती है.

Moto G84

Moto G84 बजट सेगमेंट के कुछ स्मार्टफोन में से एक है जो पानी और धूल प्रतिरोध के लिए आईपी 54 रेटिंग प्रदान करता है. खूबसूरत पैनटोन विवा मैजेंटा (Pantone Viva Magenta) कलर विकल्प में उपलब्ध इस फोन में बेहतर परफार्मेंस के लिए Snapdragon 695 चिपसेट है, जो इस सेगमेंट के अन्य स्मार्टफोन की तुलना में एक समझौता है, जो रोजमर्रा के इस्तेमा के लिए स्मूथ परफार्मेंस देता है.

Also Read: 700 रुपये में मिल जाएगी महिंद्रा थार और XUV700! बच्चे की इस मासूमियत पर क्या बोले आनंद महिंद्रा?

Samsung Galaxy M34

जो लोग ब्रांडेड फोन को वरीयता देते हैं, उनके लिए सैगसंग गैलेक्सी एम 34 (Samsung Galaxy M34) एक बेहतर विकल् हो सकता है. इसके स्पेसिफिकेशन Lava Agni 2 या Infinix GT 10 Pro की तरह प्रभावशाली नहीं हो सकते हैं, लेकिन यह बैटरी लाइफ में दमदार है, जो भारी यूजर के लिए डेढ़ दिनों तक चलता है. इसमें फास्ट हाई-रिफ्रेश-रेट डिस्प्ले, ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है जो तीन साल के ओएस अपडेट का दावा करता है. इसमें 6,000 mAh की बैटरी लगी है.

OnePlus Nord CE 3 Lite

2023 की लिस्ट के बेस्ट बजट फोन वनप्लस के सबसे सस्ते फोन Nord CE 3 Lite के बिना अधूरे होंगे. यह एक स्पेक्स पावरहाउस नहीं हो सकता है, लेकिन रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए एक फास्ट और स्मूथ चलता है. 5G कनेक्टिविटी, लेटेस्ट डिजाइन, 120 हर्ट्ज डिस्प्ले, OxygenOS ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस यह बज टफोन पर बेहतर परफार्मेंस के लिए जाना जाता है. इसमें एडाप्टर के साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया करता है. बजट फोन की तलाश कर रहे खरीदारों के लिए नए साल के मौके पर यह एक बेहतर विकल्प हो सकता है.

Samsung Galaxy Smartphones